एसबीआई ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड के 6 लाभ|SBI Global Debit Card Benefits In Hindi

एसबीआई ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड के लाभ,SBI Global Debit Card Benefits In Hindi:जब भी हम किसी बैंक में खाता खुलवाते हैं तो हमें बैंक की तरफ से डेबिट कार्ड की पेशकश की जाती है. इसी प्रकार SBI बैंक भी अपने खाताधारकों को अलग-अलग प्रकार के डेबिट कार्ड उपलब्ध कराता है. अलग-अलग डेबिट कार्ड पर विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ खाताधारकों को दी जाती हैं.

हाल ही SBI की तरफ से लॉन्च किये गये SBI Global International Debit Card पर कई प्रकार के लाभ ग्राहकों को दिए जा रहे हैं. इस लेख में हम आपको SBI Global International Debit Card Benefits In Hindi की सम्पूर्ण जानकारी देंगे.

SBI Global Debit Card Benefits In Hindi

यदि आप भी SBI बैंक में खाता खुलवाने की सोच रहे हैं या आपके पास पहले से sBI global debit + prepaid rupay card benefits in hindi तो आप भी इससे जुड़ें लाभों को अवश्य जानें ताकि ज़रूरत पड़ने पर लाभ उठा सकें.

लोग गूगल पर एसबीआई ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड के लाभ,SBI Global Debit Card Benefits In Hindi और SBI global debit card ke fayde जैसे कीवर्ड सर्च करते हैं. लेकिन इन सभी का जवाब एक जैसा ही होगा.

SBI बैंक में सैलरी खाता खुलवाने पर भी कैसे सारे लाभ मिलते हैं यदि आप उन लाभों के बारे में जानना चाहते हैं ओत हमारे लेख SBI salary account benefits in hindi

अनुक्रम दिखाएं

ग्लोबल डेबिट+प्रीपेड रुपे मीनिंग इन हिंदी(Global Debit + Prepaid Rupay Meaning In Hindi)

global debit card meaning in hindi है कि इस कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको अपने अकाउंट में रूपये डालने होंगे. यानि इस कार्ड से आप लेनदेन तभी कर पाएंगे जब आपके बैंक खाते में रूपये होंगे. ऐसा नहीं होगा की आप पहले ट्रांजैक्शन कर ले और फिर खर्च किये हुए पैसे को चुकाएं जैसा अक्सर क्रेडिट कार्ड में होता है. बैंक प्रीपेड के जरिये यही बताना चाहता है कि आपका इसका इस्तेमाल क्रेडिट कार्ड की तरह नहीं कर सकते. क्रेडिट कार्ड में पहले रूपये खर्च करते हैं और फिर उन्हें भरते हैं.

ग्लोबल एटीएम कार्ड क्या है(Global SBI Card Kya Hota Hai)

यह एसबीआई की तरफ से दिया जाने वाला कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड है जिसमें कार्ड धारकों हर खरीद पर रिवॉर्ड पॉइंट्स दिए जाता हैं. Global ATM Card प्रीपेड कार्ड है. इस कार्ड से ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए आपके सेविंग अकाउंट में पैसे की मौजूदी ज़रूरी है. इसमें पहले खर्च करो और फिर चुकाओं का नियम नहीं लागू होता है.

SBI Global International Debit Card एक खास प्रकार की चिप EMV लगी रहती है. यह चिप कार्ड धारकों को अतिरिक्त और मजबूत सुरक्षा प्रदान करती है.इस कार्ड की मदद से कार्ड धारक कांटेक्टलेस शॉपिंग कर सकते हैं साथ ही उन्हें सुरक्षा की बेहतरीन सुविधा भी मिलती है. कई लोग एसबीआई ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड को global card के नाम से भी पुकारते हैं.

एसबीआई ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड के लाभ(SBI Global Debit Card Benefits In Hindi)

लेख में नीचे एक-एक कर के SBI Global International Debit Card Benefits In Hindi की जानकारी दी गयी है. एसबीआई ग्लोबल कार्ड का क्या फायदा है इसकी जानकारी नीचे एक-एक कर के दे रहे हैं.

#1-देश और दुनिया के आउटलेट पर शॉपिंग की सुविधा

इस कार्ड की मदद से आप भारत के 52 लाख से मर्चेंट आउटलेट और दुनियाभर के 3 करोड़ से ज्यादा आउटलेट पर शॉपिंग की सुविधा मिलती है.

#2-भारत सहित दुनियाभर के ATM से पैसे निकालने की सुविधा

भारत और दुनियाभर SBI सहित अन्य किसी भी ATM से पैसे निकाल सकते हैं.

#3-बिना बिन डाले पैसे निकालने की सुविधा

एक दिन में पांच हज़ार रूपये की ट्रांजैक्शन कांटेक्टलेस तरीके से की जाती है यानि आप 5000 रूपये का लेनदेन बिना पिन डाले कर सकते हैं.

#4-ऑनलाइन और ऑफलाइन की सुविधा

इस कार्ड की मदद से आप ऑनलाइन ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते हैं.

#5-सिर्फ कार्ड टच कर के पेमेंट करने की सुविधा

इस कार्ड पर इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट की सुविधा मिलती है यानि कार्ड धारक को पेमेंट करने के लिए कार्ड को कार्ड स्वाइप या ट्रांसक्शन मशीन के अंदर डालने की जरूरत नहीं है. कार्ड को सिर्फ मशीन के ऊपर रखने पर ही पेमेंट हो जाएगी. इसके लिए कार्ड धारक को NFC इनेबल करना होगा.

#6-हर ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट

इस कार्ड पर हर 200 रूपये की शॉपिंग पर 2 SBI Reward Points मिलते हैं.पहली 3 ट्रांजैक्शन पर 200 बोनस पॉइंट दिए जाते हैं.इस कार्ड कार्ड बर्थडे बोनस भी दिया जाता है. इन बोनस पॉइंट और रिवॉर्ड पॉइंट को आप रेडीम कर सकते हैं.

एसबीआई ग्लोबल डेबिट कार्ड शुल्क

इस डेबिट कार्ड को बनवाने पर किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना होता है लेकिन इस पर वार्षिक शुल्क वसूला जाता है. इसका वार्षिक शुल्क 125 रुपये+जीएसटी है इसमें मेंटेनेंस चार्ज भी शामिल है. कार्ड खोने और रिप्लेस की स्थिति में आपसे 300 प्लस जीएसटी वसूला जायेगा.

एसबीआई ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड पर बीमा

एसबीआई ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड के प्लेटिनियम वर्जन में कार्ड धारक को 5 लाख का नॉन एयर एक्सीडेंटल बीमा मिलता है. यह बीमा कवर वीजा और मास्टर कार्ड नेटवर्क पर ही मिलता है रूपये कार्ड नेटवर्क पर 2 लाख का बीमा कवर मिलता है.

इस कार्ड पर कार्ड धारक को 10 लाख का एयर एक्सीडेंटल बीमा मिलता है. यह राशि तभी ग्राहक नॉमिनी को दी जाएगी जब 90 दिनों के भीतर कार्ड की मदद से किसी न किसी प्रकार की लेनदेन की गयी होगी.

एसबीआई ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड की पैसे निकालने की लिमिट

इस कार्ड की मदद से ATM से सबसे कम 100 रुपये और अधिकतम ATM से 40 हज़ार रूपये निकाल सकते हैं. विदेशों में इस कार्ड से 40 हज़ार रुपए वहां की करेंसी के अनुसार निकाल सकते हैं. इस कार्ड से 75 हज़ार रूपये की ऑनलाइन ट्रांजैक्शन देश के भीतर की जा सकती है और विदेशों में 50 हजार रूपये की ट्रांजैक्शन विदेशी करेंसी के अनुसार की जा सकती है.

SBI Global International Debit Card के लिए योग्यता

एसबीआई कार्ड बनवाने के लिए आप में कुछ योग्यताओं का होना बहुत ही आवश्यक है, जो इस प्रकार है :-

  • आपको भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • इस कार्ड को बनाने के लिए आपकी आयु 21 साल से 65 साल के बीच होनी चाहिए.
  • इसके अलावा सबसे जरूरी बात हर महीने कमाई का कम से कम एक साधन आपके पास होना चाहिए.

SBI Global Debit Card के लिए आवश्यक दस्तावेज

SBI global debit card के लिए कुछ आपके पास कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स होनी चाहिए, तभी आप इस कार्ड के फायदे उठा सकते हैं :-

  • पहचान पत्र के तौर आपके डाइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड या पासपोर्ट में से किसी एक होना ज़रूरी.
  • एड्रेस का प्रमाण के लिए Driver’s License, Aadhar Card, passport इनमें से कोई एक.
  • Proof of income के लिए कोई एक आपको Latest Salary Slip, Last 3 Months Bank Statement जमा करना होगा.

SBI Global ATM Card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

  • SBI global debit card का ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको कुछ steps को फॉलो करने पड़ते हैं। अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा बताए गए निम्नलिखित स्टेट्स को फॉलो करें :-
  • STEP 1 : सबसे पहले आप एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट
  • https://www.sbicard.com/ पर जाएं।
  • STEP 2 : वहां जाकर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड को सर्च करें।
  • STEP 3 : फिर आप वहां अपनी ईमेल आईडी डालें, जिसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP के जरिए वहां अपने को रजिस्टर कर सकते हैं।
  • STEP 4 : रजिस्टर्ड होने के बाद अपनी बेसिक जानकारी उसमें भरनी होगी। इसमें आपको अपने काम की भी जानकारी डालनी पड़ती है।
  • STEP 5 : इसके साथ ही आप Yearly और monthly कितना इनकम करते हैं यह भी बताना होगा।
  • STEP 6 : इतनी सभी इंफॉर्मेशन देने के बाद आपकी एप्लीकेशन रिव्यु के लिए चली जाएगी। जब SBI आपके एप्लीकेशन को अप्रूवल करती है, तो आपके पास SBI की तरफ से कॉल किया जाएगा। अगर वेरीफिकेशन के बाद सारी चीजें सही हुई, तो आपका एप्लीकेशन approved कर दिया जाएगा। इस प्रकार अप्लाई करने से 15 दिनों के अंदर आपका कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा.

एसबीआई गोल्ड डेबिट कार्ड के लाभ(SBI Gold Debit Card Benefits In Hindi)

  • भारत के 52 लाख से ज्यादा मर्चेंट स्टोर और दुनिया भर में 3 करोड़ से ज्यादा स्टोर से शॉपिंग करने की सुविधा.
  • ऑनलाइन टिकट बुकिंग, बिल किसी भी प्रकार के बिल्स का भुगतान करने के लिए, यात्रा के लिए और ऑनलाइन खरीदारी करने की सुविधा कार्ड पर मिलती है.
  • भारत सहित दुनियाभर के ATM से पैसे निकालने की सुविधा मिलती है.
  • कार्ड की मदद से प्रति 200 रूपये कार्ड से खर्च करने पर दो रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त होता है.
  • जन्मदिन के दिन शॉपिंग करने पर रिवॉर्ड पॉइंट डबल हो जाते हैं.

SBI Global Debit Card Benefits In Hindi

ग्लोबल एटीएम कार्ड से जुड़े सवाल

क्या एसबीआई ग्लोबल डेबिट कार्ड दुनिया भर में स्वीकार किया जाता है?

जी हाँ जैसा की नाम से ही ज़ाहिर हो रहा है ग्लोबल, तो यह कार्ड दुनिया भर में कहीं भी स्वीकार किया जा सकता है.दुनियाभर के 3 करोड़ से ज्यादा आउटलेट पर शॉपिंग और ATM से पैसे निकाल सकते हैं.

निष्कर्ष

इस लेख में SBI Global Debit Card Benefits In Hindi,एसबीआई ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड के लाभ की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है. यह लेख आपको कैसा लगा इस बारे में ज़रूर बताएं. यदि आपको यह लेख समझ नहीं आया तो आप विडियो की मदद से भी इससे समझ सकते हैं.

Leave a Comment