वन कार्ड से पैसे कैसे निकाले(7Step)| One Card Se Paise Kaise Nikale

वन कार्ड से पैसे कैसे निकाले,One Card Se Paise Kaise Nikale: वन कार्ड इस वक्त देश के सबसे प्रचलित कार्डों में से एक बन गया है. सोशल मीडिया पर हर कोई इनफ्लुएंसर इसका प्रमोशन करता हुआ दिखाई देता है. वैसे तो यह भी अन्य क्रेडिट कार्ड की तरह ही है लेकिन कंपनी इसे मेटल कार्ड के तौर पर प्रमोट कर रही है.

इस लेख में हम वन कार्ड से पैसे कैसे निकाले की जानकारी को सिलसिले वार तरीके से बताने जा रहे हैं. हम एक-एक स्टेप आपको बताएंगे. आप हमारे बताएंगे स्टेप्स को फॉलो करके 5 मिनट से भी कम वक्त में वन कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं.

One Card Se Paise Kaise Nikale

कम पेपर वर्क में और आसानी से बन जाने के कारण देश के अधिकतर लोग वन कार्ड को बना रहे हैं. इस ऐप की मदद से भी ऑपरेट किया जा सकता है. वैसे अधिकतर क्रेडिट कार्ड में यह ऑप्शन होता है लेकिन इसका अधिकतर प्रचार सोशल मीडिया पर किया जा रहा है इसके चलते उसके अधिकतर कस्टमर यूथ है.

वैसे क्रेडिट कार्ड से पैसे भी कमाए जा सकते हैं. क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाए यहां बहुत लोग गूगल पर सर्च करते हैं. लेकिन उन्हें इसका सही जवाब नहीं मिलता है. साथ ही लोग क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कैसे करें भी सर्च करते हैं. इसके लिए आप हमारे लेख पढ़ सकते हैं.

वन कार्ड क्या है

वन कार्ड एक प्रकार का क्रेडिट कार्ड ही है जिसमें आपको खर्च करने की एक लिमिट दी जाती है. कंपनी इस मेटल कार्ड के तौर पर प्रमोट कर रही है. यह एक को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है जिसे SBM, South Indian Bank, Federal Bank, BOB Financial और CSB Bank के साथ मिलकर ग्राहकों को दिया जा रहा है. इस कार्ड से खरीदारी करने पर कस्टमर को रीवार्ड प्वाइंट्स अन्य की तुलना में ज्यादा दिए जाते हैं.

वन कार्ड से पैसे कैसे निकाले(One Card Se Paise Kaise Nikale)

वन कार्ड से पैसे निकालना काफी आसान काम है आप सिंपल से कुछ स्टेप्स को अपना कर ही वन कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं. हम एक-एक करके आपको स्टेप्स बता रहे हैं आपको उन्हें फॉलो करना है.

#1-मोबिक्विक एप को डाउनलोड करें

सबसे पहले आपको अपने फोन के प्ले स्टोर में जाना होगा. प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में आपको मोबिक्विक ऐप(mobikwik App) सर्च करना होगा. आपको मोबिक्विक एप मिल जाएगी. आपको उसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेना है.

#2-मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें

यदि आप पहली बार मोबिक्विक एप को डाउनलोड कर रहे हैं और आपकी ऐप में आईडी नहीं बनी हुई है तो आपको तो आपको अपना मोबाइल नंबर अप में रजिस्टर करना होगा. नंबर रजिस्टर करने के बाद आपके नंबर को वेरीफाई करने के लिए ओटीपी भेजा जाएगा. ओटीपी वेरीफाई करें और आईडी बन जाएगी.

#3-ऑल सर्विसेज पर क्लिक करें

आईडी बन जाने के बाद आप अप के होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको सबसे नीचे जो सर्विसेज का ऑप्शन दिखाई देगा. उसे पर क्लिक करने के बाद आपको एक नया पेज दिखाई देगा या खुल जाएगा. जहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे.

#4-क्रेडिट कार्ड जॉन पर क्लिक करें

इस पेज को आपको थोड़ा स्क्रोल करना होगा. स्क्रॉल करते ही आपको क्रेडिट कार्ड जॉन दिखाई देगा जिसमें आपको card to Bank Transfer विकल्प दिखाई देगा.

#5-Card To Bank Transfer के विकल्प पर क्लिक करें

इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपको एक नया पेज पर ले जाया जाएगा. जहां आपको सबसे नीचे ट्रांसफर नाउ उसके ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. जहां आपको अकाउंट नंबर और यूपीआई आईडी दिखाई देगी. अब आपको जिस भी अकाउंट और यूपीआई आईडी में पैसे ट्रांसफर करने हैं. उसे टाइप करना है.

#6-कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करें

ऊपर के सभी स्टेप्स लेने के बाद आपको कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसे ही कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे फिर से एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आपको कितने पैसे ट्रांसफर करने हैं वह अमाउंट टाइप करना है. फिर पे पर क्लिक कर देना है.

#7-क्रेडिट कार्ड ऐड करें

यहां पर आपको वन क्रेडिट कार्ड का नंबर टाइप करना है. आपको एक्सपायरी डेट करनी है और सीवीवी नंबर ऐड करना है. यह सब करने के बाद आपको पे पर क्लिक कर देना है. उसके बाद 15 सेकंड आपके खाते पर पैसे आ जाएंगे.

वन कार्ड से पैसे निकालने के चार्जेज(One Card Se Paise Kaise Nikale Charges)

यदि आप हमारी बताएगी विधि से पैसे निकालते हैं या किसी अन्य विधि से भी पैसे निकालते हैं तो आपको 1.1% प्लेटफॉर्म चार्ज चुकाना पड़ता है. यदि आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के अन्य तरीकों की जानकारी जानना चाहते हैं या आप विदाउट एनी चार्ज दिए क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालना चाहते हैं तो आप हमारे लेख क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले को पढ़ सकते हैं.

One Card से पैसे निकालने से जुड़े सवाल



क्या हम वनकार्ड से पैसे निकाल सकते हैं?

जी हां, बहुत सारी थर्ड पार्टी अप है जो वन कार्ड से पैसे निकालने की सुविधा देती है. इसमें से एक की जानकारी हमने अपने इस लेख में दी है.



क्या वन कार्ड सेफ है?

जी हां वन कार्ड सेफ है. यह अन्य क्रेडिट कार्ड की बात ही काम करता है.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने वन कार्ड से पैसे कैसे निकाले,One Card Se Paise Kaise Nikale की जानकारी को विस्तार से देने की कोशिश की है. हमने एक-एक स्टेप और स्क्रीनशॉट की मदद से पैसे निकालना सिखाया है. इसके बावजूद भी यदि आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तो आप हमें कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते हैं. यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो आप लेख को अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment