एसबीआई क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करें(3तरीके)| SBI Credit Card Ka Balance Kaise Check Kare

SBI Credit Card Ka Balance Kaise Check Kare: एसबीआई के डेढ़ करोड़ से ज्यादा क्रेडिट कार्ड धारक होने के साथ ही एसबीआई देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रेडिट कार्ड प्रोवाइडर भी है. कई खूबियों के कारण एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लाभ कई हैं जो उसे बाकि से अलग बनाता है.

ऐसे कई एसबीआई क्रेडिट कार्डधारक हैं जिन्हें क्रेडिट कार्ड के बैलेंस चेक करने में दिक्कत का सामना भी करना पड़ता है. यदि आप भी उन कार्ड धारकों में से हैं तो यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

आज के वक्त में क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक करना बहुत ही आसान है. आप घर बैठे बैठे भी एसबीआई क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक कर सकते हैं. बैलेंस चेक करने के लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है ना ही किसी प्रकार के अतिरिक्त तामझाम की जरूरत है. आप अपने मोबाइल फोन से आसानी से चुटकियों में एसबीआई क्रेडिट कार्ड का बैलेंस जान सकते हैं.

इस लेख में हम आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बैलेंस चेक करने के तीन स्मार्ट और आसान तरीकों की जानकारी देंगे साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि आप ATM के माध्यम से अपना क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक कर सकते हैं कि नहीं.

SBI Credit Card Ka Balance Kaise Check Kare
SBI Credit Card Ka Balance Kaise Check Kare

आप इन तरीकों के माध्यम से एसबीआई के किसी भी क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक कर सकते हैं.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करें(SBI Credit Card Ka Balance Kaise Check Kare)

लेख में एक-एक करके क्रेडिट बैलेंस चेक करें SBI? के तरीके को विस्तार से बताया जाएगा. आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों की जानकारी दी जाएगी. यदि आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारक हैं तो आपको SBI ka Sabse achha क्रेडिट कार्ड की जानकारी होना भी ज़रूरी है.

#1-एसएमएस के जरिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक करें

एसबीआई क्रेडिट कार्ड का बैलेंस जानने का सबसे आसान तरीका है. इस तरीके से बैलेंस जानने के लिए आपको स्मार्टफोन की भी जरूरत नहीं है. आप नॉर्मल मोबाइल फोन के माध्यम से भी फेवरेट कार्ड का बैलेंस जान सकते हैं.

एसएमएस के जरिए बैलेंस जानने के लिए आपको अपने मोबाइल के इनबॉक्स में टाइप करना होगा BAL XXXX और मैसेज को आपको इस नंबर 5676791 पर भेजना होगा. XXXX यहां पर आपके क्रेडिट कार्ड के अंतिम चार नंबर है.

मैसेज भेजने के कुछ मिनटों के अंदर ही आपको मैसेज के माध्यम से आती ग्रेड कार्ड बैलेंस की जानकारी हासिल हो जाएगी. इस सुविधा का लाभ आप तब ले पाएंगे जब आपका मोबाइल नंबर एसबीआई क्रेडिट कार्ड में रजिस्टर्ड होगा. मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड ना होने पर आप इसका लाभ नहीं रह सकते हैं.

#2-मिस कॉल के जरिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक करें

यह एसबीआई क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक करने का दूसरा सबसे आसान तरीका है. इस तरीके से भी बैलेंस चेक करने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं होती और ना ही आपको किसी प्रकार के स्मार्टफोन की जरूरत होती है.

आप अपने नॉर्मल फोन से मिस कॉल के जरिए भी क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक कर सकते हैं. बैलेंस चेक करने के लिए आपको 8422845512 पर मिस कॉल करना होगा. इसके कुछ मिनटों बाद ही आपको मैसेज इनबॉक्स में क्रेडिट बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए भी आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी है. आपको बैलेंस चेक करने के साथ ही क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमायें की जानकारी होना ज़रूरी है.

#3-ऐप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक करें

यह एसबीआई क्रेडिट कार्ड का बैलेंस चेक करने का ऑनलाइन तरीका है. उसके लिए पहले आपको एसबीआई कार्ड की ऐप को डाउनलोड करना होगा. एसबीआई क्रेडिट कार्ड एप एसबीआई योनो एप से अलग है.

एप डाउनलोड करने के बाद आपको अपने लॉगइन आईडी से लॉगिन करना होगा.

लॉग इन करते ही आपके सामने डैशबोर्ड दिखाई देगा जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है. AVAILABLE Credit ही आपका क्रेडिट कार्ड बैलेंस है.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करें

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुड़े सवाल

मैं एटीएम के माध्यम से अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?

जी हां आप किसी भी नजदीकी SBI aTM में जाकर अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बैलेंस को चेक कर सकते हैं. जब आप अपने क्रेडिट कार्ड को एटीएम मशीन में इंसर्ट करेंगे. तब आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे जिसमें आपको क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना होगा और उसके बाद अपने क्रेडिट कार्ड के पिन को उस में डालना होगा. फिर आपको स्क्रीन पर आपके क्रेडिट कार्ड का बैलेंस दिखाई देगा.

मैं अपना एसबीआई क्रेडिट बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?

आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कई तरीकों से चेक कर सकते हैं. आप s.m.s. और मिस कॉल के जरिए भी क्रेडिट का बैलेंस चेक कर सकते हैं. चाहे तो आप ऐप के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं. इसके लिय लेख को पढ़ें.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने SBI Credit Card Ka Balance Kaise Check Kare के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. यदि आपको बैलेंस चेक करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं. यदि आपको लेख अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करें.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment