दोस्तों नौकरीपेशा वाले अधिकतर लोगों के पास सैलरी अकाउंट है। ऐसे लोगों की सैलरी सीधे उनके सैलरी अकाउंट में ही आती है। सैलरी अकाउंट जीरो बैलेंस होता है। इसके अलावा भी सैलरी अकाउंट में और भी कई तरह के फायदे मिलते हैं, जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होता है।
सैलरी अकाउंट में स्पेशल लोन ऑफर से लेकर फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन, अनलिमिटेड ऑनलाइन ट्रांजैक्शन आदि की सुविधा मिलती है। बहुत कम लोगों को इस बारे में पता होता है। इस लेख में हम आपको SBI salary account benefits in hindi के बारे पूरी जानकारी दी जाएगी.
एसबीआई सैलरी अकाउंट क्या है(what is SBI Salary account)
नौकरीपेशा लोगों का एक सैलरी खाता होता है जिसमें उनकी सैलरी आती है। इस सैलरी खाते के साथ बैंक कई सुविधाएं देता है। ये खाते जीरो बैलेंस वाले होते हैं यानी कि इनमें न्यूनतम बैलेंस रखने की बाध्यता नहीं होती है। इसके अलावा भी बैंक अपने ग्राहकों को खास सुविधाएं देती हैं।
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की बात करें तो यह अपने यहां सैलरी खाते खुलवाने पर नौकरीपेशा शख्स को 20 लाख रुपये तक का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर (मृत्यु) और 30 लाख रुपये तक का एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर (मृत्यु) मिलता है।
हालांकि फोर्सेज के मामले में यह कवर अधिक मिलता है। और जवानों को एसबीआई में सैलरी अकाउंट खुलवाने पर 30 लाख रुपये तक का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर (मृत्यु), 1 करोड़ रुपये तक का एयर एक्सीडेंट कवर (मृत्यु), 30 लाख रुपये तक पर्सनल एक्सीडेंट कवर (पूर्ण विकलांगता) और 10 लाख रुपये तक पर्सनल एक्सीडेंट कवर (आंशिक विकलांगता) का लाभ मिलता है।
एसबीआई सैलरी अकाउंट के फायदे(SBI salary account benefits in hindi)
- एक्सीडेंटल डेथ कवर – स्टेट बैंक में सैलरी अकाउंट रखने वाले ग्राहकों को 20 लाख रुपये तक के एक्सीडेंटल डेथ कवर की सुविधा मिलती है। इस सुविधा के तहत अगर किसी एक्सीडेंट में कोई ग्राहक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 20 लाख रुपये की रकम दी जाएगी।
- एयर एक्सीडेंटल डेथ कवर (Air accidental death cover) – एसबीआई वेबसाइट के मुताबिक, हवाई दुर्घटना में मृत्यु के मामले में एसबीआई सैलरी अकाउंट खाताधरक को एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) कवर के तहत 30 लाख रुपये का इंश्योरेंस मिलता है।
- लोन प्रोसिंग फीस में 50 फीसदी की छूट – इसके अलावा लोन प्रोसेसिंग फीस में खाताधारकों को 50 फीसदी तक की छूट मिलती है। खाताधारक कोई भी लोन जैसे पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन आदि के प्रोसेसिंग फीस पर छूट का फायदा ले सकता है।
- ओवरड्राफ्ट सुविधा – बैंक की ओर से ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा मिलती है। इस सुविधा में ग्राहकों को 2 महीने की सैलरी एडवांस में मिल जाती है।
- लॉकर चार्ज में मिलेगी छूट – इसके अलावा सैलरी खाता रखने वाले ग्राहकों को लॉकर चार्ज में भी छूट की सुविधा है।ग्राहकों को इसमें 25 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलता है।
आपको बता दें इसके अलावा ग्राहकों को एसएमएस अलर्ट, फ्री ऑनलाइन नेफ्ट NEFT/RTGS, किसी भी बैंक के एटीएम में फ्री अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन, मल्टी सिटी चेक जैसी भी कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। आप अगर बैंक के सैलरी अकाउंट होल्डर हैं तो आपको डिमैट और ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट की सुविधा मिलती है।
एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक एक लाख रुपये से ज्यादा की मासिक सैलरी वाले बैंक में प्लैटिनम सैलरी अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसी तरह 50 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक की मासिक सैलरी वाले डायमंड 25 हजार से 50 हजार की सैलरी वाले गोल्ड और 10 हजार से 25 हजार की सैलरी वाले सिल्वर सैलरी अकाउंट खुलवा सकते है।
एसबीआई सैलरी अकाउंट के प्रकार(Types of sbi salary account)
एसबीआई अपने ग्राहकों को आठ पैकेज उपलब्ध कराता है –
- कॉर्पोरेट वेतन पैकेज (सीएसपी)- इसके तहत अस्पतालों, होटलों, परिवहन निगमों इत्यादि जैसे सेवा संस्थानों सहित कॉर्पोरेट संस्थानों के कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं ऑफर की जाती हैं।
- केंद्र सरकार वेतन पैकेज(सीजीएसपी)- केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों तथा विभागों, आरबीआई तथा नाबार्ड के कर्मचारी केंद्र सरकार के वेतन पैकेज (सीजीएसपी) के अंतर्गत वेतन खाता खोल सकते हैं।
