मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये SBI(5स्टेप्स में)|SBI ATM PIN Kaise Banaye Mobile Se

मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये SBI, sBI aTM pin kaise banaye mobile se: समय के साथ-साथ बैंक भी अपनी सर्विसेस को एडवांस करते जा रहे हैं. एक समय था जब हमें बैंक से संबंधित किसी भी कार्य के लिए बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन आज वही काम हम घर बैठे-बैठे मोबाइल फोन और इंटरनेट की मदद से आसानी से कर सकते हैं.

एसबीआई भी अपने खाताधारकों खास ख्याल रखता है और समय-समय पर खाताधारकों के लिए नई-नई सुविधाएं लेकर आता रहता है. एसबीआई बैंक अपने खाता धारकों को घर बैठे बैठे मोबाइल फोन से पिन जेनरेट करने या पिन बनाने की सुविधा प्रदान करता है. एसबीआई खाता धारक घर बैठे0-बैठे एसबीआई बैंक की स्टेटमेंट निकाल सकते हैं

कोई भी एसबीआई खाता धारक जिसने अभी- अभी नया एटीएम कार्ड प्राप्त किया है या उसके पास पहले से एटीएम कार्ड है वह मोबाइल फोन की मदद से SBI का एटीएम पिन बना सकता है.

Mobile Se SBI ATM Pin Kaise Banaye

मोबाइल फोन से एसबीआई का ATM पिन जेनरेट करना काफी आसान है. आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके छुट्टियों में मोबाइल से एसबीआई का एटीएम पिन बना और जनरेट कर सकते हैं.

अनुक्रम दिखाएं

मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये SBI(SBI ATM Pin Kaise Banaye Mobile Se)

अब हम मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये SBI का जवाब देने जा रहे हैं. कोई भी खाताधारक जिसका एसबीआई में बैंक अकाउंट है. वह आप मोबाइल फोन की मदद से एसबीआई का एटीएम पिन बना सकता है. एसबीआई का एटीएम पिन बनाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

#1-क्रोम ब्राउज़र खोले

मोबाइल से SBI का ATM पिन बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है. ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में आपको SBI Online टाइप करना होगा और फिर सर्च करना होगा. आपके मोबाइल में SBI की ऑफिसियल वेबसाइट दिखाई देगी. फिर आपको उस पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको पर्सनल बैंकिंग पर लॉग इन करने का विकल्प दिखाई देगा. आपको क्लिक करना है और लॉग इन कर लेना है.

sBI aTM pin kaise banaye mobile se 1

#2-log In पर क्लिक करें

Log In पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा. फिर आपको Continue To LogIn पर क्लिक करना है. इसके बाद एक बार फिर से नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा भरना है. फिर आपको लॉग इन पर क्लिक करना है.

sBI aTM pin kaise banaye mobile se 2

#3-OTP भरें

ऊपर के स्टेप्स उठाने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा. आपको उस One Time Password को भरना है. इसके बाद आपको समिट के विकल्प पर क्लिक करना है.

sBI aTM pin kaise banaye mobile se 3

#4-तीन लाइन पर क्लिक करें

तीसरा स्टेप उठाने के बाद आपको सामने एक नया पेज खुल जायेगा. आप अपने खाते के होम पेज में पहुंच जायेंगे. होम पर आपको सबसे ऊपर तीन लाइन्स दिखाई देंगी. तीन लाइन्स पर क्लिक करने के बाद आपको सामने नए पेज पर कई विकल्प दिखाई देंगे. आपको E-Services पर क्लिक करना होगा. फिर नए पेज खुल जायेगा जिसमें आपको ATM Card Servies पर क्लिक करना होगा.

sBI aTM pin kaise banaye mobile se 4
sBI aTM pin kaise banaye mobile se 5
sBI aTM pin kaise banaye mobile se 6

#5-New ATM Card Activation पर क्लिक करें

यदि आपको नया ATM कार्ड प्राप्त हुआ है. तो इस प्रकिया से होकर गुजरना होगा. आपको पहले अपने New ATM Card को एक्टिव करना होगा. आपको New Atm Card Activation पर क्लिक करना होगा. फिर आपके सामने नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको अपने नए aTM card का नंबर और अन्य जानकारी को भरना होगा. फिर आपको एक्टिव पर क्लिक करना होगा. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा और आपको वेरीफाई करना है.फिर कुछ सेकंड बाद ही आपका ATM कार्ड एक्टिव हो जायेगा.

sBI aTM pin kaise banaye mobile se 6

आपको फिर से एटीएम सर्विसेज के विकल्प पर क्लिक करना होगा और ATM Pin Generation पर क्लिक करें.

नोट: यदि आपका ATM कार्ड पहले से ही एक्टिव है तो आप सीधे नीचे वाले स्टेप को अप्लाई करें.

#5-ATM Pin Generation पर क्लिक करें

ऊपर के स्टेप्स को अप्लाई करने के बाद आपको ATM Pin Generation पर क्लिक करना है. इसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको दो विकल्प दिखाई देंगे. पहला आप्शन होगा जिसमें आपको OTP के जरिये ATM Pin जेनरेट करने का विकल्प होगा और दूसरा आप्शन पासवर्ड के जरिये. आप अपने अनुसार ATM pin जेनरेट करने का तरीका चुन सकते हैं.

sBI aTM pin kaise banaye mobile se

#6-पिन इंटर करें

इसके बाद आपको जो भी पिन बनाना है उसके पहले के दो डिजिट इंटर करने होंगे और आपको बाकि के दो पिन नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजे जायेगे. इन चारों को मिलकार आपका चार नंबर का पिन बन जायेगा.

SBI ATM pin kaise banaye mobile se
SBI ATM Pin Kaise Banaye Mobile Se

मोबाइल से एसबीआई का एटीएम पिन जेनेरेट करने का अन्य तरीका

इसमें भी हम आपको mobile se sBI aTM pin kaise banaye की जनकारी देंगे. नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो कर के आसानी से SBI का पिन बना सकते हैं.

#1-मोबाइल के मैसेज इनबॉक्स में जाएं

मोबाइल से एसबीआई का एटीएम पिन बनाने के लिए आपको पहले मोबाइल के मैसेज के इनबॉक्स में जाना होगा. यहां पर जरूरी नहीं है कि आपके पास स्मार्टफोन ही हो, आप साधारण फोन की मदद से भी मोबाइल के मैसेज इनबॉक्स में जा सकते हैं और मोबाइल से एसबीआई एटीएम पिन बनाने की प्रक्रिया को कर सकते हैं.

1Mobile Se SBI ATM Pin Kaise Banaye 1

#2-मैसेज में टाइप करें

अब हमें एसबीआई को एक मैसेज करना है. इसके लिए हमें इनबॉक्स में टाइप करना होगा PIN फिर स्पेस देना है और फिर एटीएम कार्ड के अंतिम चार नंबर लिखने हैं. फिर से स्पेस देना है और बैंक अकाउंट के अंतिम चार नंबर लिखने हैं. मैसेज टाइप करने के बाद मैसेज को 567676 पर भेज देना है. इसी उदाहरण के तौर पर समझते हैं. मेरे एटीएम के अंतिम चार नंबर हैं 5678 और मेरा बैंक अकाउंट नंबर के अंतिम चार नंबर है 1234 तो मैं मैसेज टाइप करूंगा. PIN 5687 1234 और इसे 567676 भेज दूंगा.

Mobile Se SBI ATM Pin Kaise Banaye

ऐसे मैसेज टाइप करना है.

Mobile Se SBI ATM Pin Kaise Banaye

डेबिट कार्ड के अंतिम चार अंक.

Mobile Se SBI ATM Pin Kaise Banaye

इस नंबर पर मैसेज भेजना है.

#3-एसबीआई से तुरंत प्राप्त होगा मैसेज

मैसेज भेजने की कुछ ही क्षणों के भीतर आपके इनबॉक्स में एक मैसेज आ जाएगा जिसमें आपका टेंपरेरी पेन दिया गया होगा. यह पिन अगले 24 घंटों तक के लिए वैलिड होगा. 24 घंटों के भीतर ही आपको नजदीकी एटीएम मशीन में जाकर इस पिन की मदद से परमानेंट पिन तैयार कर लेना है.

Mobile Se SBI ATM Pin Kaise Banaye

#4-नजदीकी एसबीआई एटीएम जाए

नजदीकी एसबीआई के एटीएम पहुंचते ही आपको अपना डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड को मशीन में इंसर्ट करना होगा. इसके बाद स्क्रीन में आपको भाषा चुनने का ऑप्शन दिखाई देगा. आप अपनी मनपसंद की भाषा का चुनाव कर सकते हैं.

Mobile Se SBI ATM Pin Kaise Banaye

#5-बैंकिंग में क्लिक करें

भाषा चुनने के बाद आपको एटीएम स्क्रीन पर कई ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें आपको बैंकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Mobile Se SBI ATM Pin Kaise Banaye

#6-नंबर का चुनाव करें

बैंकिंग पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको 10 से 99 के बीच के नंबरों को डालना होगा या एंटर करना होगा. अब कोई भी नंबर एंटर कर सकते हैं. यह नंबर सिर्फ 2 अंकों में होने चाहिए. यह प्रक्रिया इसलिए कराई जाती है ताकि एटीएम मशीन या बैंक को किसी रोबोट या अन्य के द्वारा ऑपरेट नहीं किया जा रहा है. उसके बाद आपको जिसके ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

Mobile Se SBI ATM Pin Kaise Banaye

#6-पिन चेंज करें

इसके नया पेज ओपन हो जाएगा और आप स्क्रीन पर कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें आपको पिन चेंज करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही आपको फिर से एक नया पेज दिखाई देगा, जिस पर आपको पुराने पिन को डालने का विकल्प दिखाई देगा. अब यहां पर आपको अपने मोबाइल में प्राप्त पिन को डालना है.

Mobile Se SBI ATM Pin Kaise Banaye

#7-नया पिन बनाएं

उम्मीद करता हूं यहां तक आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी समझ में आ रही होगी. अब पुराने पिन को एंटर करने के बाद आपको नया पिन बनाने के लिए कहा जाएगा. अब यहां आप अपना मनपसंद का 4 अक्षरों का पेन बना सकते हैं.

Mobile Se SBI ATM Pin Kaise Banaye 2
Mobile Se SBI Atm Pin Kaise Banaye

मोबाइल से एसबीआई का एटीएम पिन बनाने से जुड़े सवाल


मैं मोबाइल से अपना एसबीआई एटीएम पिन कैसे जनरेट कर सकता हूं?

मोबाइल से एसबीआई का एटीएम पिन जेनरेट करने के लिए आपको 567676 पर मैसेज करना होगा. और आपको इसकी पूरी प्रक्रिया लेख में बताई गई है.

क्या हम मोबाइल से एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं?

जी हां आप मोबाइल से एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं.

निष्कर्ष

इसलिए में हमने मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये SBI, Mobile Se SBI Atm Pin Kaise Banaye और मोबाइल से एसबीआई एटीएम का पिन कैसे जनरेट करें जैसे सवालों के जवाब को विस्तार से देने की कोशिश की है. यदि लेख पढ़ने के बावजूद आपको कुछ समझने में दिक्कत हो रही है तो आप कमेंट करें.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

2 thoughts on “मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये SBI(5स्टेप्स में)|SBI ATM PIN Kaise Banaye Mobile Se”

Leave a Comment