Skip to content

Kreditkar.Com

  • होम
  • उत्तराखंड की खबरें
  • बैंकिंग
    • ऐप्स
  • क्रेडिट कार्ड
  • बीमा
  • म्यूच्यूअल फण्ड
  • शेयर बाज़ार
  • लोन

सैलरी अकाउंट के 5 बड़े नुकसान| Salary Account Ke Nuksan

November 28, 2023 by kamal Joshi

सैलरी अकाउंट के नुकसान, salary account ke nuksan: हम सभी ने सैलरी अकाउंट के बारे में ज़रूर सुना है. हम सभी जानते हैं सैलरी अकाउंट पर हमें ओवर ड्राफ्ट, अनलिमिटेड फ्री ATM ट्रांजैक्शन जैसी सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन कम ही लोग को सैलरी अकाउंट के नुकसान की जानकारी होती है.

इस लेख में हम आपको सैलरी अकाउंट के 5 ऐसे नुकसानों की जानकारी देंगे जिनके बारे में गूगल पर थोड़ी भी जानकारी उपलब्ध नहीं है. हम आपको नीचे एक-एक कर इनके बारे में बतायेंगे. हमें लाभ-हानि दोनों के बारे में पता होना ज़रूरी जिसे हम यह तय कर पाएं कि हमें सैलरी अकाउंट खुलवाना चाहिए या सेविंग अकाउंट.

 Salary Account Ke Nuksan

कौन सा खाता खुलवाना है और कौन सा नहीं तय करने के लिए आपको लेख को पूरा पढ़ना पड़ेगा. एसबीआई सैलरी अकाउंट के कई लाभ हैं जिसे हमने विस्तार से दूसरे लेख में बताया है.

अनुक्रम दिखाएं
1 सैलरी अकाउंट क्या होता है(Salary Account Kya Hota Hai)
2 सैलरी अकाउंट के नुकसान(Salary Account Ke Nuksan)
2.1 #1-कम सुरक्षा
2.2 #2-निश्चित उम्र में ही खोल सकते हैं खाता
2.3 #3-बैंक चुनने की चॉइस का न होना
2.4 #4-कम उपयोगी हो जाते हैं
2.5 #5-सैलरी अकाउंट बन जाते हैं सेविंग
3 सैलरी अकाउंट के फायदे और नुकसान
4 निष्कर्ष
4.1 Related

सैलरी अकाउंट क्या होता है(Salary Account Kya Hota Hai)

सैलरी अकाउंट एक प्रकार सेविंग अकाउंट ही होता है जिसमें कर्मचारियों को प्रति महीने उनकी तनख्वाह प्राप्त होती है. इस प्रकार के खाते अक्सर कंपनियां बैंक के साथ मिलकर खुलवाती हैं. इस अकाउंट में अन्य सेविंग अकाउंट की तरह ही पासबुक, डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाएं मिलती है.

सैलरी अकाउंट के नुकसान(Salary Account Ke Nuksan)

सैलरी अकाउंट के कई फायदे भी हैं तो कई नुकसान भी. नुकसान की जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं.

#1-कम सुरक्षा

सैलरी अकाउंट को सेविंग अकाउंट की तुलना में कम सुरक्षित समझा जाता हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ये खाते सीधे तौर पर कंपनी के पेरोल सिस्टम से जुड़े होते है. कंपनी आपके खाते से पैसे निकाल तो नहीं सकती है आपकी मर्जी के बिना, लेकिन आपके खाते से जुड़ी कई जानकारी ज़रूर हासिल कर सकती है.

#2-निश्चित उम्र में ही खोल सकते हैं खाता

जैसा की हम सभी जानते हैं कि सेविंग अकाउंट खोलने की कोई उम्र निर्धारित नहीं है. देश का हर व्यक्ति चाहे छोटा बच्चा हो, हाउस वाइफ हो या बुजुर्ग, सेविंग अकाउंट खोल सकता है लेकिन सैलरी अकाउंट खोलने के आपको 18 साल का होना ज़रूरी होता है और किसी कम्पनी का कर्मचारी होना भी अवश्यक है.

#3-बैंक चुनने की चॉइस का न होना

सैलरी अकाउंट अक्सर कंपनी के द्वारा खोले जाते हैं. कम्पनी का किसी एक बैंक के साथ टाईअप होता है. ऐसे में कर्मचारी के पास बैंक का चुनाव करने का विकल्प नहीं होता है. चाहे आपको वो आपको बैंक पसंद हो या उसकी खराब सर्विस से जूझना पड़े. आपको कम्पनी के साथ टाईअप वाले बैंक में ही खाता खुलवाना पड़ता है.

#4-कम उपयोगी हो जाते हैं

अक्सर ऐसा देखा गया जैसे ही कोई कमर्चारी कंपनी बदलता है तो ये खाते उपयोग में कम रह जाते हैं.

#5-सैलरी अकाउंट बन जाते हैं सेविंग

सैलरी अकाउंट के साथ एक बड़ी समस्या यह भी है कि जब लगातार 3 महीने तक आपके सैलरी अकाउंट में सैलरी नहीं आती है तो आपका सैलरी अकाउंट खुद ब खुद सेविंग अकाउंट में तब्दील हो जाता है. इसके साथ आपके सेविंग खाते में मिनियम बैलेंस की तलवार भी लटकना शुरू हो जाती है.

सैलरी अकाउंट के फायदे और नुकसान

सैलरी अकाउंट के फायदे और नुकसान दोनों हैं. आपको सिलसिलेवार जवाब दे रहे हैं.

लाभ नुकसान
जीरो बैलेंस का लाभ सेविंग अकाउंट में कुछ न कुछ मिनियम बैलेंस रखना पड़ता है. यदि उससे नीचे आपका बैलेंस जाता है तो बैंक चार्जेज वसूलता है
ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है इसमें किसी भी प्रकार की ओवरड्राफ्ट सुविधा नहीं मिलती है.
पर्सनल एक्‍सीडेंट में 20 लाख या उससे ज्यादा का इंश्‍योरेंस मिलता है  इसमें अधिकतम 5 लाख तक का बीमा दिया जाता है
मंथली अनलिमिटेड ATM ट्रांसेक्शन यानि आप किनते भी ATM से पैसे निकालें आपसे ATM से पैसे निकालने का कोई चार्ज नहीं वसूला जायेगा. आपसे 2-3 ATM ट्रांसेक्शन के बाद एटीएम से पैसे निकालने का शुल्क वसूला जायेगा.
आपको सोने के गहने और अन्य चीज़े लॉकर में रखने पर चार्ज पर छूट दी जाती है. इसमें ऐसी कोई सुविधा नहीं मिलती है.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने सैलरी अकाउंट के नुकसान, salary account ke nuksan और सैलरी अकाउंट के फायदे और नुकसान को विस्तार से बताने की कोशिश की है. यदि लेख पढ़ने के बाद भी आपके कुछ सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर के बता सकते हैं. यदि लेख पसंद आया हो तो लेख को अपने दोस्तों और परिवारों के साथ शेयर करें.

Related

एक नहीं 5 तरीकों से निकालें एसबीआई की स्टेटमेंट|SBI Bank Statement Kaise Nikale
एसबीआई क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले(2तरीके)|SBI Credit Card Se Loan Kaise Le

नवीनतम लेख

  • CM के निर्देश, हेलीकॉप्टर संचालन को लेकर बनेगी सख्त SOP
  • उत्तराखंड : यहां खाई में गिरी कार, दो की मौत, आ रहे थे बेटी को छोड़कर
  • उत्तराखंड: प्रकृति प्रेमियों के लिए खुले विश्व धरोहर फूलों की घाटी के द्वार
  • उत्तराखंड: पंचायत चुनाव को लेकर नई Update

केटेगरी

हमारें बारें में

हमारी वेबसाइट पर फाइनेंस से जुड़े हर मुद्दे को गहराई के साथ कवर किया जाता है. हमारी वेबसाइट पर लिखें गये लेख सत्यता की हर कसौटी पर खड़ी उतरती हैं.

जरूरी पेज

  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Terms & Conditions
  • उत्तराखंड की ख़बरें

पोपुलर लेख

  • (5 स्टेप्स)योनो से क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें| Yono SBI Se Credit Card Apply
  • जानिए पोस्ट ऑफिस की घांसू स्कीम के बारे में, जिसमें करना होगा एक बार निवेश और हर महीने मिलेगी मोटी धनराशि
  • 1 जुलाई से लागू होगा डेबिट-क्रेडिट का नियम, ऑनलाइन कंपनियां नहीं कर पायेगी आपके कार्ड की डेटल सेव | Card tokenization in hindi
  • 5 सिंपल स्टेप्स में बिना पासबुक के अकाउंट नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका|Bina Passbook Ke Account Number Kaise Pata Kare

©2025 Kreditkar.com