- राज्य सरकार वेतन पैकेज (एसजीएसपी)- राज्य सरकार व केंद्र शासित प्रदेशों के कर्मचारी और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित कॉर्पोरेशन/ बोर्ड आदि से स्थायी कर्मचारी जिसमें सहायता प्राप्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों आदि के शिक्षक/ प्रोफेसर भी शामिल हैं, राज्य सरकार वेतन पैकेज (एसजीएसपी) के अंतर्गत वेतन खाते खुलवा सकते हैं।
- रेलवे वेतन पैकेज (आरएसपी)- भारतीय रेलवे, कोलकाता मेट्रो, कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन, मुंबई मेट्रो, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड तथा बेंगबैंग मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के कर्मचारी रेलवे वेतन पैकेज (आरएसपी) के अंतर्गत वेतन खाता खुलवा सकते हैं।
- पुलिस वेतन पैकेज (पीएसपी)- केंद्रीय पुलिस संगठनों (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और रेलवे सुरक्षा बल के अलावा अन्य), नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस और सभी राज्यों के रिजर्व पुलिस, केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बल (केंद्र सरकार के नियंत्रण में), राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) -(राज्य पुलिस बल का हिस्सा) पुलिस पैकेज (पीएसपी) के तहत वेतन खातों का लाभ उठा सकते हैं।
- सेना वेतन पैकेज (डीएसपी)- सेना, नौसेना, वायुसेना,असम रायफल्स, राष्ट्रीय रायफल्स (आरआर) तथा जीआरईएफ (सीमा सड़क संगठन (बीआरओ)) के सैन्य कर्मचारी सेना रक्षा पैकेज (डीएसपी) के अंतर्गत वेतन खाते खुलवा सकते हैं।
- केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP)- केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के कार्मिक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज के तहत वेतन खातों का लाभ उठा सकते हैं।अवकाश प्राप्त कर्मी भी सी.ए.पी.एस.पी. – पेंशन खाता खुलवा / परिवर्तित करवा सकते हैं और उन्हें बीमा, एक्सप्रेस क्रेडिट एवं ओवरड्राफ्ट को छोड़कर बाकि समस्त लाभ प्राप्त होंगे।
- भारतीय तटरक्षक बल वेतन पैकेज (आईसीजीएसपी)- भारतीय तटरक्षक बल के सेवारत भारतीय तटरक्षक वेतन पैकेज (आईसीजीएसपी) के अंतर्गत वेतन खाते का लाभ उठा सकते हैं। अवकाश प्राप्त कार्मिक भी आई.सी.जी.एस.पी. – पेंशन खाता खुलवा / परिवर्त्तित करवा सकते हैं, उन्हें बीमा, एक्सप्रेस क्रेडिट एवं ओवरड्राफ्ट को छोड़कर बाकि समस्त लाभ प्राप्त होंगे।
एसबीआई में सैलरी अकाउंट क्यों खोलें(Why Open Salary Account in SBI)
- आसान प्रबंधन एसबीआई वेतन खाते कोर बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग सुविधाओं के साथ वेतन का प्रबंधन करने का एक सुविधाजनक तरीका प्रदान करते हैं।
- कोई शुल्क नहीं वेतन अपलोड करने के लिए कोई शुल्क नहीं कोई परेशानी नहीं एसबीआई वेतन खाते वेतन प्रशासन लागत को कम करते हैं और कागजी कार्रवाई की परेशानी को दूर करते हैं।
- तत्काल क्रेडिट कर्मचारियों को तत्काल वेतन क्रेडिट मिलता है जिससे किसी भी अनावश्यक देरी को कम किया जा सकता है।
- कर्मचारियों को एसबीआई वेतन खातों द्वारा दिए जाने वाले लाभ
- कहीं भी बैंकिंग 16,000 से अधिक कोर बैंकिंग शाखाओं और 53,000 से अधिक ए . के साथ
- आसान खाता प्रबंधन SBI वेतन खाताधारक इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से बिना किसी परेशानी के अपने खाते का प्रबंधन कर सकते हैं।
- जीरो बैलेंस आवश्यकताएं खाते के रखरखाव के लिए कोई शुल्क नहीं
- मुफ्त सेवाएं निःशुल्क डेबिट कार्ड, व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर और व्यक्तिगत बहु शहर चेक बुक
- निवेश विकल्प खाताधारक म्यूचुअल फंड में व्यवस्थित निवेश योजना और ट्रेडिंग के लिए डीमैट सुविधा का विकल्प चुन सकते हैं।
- आसान ऋण विकल्प एसबीआई वेतन खाताधारक होम लोन, एक्सप्रेस क्रेडिट लोन, ऑटो लोन, होम लोन आदि का लाभ उठा सकते हैं। चालू खाता एसबीआई अतिरिक्त कर्मचारी प्रतिपूर्ति चालू खाता विशेष रूप से प्रतिपूर्ति जमा करने के लिए प्रदान करता है।
- आसान ओवरड्राफ्ट सुविधाएं 2 महीने के वेतन तक आसान ओवरड्राफ्ट जो 6 महीने की अवधि के भीतर चुकाना होता है।
निष्कर्ष
दोस्तों आशा करते हैं अब तक आप हमारे लेख पर बने होंगे और उम्मीद करते हैं की एसबीआई सैलरीअकाउंटफिक्स्ड डिपॉजिट के बारे में आप सब कुछ जान चुके होंगे। दोस्तों हमारा हमेशा से ही प्रयास रहता है कि हम आप लोगों के लिए बेहतर से बेहतर जानकारियां लेकर आते रहें। अगर आपको लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों में जरूर साझा करें। और अगर आपके मन में किसी प्रकार की शिकायत या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।