6 स्टेप्स में मोबाइल नंबर से अकाउंट नंबर कैसे पता करें|Mobile No Se Account No Kaise Nikale

मोबाइल नंबर से अकाउंट नंबर कैसे पता करें,mobile no se account no kaise nikale: आज के वक़्त में बैंकिंग संबंधित कार्यों के लिए सबसे ज्यादा ज़रूरी मोबाइल नंबर है. हमें मोबाइल नंबर पर ही बैंक से होने वाली हर
ट्रांजेक्शन की जानकरी मिलती है यानी हमारे खाते से कब पैसे कटे और कब खाते में पैसे आये इसकी जानकारी नंबर पर ही प्राप्त होती है. इसके साथ ही किसी भी प्रकार के फ्रॉड की जानकारी भी हमें मोबाइल नंबर के जरिये ही प्राप्त हो सकती है.

Mobile No Se Account No Kaise Nikale

मोबाइल नंबर की मदद की हम न केवल ट्रांजेक्शन संबंधित जानकारी हासिल करते हैं बल्कि नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसे कार्य भी मोबाइल नंबर की मदद से कर सकते हैं. एक और कार्य है जो हम मोबाइल नंबर की मदद से कर सकते हैं वो है मोबाइल नंबर से अकाउंट नंबर जान और पता कर सकते हैं. यह तभी सम्भव है जब हमारा मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड हो.

हम नीचे सिलसिलेवार तरीके से आपको मोबाइल नंबर से अकाउंट नंबर जानने का तरीका बता रहे हैं. बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना काफी आसान है. आप हमारे तरीकों आसानी से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर सकते हैं.

मोबाइल नंबर से अकाउंट नंबर कैसे पता करें(Mobile No Se Account No Kaise Nikale)

हम आपको यहाँ स्टेप बाय स्टेप मोबाइल नंबर की मदद से अकाउंट नंबर जानना सिखायेंगे. आपको हम स्क्रीनशॉट की मदद से बतायेंगे.

#1-पेटीएम ऐप को डाउनलोड करें

यदि आप पहले से ही पेटीएम ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इस स्टेप को स्किप कर सकते हैं. आप नीचे के स्टेप पर जा सकते हैं. यदि आप पेटीएम ऐप का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर पर जाना होगा और Paytm सर्च करना होगा. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पेटीएम ऐप आ जाएगी और आपको उसे डाउनलोड करना है फिर इनस्टॉल कर लेना है.

#2-मोबाइल नंबर से लॉग इन करें या अकाउंट बनायें

फिर आपको उसी मोबाइल नंबर से लॉग इन करना है जिस नंबर को आपने अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड कराया है. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा. फिर आपको मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जायेगा.

#3-बैलेंस और हिस्ट्री के विकल्प पर क्लिक करें

जैसे ही आपका नंबर रजिस्टर्ड हो जाए और आपका अकाउंट बन जाये. आप ऐप के होम पेज पर पहुँच जायेंगे. अब आपको ऐप के होम पेज पर ही Balance & History का आप्शन दिखाई देगा. आपको इस पर क्लिक करना होगा.

Mobile No Se Account No Kaise Nikale online

#4-बैंक का चुनाव करें

बैलेंस और हिस्ट्री पर पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. जहां आपकी सभी बैंक की लिस्ट आपको दिखाई देगी. आपको जिस भी बैंक का अकाउंट नंबर जानना है. आपको उसके ऊपर क्लिक करना होगा.

paytm se Mobile No Se Account No Kaise Nikale

#5-डिफॉल्ट बैंक अकाउंट तो रिसीव मनी पर क्लिक करें

बैंक का चुनाव करने के बाद फिर से एक नया पेज आपके सामने खुल जाएगा. जिसमें आपको Default Bank A/C to receive money पर क्लिक करना होगा.

Mobile No Se Account niklane ka tarika

#6-फिर से जिस बैंक का अकाउंट नंबर जानना है उसे चुने

ऊपर का स्टेप फॉलो करने के बाद आपको फिर से नया पेज खुल जायेगा. जिसमें आपको आपके नंबर से जुड़े कई अकाउंट दिखाई देंगे. आपको जो भी अकाउंट का नंबर जानना है उस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके अकाउंट नंबर आपको दिखाई देगा.

Mobile No Se Account No

मोबाइल नंबर से अकाउंट नंबर कैसे पता करें से जुड़े सवाल

क्या मैं मोबाइल नंबर से अपना अकाउंट नंबर चेक कर सकता हूं?

जी हाँ आप पेटीएम ऐप की मदद से अकाउंट नंबर चेक कर सकते हैं आपको इसकी पूरी प्रोसेस लेख में बताई है.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने मोबाइल नंबर से अकाउंट नंबर कैसे पता करें,mobile no se account no kaise nikale की जानकारी को विस्तार से देने की कोशिश की है. आपको हमारा लेख कैसा आप हमें कमेंट कर के ज़रूर बताएं.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment