मोबाइल से बैंक की केवाईसी कैसे करें, Mobile Se Bank KYC Kaise Kare: आज के डिजिटल समय में मोबाइल की मदद से लगभग सभी कार्य करना संभव हो गया है. हम सभी बैंक से संबधित कार्य भी मोबाइल की मदद से कर सकते हैं जिसमें मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट निकालना, मोबाइल से बैंक केवाईसी करना भी शामिल है.
इस लेख में हम आपको स्टेप बाय स्टेप मोबाइल से बैंक की KYC करना सिखा रहे हैं. आपको हमारे बताये गये तरीके स्टेप बाय स्टेप अपनाना होगा. हमारे बाताएं तरीके से आप 10 मिनट से भी कम वक़्त में मोबाइल से बैंक की KYC कर पाएंगे.
घर बैठे-बैठे बैंक की KYC करने के लिए आपके पास स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट कनेक्शन का होना ज़रूरी है. आप समान्य फोन और बिना इंटरनेट के बैंक KYC नहीं कर सकते हैं. हम आपको नीचे एक बैंक का उदाहरण देकर समझा रहे हैं आपका खाता जिस भी बैंक में है इसी के अनुसार स्टेप्स लें.
मोबाइल से बैंक की केवाईसी कैसे करें(Mobile Se Bank KYC Kaise Kare)
मोबाइल से बैंक की KYC करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें.
#1-गूगल पर अपने बैंक का नाम सर्च करें
आपका खाता जिस भी बैंक में है आपको उसका नाम अपने मोबाइल फ़ोन के क्रोम ब्राउज़र में जाकर सर्च करना है. आपको बैंक के नाम के आगे ऑनलाइन लिखना भी ज़रूरी है. हम यहाँ गूगल पर SBI Online टाइप कर के सर्च कर रहे हैं.
#2-बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें
इसके बाद आपको अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है. हम नीचे आपको लगभग सभी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट दे देंगे आपको उससे सिर्फ कॉपी करना है.
#3-पर्सनल बैंकिंग पर क्लिक करें
ऊपर के स्टेप्स उठाने के बाद आपके सामने के नया पेज खुल जायेगा. इस पेज पर आपको पर्सनल बैंकिंग पर क्लिक करना है.इसके बाद आपको कंटिन्यू टू लॉग इन पर क्लिक करना है.
#4-यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें
नया पेज खुलते ही आपके सामने वेबसाइट पर लॉग करने का विकल्प आयेगा आपको यूज़र आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा. सारी जानकारी भरने के बाद आपको लॉग इन करना है. क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर OTP आयेगा. आपको उसे वेरीफाई करना है. फिर टर्म और कंडीशन को एक्सेप्ट करना है.
#5- माय अकाउंट और प्रोफाइल पर क्लिक करना है
इसके बाद आपको माय अकाउंट और प्रोफाइल का विकल्प दिखाई देगा. आपको उस पर क्लिक करना है. उसके बाद आपको पेज को स्क्रोल करना है. फिर आपको सबसे नीचे kYC का विकल्प दिखाई देगा.
#6-KYC अपडेट पर क्लिक करें
ऊपर के स्टेप्स को लेने के बाद आपको KYC अपडेट पर क्लिक करना होगा. यहां क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा. जहाँ आप मेल आईडी, आधार कार्ड जैसी KYC को अपडेट कर सकते हैं.
मोबाइल से बैंक की केवाईसी करने से जुड़े सवाल
क्या मोबाइल से केवाईसी हो सकता है?
जी हां आप आसानी से मोबाइल से KYC कर सकते हैं.
क्या मैं बिना बैंक जाए केवाईसी कर सकता हूं?
जी हां आप बिना बैंक जाए KYC कर सकते हैं.
बैंक खाते में केवाईसी नहीं करने पर क्या होता है?
आपके खाते को अस्थायी रूप से निलंबित किया जा सकता है.
केवाईसी नहीं होने पर क्या हम पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं?
KYC नहीं होने पर पैसे ट्रान्सफर करने में दिक्कत आ सकती है.
केवाईसी में कितना पैसा लगता है?
बैंक KYC में किसी प्रकार का पैसा चुकाने की ज़रूत नहीं होती है.
निष्कर्ष
इस लेख में हमने मोबाइल से बैंक की केवाईसी कैसे करें, Mobile Se Bank KYC Kaise Kare की जानकारी को अच्छे तरीके से देने की कोशिश की है. यदि आपको पूरा लेख पढने के बाद भी किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमसे कमेंट कर के सवाल पूछ सकते हैं.
यदि लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करें.