एसबीआई क्रेडिट कार्ड शुल्क(7 चार्जेज) |SBI Credit Card Charges In Hindi

एसबीआई क्रेडिट कार्ड शुल्क, sBI credit card charges in hindi: क्रेडिट कार्ड बैंकों की तरफ से अपने ग्राहकों को जारी किया जाने वाला एक पेमेंट कार्ड है, जिससे आप तब भी भुगतान कर सकते हैं जब आप अकाउंट में पैसे न हों. आज के वक़्त में देश के 8 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास क्रेडिट कार्ड है. इसमें बड़ी संख्या में SBI क्रेडिट कार्ड धारक हैं.

इस लेख में हम आपको SBI क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले चार्जेज की जानकारी देंगे. यदि आपको इन चार्जेज की जानकारी नहीं होगी तो आपकी जेब लगातार ढीली होती जाएगी. हम आपको नीचे एक-एक कर के SBI क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले चार्जेज की जानकारी देंगे.

SBI Credit Card Charges In Hindi

हम उन चार्जेज के बारे में बतायेंगे जो SBI के सभी क्रेडिट कार्ड पर लागू होते हैं. ये चार्जेज अलग-अलग क्रेडिट कार्ड पर कम और ज्यादा वसूले जा सकते हैं. यदि SBIआप क्रेडिट कार्ड होल्डर हैं या SBI क्रेडिट कार्ड बनवाने जा रहे हैं तो आपको इन कार्ड्स के बारे में जानकारी होना ज़रूरी है.

अनुक्रम दिखाएं

एसबीआई क्रेडिट कार्ड शुल्क(SBI Credit Card Charges In Hindi)

वैसे तो SBI क्रेडिट कार्ड पर कई प्रकार के चार्जेज वसूले जाते हैं लेकिन इस लेख में हम केवल 7 मुख्य चार्जेज की जानकारी दे रहे हैं. ये शुल्क निम्नलिखित हैं.

#1-एनुअल चार्जेज(SBI Credit Card Annual Charges Fee In Hindi)

यह शुल्क लगभग हर क्रेडिट कार्ड कंपनी द्वारा वसूला जाता है. लगभग SBI के क्रेडिट कार्ड पर यह शुल्क लगाया जाता है. यह शुल्क कार्ड होल्डर्स को एक बार चुकाना होता है. यह शुल्क क्रेडिट कार्ड की सुविधाओं का इस्तेमाल करने के ऐवज में वसूला जाता है. SBI में सबसे कम एनुअल शुल्क जीरो रूपये है. यह अधिकतम 9,999 रूपये तक जाता है. 9,999 रूपये AURUM क्रेडिट कार्ड पर वसूला जाता है.

#2-नवीनीकरण शुल्क(Renewal Charges)

यह वार्षिक शुल्क ऐसा शुल्क है जो हर कार्ड धारकों को सालाना चुकाना होता है. SBI अपने कई क्रेडिट कार्ड पर यह शुल्क एक शर्त पर माफ़ भी करता है.यह शर्त होती है कि कार्डधारक को साल में तय सीमा तक का पैसा क्रेडिट कार्ड से खर्च करना ही करना है. यदि कार्ड होल्डर यह पैसा खर्च करने में असमर्थ होता है तो उसे रिन्यूअल शुल्क चुकाना ही पड़ता है. SBI में भी यह शुल्क zero से 9,999 तक होता है. जो अलग-अलग क्रेडिट कार्ड पर निर्भर करता है.

#3-कैश इन एडवांस शुल्क( Cash Advance Fees)

यह सुविधा भी SBI के हर क्रेडिट कार्ड पर मिलती है. यह शुल्क तब वसूला जाता है जब आप ATM से क्रेडिट कार्ड का पैसा निकालते हैं. आपने ATM से कितना पैसा निकाला उसका 2.5% या 500 रूपये हो सकता है. निकाले गये पैसे में जो ज्यादा होगा वो वसूला जायेगा.

#4-बकाया राशि नगद चुकाने पर लगने वाले शुल्क

आपने एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से किसी भी प्रकार की शॉपिंग या ट्रांजैक्शन की है आप खर्च की गई राशि को चुनिन्दा बैंक की शाखाओं में जाकर जमा कर सकते हैं. आप अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर और अन्य जानकरी को भर के बैंक में बकाया राशि को जमा कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को नगद चुकाने पर आपको SBI में 250 रूपये सर्विस चार्जेज के तौर पर चुकाने होंगे.

#5-लेट पेमेंट चार्ज़ेस

जैसा की नाम से ही समझ आ रहा है कि यह चार्ज क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को Due Date के बाद चुकाने पर लगता है. लेट पेमेंट चार्जेज इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने कितनी बकाया राशि Due Date पर चुकानी थी. यदि आपने Due Date पर नहीं चुकाया तो लेट पेमेंट चार्जेज लगने शुरू हो जायेंगे.यदि आपके क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि 400 रूपये है तो इस पर अलग लेट पेमेंट फी लगेगी और इससे ज्यादा पर अलग.

बकाया राशि लेट पेमेंट फीस
₹ 0 से 500 तक शून्य
₹ 400 से ₹ 1000₹ 400
₹ 1000 से ₹ 10,000₹ 750
₹ 10,000 से ₹ 25,000₹ 950
रु. 25,000 और उससे अधिक₹ 1100
यदि आपकी बकाया राशि 50,000 से ज्यादा है तो आपको 1300 रूपये लेट पेमेंट फी के तौर वसूले जायेंगे.

नीचे हमने अलग-अलग क्रेडिट कार्ड चार्जेज दिए हैं जिन्हें आप देख सकते हैं.

#6-बैलेंस ट्रान्सफर शुल्क

SBI अपने कार्ड धारकों को दूसरे बैंक के क्रेडिट कार्ड में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. इस सुविधा के एवज में बैंक बैलेंस ट्रांसफर शुल्क वसूलता है. यह शुल्क 60 दिनों के टेन्योर में शून्य होता है लेकिन इससे ज्यादा दिनों के लिए आपको ट्रान्सफर किये बैलेंस पर प्रति माग 3.5% की दर से ब्याज वसूला जायेगा.

SBI FBB क्रेडिट कार्ड के शुल्क और चार्ज(SBI FBB Credit card charges in hindi)

वार्षिक शुल्क499 रुपयेजीएसटी
नवीकरण (renewal) शुल्क499 रुपयेजीएसटी
ऐड ऑन शुल्कशून्य
विदेशी मुद्रा लेनदेन शुल्क    3.50%  
ऐड ऑन शुल्कशून्य
बैलेंस ट्रांसफर ब्याज दर60 दिनों की अवधि के लिए 0%और 6 महीने के लिए 1.7% ब्याज 
एटीएम से नकदी शुल्क  लेन-देन राशि का 2.5% या न्यूनतम ₹500  
SBI FBB Credit card charges in hindi

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के प्रकार और शुल्क(SBI Credit Card Types And Annual Charges In Hindi)

इस वक़्त SBI के बाज़ार में 67 से ज्यादा क्रेडिट कार्ड मौजूद हैं. ये कार्ड अलग-अलग श्रेणी में उतारे गये हैं जैसे की रिवॉर्ड पॉइंट, फ्यूल कार्ड्स आदि. हम यहां सभी कार्ड्स के शुल्क की जानकारी नहीं दे सकते हैं लेकिन प्रमुख और बेहतरीन कार्ड के शुल्क जानकारी दे रहे हैं.

  #1-SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के शुल्क और चार्ज(SBI Simply save credit card charges in hindi)

वार्षिक शुल्क499 रुपयेजीएसटी
नवीकरण (renewal) शुल्क499 रुपयेजीएसटी
ऐड ऑन शुल्कशून्य
बैलेंस ट्रांसफर ब्याज दर60 दिनों की अवधि के लिए 0%6 महीने के लिए 1.7% ब्याज 
SBI Simply save credit card charges in hindi
विदेशी मुद्रा लेनदेन शुल्क    3.50%  
एटीएम से नकदी शुल्क  लेन-देन राशि का 2.5% या न्यूनतम ₹500  
SBI Simply save credit card charges in hindi

#2-एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड के शुल्क और चार्ज((SBI Simply Click credit card charges in hindi)

वार्षिक शुल्क499 रुपयेजीएसटी
नवीकरण (renewal) शुल्क499 रुपयेजीएसटी
ऐड ऑन शुल्कशून्य
एटीएम से नकदी शुल्क  लेन-देन राशि का 2.5% या न्यूनतम ₹500 
विदेशी मुद्रा लेनदेन शुल्क    3.50%  
बैलेंस ट्रांसफर ब्याज दरबैलेंस ट्रांसफर ब्याज दर60 दिनों की अवधि के लिए 0%6 महीने के लिए 1.7% ब्याज
SBI Simply Click credit card charges in hindi

#3-एसबीआई इलीट क्रेडिट कार्ड के शुल्क और चार्ज(SBI Elite Credit card charges in hindi)

वार्षिक शुल्क4999 रुपयेजीएसटी
नवीकरण (renewal) शुल्क4999 रुपयेजीएसटी
ऐड ऑन शुल्कशून्य
विदेशी मुद्रा लेनदेन शुल्क    199 रुपये 
एटीएम से नकदी शुल्क  लेन-देन राशि का 2.5% या न्यूनतम ₹500  
बैलेंस ट्रांसफर ब्याज दर60 दिनों की अवधि के लिए 0%और 6 महीने के लिए 1.7% ब्याज 
SBI Elite Credit card charges in hindi

#4-एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के शुल्क और चार्ज(SBI Prime Credit card charges in hindi)

वार्षिक शुल्क2999 रुपयेजीएसटी
नवीकरण (renewal) शुल्क2999 रुपयेजीएसटी
विदेशी मुद्रा लेनदेन शुल्क    3.50%  
ऐड ऑन शुल्कशून्य
बैलेंस ट्रांसफर ब्याज दर60 दिनों की अवधि के लिए 0% और 6 महीने के लिए 1.7% ब्याज 
SBI Prime Credit card charges in hindi

#5-एसबीआई IRCTC क्रेडिट कार्ड के शुल्क और चार्ज(SBI IRCTC Credit Card Charges in hindi)

वार्षिक शुल्क500 रुपयेजीएसटी 
नवीकरण (renewal) शुल्क300 रुपयेजीएसटी 
ऐड ऑन शुल्कशून्य  
विदेशी मुद्रा लेनदेन शुल्क    3.50%   
 एटीएम से नकदी शुल्क  लेन-देन राशि का 2.5% या न्यूनतम ₹500  
 बैलेंस ट्रांसफर ब्याज दर60 दिनों की अवधि के लिए 0%6 महीने के लिए 1.7% ब्याज 
SBI IRCTC Credit Card Charges in hindi

#6-एसबीआई BPCL क्रेडिट कार्ड के शुल्क और चार्ज(SBI BPCL Credit card charges in hindi)

वार्षिक शुल्क499 रुपयेजीएसटी
नवीकरण (renewal) शुल्क499 रुपयेजीएसटी
ऐड ऑन शुल्कशून्य
विदेशी मुद्रा लेनदेन शुल्क    3.50%  
एटीएम से नकदी शुल्क  लेन-देन राशि का 2.5% या न्यूनतम ₹500  
बैलेंस ट्रांसफर ब्याज दर60 दिनों की अवधि के लिए 0%और 6 महीने के लिए 1.7% ब्याज 
SBI BPCL Credit card charges in hindi

 #7-एसबीआई सिगनेचर (Signature) क्रेडिट कार्ड के शुल्क और चार्ज(SBI Signature credit card charges in hindi)

वार्षिक शुल्क4999 रुपयेजीएसटी
नवीकरण (renewal) शुल्क4999 रुपयेजीएसटी
ऐड ऑन शुल्कशून्य
एटीएम से नकदी शुल्क  लेन-देन राशि का 2.5% या न्यूनतम ₹500  
बैलेंस ट्रांसफर ब्याज दर60 दिनों की अवधि के लिए 0%और 6 महीने के लिए 1.7% ब्याज 
SBI Signature credit card charges in hindi

एस.बी.आई. क्रेडिट कार्ड limit कैसे बढ़ाएं 

#8-एसबीआई यात्रा (Yatra) क्रेडिट कार्ड के शुल्क और चार्ज(SBI Yatra credit card charges in hindi)

वार्षिक शुल्क499 रुपयेजीएसटी
नवीकरण (renewal) शुल्क499 रुपयेजीएसटी
ऐड ऑन शुल्कशून्य
विदेशी मुद्रा लेनदेन शुल्क   एटीएम से नकदी शुल्क  लेन-देन राशि का 2.5% या न्यूनतम ₹500 3.50%  
बैलेंस ट्रांसफर ब्याज दर60 दिनों की अवधि के लिए 0%6 महीने के लिए 1.7% ब्याज 
SBI Yatra credit card charges in hindi

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे ट्रान्सफर करें

#9-एसबीआई ओला मनी (Ola Money) क्रेडिट कार्ड के शुल्क और चार्ज(SBI Ola Money credit card charges)

जॉइनिंग शुल्कशून्य
नवीकरण (renewal) शुल्क499 रुपयेजीएसटी
ऐड ऑन शुल्कशून्य
विदेशी मुद्रा लेनदेन शुल्क    3.50%  
एटीएम से नकदी शुल्क  लेन-देन राशि का 2.5% या न्यूनतम ₹500  
बैलेंस ट्रांसफर ब्याज दर60 दिनों की अवधि के लिए 0%6 महीने के लिए 1.7% ब्याज 
SBI Ola Money credit card charges

एसबीआई क्रेडिट कार्ड वार्षिक शुल्क मुफ्त(SBI Credit Card Annual Charges Free I n Hindi)

एसबीआई अपने हर कार्ड पर वार्षिक शुल्क वसूलता है, लेकिन वह ग्रहकों को क्रेडिट कार्ड को मुफ्त इस्तेमाल करने की सुविधा भी देता है. इसके लिए बैंक ग्राहकों के सामने एक शर्त भी रखता है. बैंक ग्राहकों एक टारगेट देता है. यदि किसी ग्राहक से उससे ज्यादा की खरीदारी अपने SBI क्रेडिट कार्ड की मदद से करता है तो उसका वार्षिक शुल्क माफ़ कर दिया जाता है. इसकी को SBI Credit Card Annual Charges Free In Hindi कहा जाता है.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के शुल्क से जुड़े सवाल

SBI Credit Card Ka Annual Charge Kitna Hai

एसबीआई क्रेडिट का एनुअल चार्ज जीरो से 9,999 रूपये तक होता है. यह अलग-अलग कार्ड पर निर्भर करता है.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड का चार्ज कितना लगता है(SBI Credit Card Ka Charge Kitna Lagta Hai)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर सबसे कम 0 और सबसे अधिक 9,999 रूपये का चार्ज लगता है. यह वार्षिक शुल्क है बाकि लेट फी और अन्य चार्जेज अलग हैं.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले एसबीआई क्रेडिट कार्ड शुल्क, sBI credit card charges in hindi को विस्तार से बताने की कोशिश की है. यदि आपको हमारा लेख पसंद आया हो तो आप लेख को दोस्तों के साथ शेयर करें. यदि आपके दिमाग में लेख से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment