एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के 9 फायदें|SBI Prime Credit Card Benefits In Hindi

SBI Prime Credit Card Benefits In Hindi: एसबीआई ग्राहकों की ज़रूरतों के अनुसार कई क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है. यदि कोई व्यक्ति ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा करता है तो उसके लिए एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड है और यदि किसी डेली का रन ज्यादा है तो उसके लिए एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड है. इस क्रेडिट कार्ड पर उन्हें फ्यूल भरवाने पर भारी डिस्काउंट दिया है.

इसी प्रकार Prime Credit Card एक लाइफस्टाइल क्रेडिट कार्ड है. इस क्रेडिट कार्ड के लिए कार्डधारकों को ज्यादा वार्षिक शुल्क तो चुकाना ही पड़ता है साथ ही उन्हें ज्यादा लिमिट भी प्राप्त होती है.

SBI Prime Credit Card Benefits In Hindi

SBI Prime Credit Card यूटिलिटी बिल के भुगतान, शॉपिंग और ट्रैवल बुकिंग जैसे खर्चों पर बेनिफिट प्रदान करता है. यह कार्ड डायनिंग, ग्रोसरी, डिपार्टमेंटल स्टोर खरीददारी पर अच्छे-खासे रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान करता है. आइए उन सभी लाभों पर एक नज़र डालें जो आप एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के ज़रिए प्राप्त कर सकते हैं.

अनुक्रम दिखाएं

एसबीआई प्राइम कार्ड क्या होता है

एसबीआई प्राइम कार्ड एसबीआई की तरफ से दिया जाने वाला वह क्रेडिट कार्ड है जिसका उपयोग हम सेविंग अकाउंट में पैसे न होने की स्थिति में भी कर सकते हैं. हम इस कार्ड की मदद से शॉपिंग, बिल, रिचार्ज और फ्यूल भरवाने सहित उन सभी चीजों की पेमेंट कर सकते हैं जो हम एक ATM कार्ड या डेबिट की मदद से कर सकते हैं.

एसबीआई प्राइम कार्ड एसबीआई के 5 सबसे अच्छे क्रेडिट की लिस्ट में शामिल है.

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के फायदें(SBI Prime Credit Card Benefits In Hindi)

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के कई बेनिफिट्स है जिनकी जानकारी हम नीचे एक-एक कर के दे रहे हैं.

#1-वेलकम बेनिफिट्स के तौर पर मिलता है गिफ्ट वाउचर

जैसे आप एसबीआई का प्राइम क्रेडिट कार्ड बनवाते हैं तो आपको वेलकम गिफ्ट के तौर पर 3000 रूपये का गिफ्ट वाउचर मिलता है. इस वाउचर को आप यात्रा, आदित्य बिड़ला फैशन, बाटा/हश पपीज, शॉपर्स स्टॉप और पैंटालून्स पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

#2-50 लाख रूपये का एक्सीडेंटल बीमा

प्राइम क्रेडिट कार्ड के कार्डधारकों को हवाई दुर्घटना के लिए 50 लाख का बीमा कवर दिया जाता है. किसी प्रकार का फ्रॉड या कार्ड खोने पर एक लाख रूपये का बीमा कवर दिया जाता है.

#3-जन्मदिन के मौके पर दोगुने रिवॉर्ड पॉइंट

प्राइम क्रेडिट कार्ड के कार्डधारकों को बैंक दोगुने रिवॉर्ड पॉइंट हासिल करने का मौका भी देता है. आमतौर पर प्राइम क्रेडिट कार्ड पर प्रति 100 रूपये खर्च करने पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं, लेकिन बर्थडे के दिन प्राइम क्रेडिट कार्ड की मदद से कुछ भी खरीदारी करने या डाइनिंग पर प्रति 100 रूपये खर्च करने पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट्स दिए जाते हैं.

#4-फ्यूल सरचार्ज में छूट

प्राइम क्रेडिट कार्डधारकों को देशभर के पेट्रोल पंप से फ्यूल भरवाने पर 1% तक का फ्यूल सरचार्ज माफ़ किया जा सकता है. यह 500 रूपये से 4000 रूपये तक का फ्यूल भरवाने पर माफ़ किया जा सकता है. इस सुविधा के माध्यम आप महीने में 2.5 लीटर तक फ्यूल मुफ्त में भरवा सकते हैं.

#5-मुफ्त लाउंज एंट्रीज़

प्राइम कार्डधारकों को मुफ्त एयरपोर्ट लाउंज एंट्रीज़ भी मिलती हैं. घरेलू एयरपोर्ट पर 8 लाउंज एंट्रीज़ मुफ्त हैं. घरेलू एयरपोर्ट के लिए हर तीन महीने में 2 लाउंज एंट्रीज़ मुफ्त में मिलती हैं. अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए 4 लाउंज एंट्रीज़ फ्री होती हैं.

#6-माइलस्टोन प्राप्त करने पर कई गिफ्ट वाउचर

यदि आप प्राइम क्रेडिट कार्ड से 3 महीनों के भीतर 50 हज़ार रूपये खर्च करते हैं तो आपको एक हज़ार रूपये का पिज़्ज़ा हट ई-वाउचर दिया जाता है. यदि आप सालभर में 5 लाख रूपये खर्च करते हैं तो आपको 7000 रूपये का यात्रा या पैंटालून का वाउचर दिया जायेगा.

#7-ऐड ऑन कार्ड्स की सुविधा

प्राइम कार्डधारकों को ऐड ऑन कार्ड्स की सुविधा मिलती है यानि कार्डधारक अतिरिक्त वार्षिक शुल्क चुकाएं ही परिवार के किसी भी सदस्य का सेम क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं.

#8-होटल स्टे लाभ

होटल की वेबसाइट के माध्यम से की गई बुकिंग पर 10% की तत्काल छूट मिलती है.अपने पहले होटल स्टे पर 1,500 बोनस अंक मिलते हैं और नाइट स्टे के लिए 1,000 रुपये मिलते हैं. भाग लेने वाले सभी होटलों में कार्ड पर प्रत्येक रु.100 खर्च करने पर 10 अंक मिलते हैं ।

#9-रिवॉर्ड प्वॉइंट के लाभ

  • जब आप यूटिलिटी बिल के भुगतान के लिए अपने कार्ड पर स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन सेट करते हैं तो प्रति 100 रु. खर्च करने पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। हर महीने अधिकतम 3,000 रिवॉर्ड पॉइंट जमा किए जा सकते हैं।
  • डाइनिंग, ग्रोसरी, डिपार्टमेंटल स्टोर्स और मूवीज़ पर रिवॉर्ड्स प्रति 100 रु. खर्च करने पर आपके अकाउंट में 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स आ मिलते हैं।
  • अन्य सभी रिटेल खर्चों पर रिवॉर्ड: प्रति 100 रु. खर्च करने पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे। इसमें फ्यूल ट्रांजेक्शन शामिल नहीं है।
  • जन्मदिन पर रिवॉर्ड जन्मदिन से एक दिन पहले और एक दिन बाद खर्च किए गए प्रति 100 रुपये पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड प्राइम का वार्षिक शुल्क क्या है

शुल्क का नाम रूपये
वार्षिक शुल्क2999 रुपये + जीएसटी
नवीकरण शुल्क2999 रुपये + जीएसटी

 ऐड ऑन शुल्क शून्य  

  •   कार्ड बदलना 100 रुपये
  •   आपातकालीन कार्ड बदलना, जब विदेश में हो शून्य
  •   ब्याज दर 3.5% प्रति माह

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के कई ऐसे फीचर हैं जो इसे अन्य क्रेडिट कार्ड से अलग बनाते हैं.

#1-संपर्क रहित लेनेदेन

प्राइम कार्डधारक बिना पिन डाले ही ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. कार्डधारक रोजाना की खरीदारी के दौरान लगने वाले समय को बचा सकते हैं.

#2-दुनिया भर में किया जा सकता है इस्तेमाल

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल विश्व भर के 2.4 करोड़ से ज्यादा आउटलेट्स पर किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल भारत के 3,25,000 ज्यादा आउटलेट्स पर किया जा सकता है.

#3-दुनियाभर के ATM से निकाल सकते हैं कैश

प्राइम कार्डधारक दुनिया भर के 10 लाख से ज्यादा ATM मशीन से कैश निकाल सकते हैं. ये मशीने वीजा/मास्टरकार्ड/अमेरिकन एक्सप्रेस को स्वीकार करने वाली होनी चाहिए.

#4-दूसरे क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को चुकाने की सुविधा

इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप ज़रुरत पड़ने पर अन्य किसी क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को चुका सकते हैं. इतना ही इस राशि को आसान EMI में भी बदल सकते हैं.

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के प्रकार

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं.

  • पहला वीजा पेमेंट नेटवर्क के साथ एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड आता है.
  • दूसरा मास्टर पेमेंट नेटवर्क के साथ एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड आता है.
  • तीसरा अमेरिकन एक्सप्रेस पेमेंट नेटवर्क के साथ एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड आता है.

SBI Prime क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कौन–कौन आवेदन कर सकता है?

  • आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 65 साल होनी चाहिए.
  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए.
  • क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.
  • आय का साधन होना चाहिए.

 SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

#1-आईडी प्रूफ 

पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी, भारत का प्रवासी नागरिक कार्ड, भारतीय मूल व्यक्ति कार्ड , नरेगा द्वारा जारी किया गया जॉब कार्ड, यूआईडीएआई द्वारा जारी किए गए लेटर.

#2-ऐड्रेस प्रूफ  

आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल जो कि 3 महीने से अधिक पुराना नहीं हो, राशन कार्ड, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट, भारतीय मूल व्यक्ति कार्ड, नरेगा द्वारा जारी किया गया जॉब कार्ड, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट.

#3-इनकम प्रूफ

हाल ही की 1 या 2 सैलरी स्लिप (3 महीने से अधिक पुरानी नहीं), नवीनतम फॉर्म 16, अंतिम 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट.

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें

  •  स्टेप 1: सबसे पहले आपको एसबीआई की Website पर जाना है.
  • स्टेप 2:इसके बाद आपको अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • स्टेप 3:फिर क्रेडिट कार्ड से जुड़ा एक पेज ओपन होगा.
  • स्टेप 4:आपको SBI prime Credit Card के नीचे अप्लाई नाउ पर क्लिक करना होगा.
  • स्टेप 5:इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी है.
  • स्टेप 6:इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP के द्वारा रिजस्टर कर लेना है.
  • स्टेप 7:इसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी इसमें डाल देनी है.
  • स्टेप 8:इसके बाद आपको अपनी काम की जानकारी इसके अंदर डाल देनी है.
  • स्टेप 9:इसके बाद आपको बताना है की आप हर साल और हर महीने का कितना कमाते हो.
  • स्टेप 10:इसके बाद आपकी एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी.
  • स्टेप 11:इसके बाद आपको एसबीआई(SBI) के तरफ से एक कॉल आएगा.
  • स्टेप 12:इसके बाद अगर सब कुछ ठीक रहता है तो आपका कार्ड एप्रूव्ड कर दिया जाता है.
  • स्टेप 13:इसके बाद आपको 15 दिन के अंदर कार्ड आपके घर पर मिल जाएगा.

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री कैसे प्राप्त करें

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड को लाइफटाइम फ्री कराने का तरीका बहुत ही आसान है. यदि आप सालभर में प्राइम क्रेडिट कार्ड से 3 लाख रूपये की ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको 2,999 रूपये वार्षिक शुल्क के तौर पर नहीं चुकाने होंगे. यदि आप कार्ड बनवाने के बाद हर साल ऐसा ही करते हैं तो आपको हर साल वार्षिक शुल्क नहीं देना पड़ेगा और इस प्रकार आपका क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री हो जायेगा.

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के जुड़े सवाल

एसबीआई का कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?

अपनी ज़रुरत के अनुसार ही क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहिए. यदि आप ऑफलाइन स्टोर से ज्यादा खरीदारी करते हैं तो आपको SBI SimplySave Credit Card बनवाना चाहिए. इसी प्रकार आप यदि ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो आपको SBI SimplyClick Credit Card अच्छा रहेगा.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने SBI Prime Credit Card Benefits In Hindi की जानकारी विस्तार से दी है. आपको हमारा लेख कैसा लगा आप कमेंट कर के बताएं या गूगल पर जाकर अपने सवाल के साथ kreditkar ज़रूर सर्च करें. हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे. आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट कर के ज़रूर बताएं साथ ही अच्छा लगने पर शेयर करें.