SBI क्रेडिट कार्ड शुल्क और चार्ज|sbi credit card charges in hindi
दोस्तों, क्रेडिट कार्ड बैंकों की तरफ से अपने ग्राहकों को जारी किया जाने वाला एक पेमेंट कार्ड है, जिससे आप तब भी भुगतान कर सकते हैं जब आप अकाउंट में पैसे न हों। अगर सही तरीके से उपयोग किया जाए तो क्रेडिट कार्ड इमरजेंसी के दौरान आपके लिए एक फायदेमंद साथी हो सकता है।
इसके अलावा क्रेडिट कार्ड पर आपको रिवार्ड पॉइंट, स्पेशल बोनस पॉइंस के साथ और भी बहुत कुछ मिलता है। अगर आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं तो एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के शुल्क और चार्जेज(sbi credit card charges in hindi) के बारे में जरूर जानें।
एसबीआई ओला मनी (Ola Money) क्रेडिट कार्ड के शुल्क और चार्ज(SBI Ola Money credit card charges)
जॉइनिंग शुल्क
शून्य
नवीकरण (renewal) शुल्क
499 रुपये
जीएसटी
ऐड ऑन शुल्क
शून्य
विदेशी मुद्रा लेनदेन शुल्क
3.50%
एटीएम से नकदी शुल्क
लेन-देन राशि का 2.5% या न्यूनतम ₹500
बैलेंस ट्रांसफर ब्याज दर
60 दिनों की अवधि के लिए 0%6 महीने के लिए 1.7% ब्याज
SBI Ola Money credit card charges
Related
kamal Joshi
यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.