छोटे व्यापारियों की होगी बल्ले-बल्ले, मोदी सरकार लाने जा रहा ही है नया प्लान, व्यापारियों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड जैसा बनेगा व्यापार क्रेडिट कार्ड

जो व्यापारी सूक्ष्म, लघु या मध्यम उद्यम मंत्रालय के पोर्टल पर रजिस्टर्ड है, उन्हें समिति की तरफ से व्यापार क्रेडिट कार्ड दिए जाने की सिफारिश की गई है। इस सुविधा से विशेषकर छोटे व्यापारियों को ज्यादा लाभ होगा। इस सुविधा का उपयोग करके छोटे व्यापार के व्यापारी, आसानी से 1 लाख रुपए का लोन प्राप्त कर सकते हैं वह भी कम ब्याज दरों पर।

मात्र 350 रूपए में खरीदें कमर्शियल लैंड, जानें कम रूपये में लैंड खरीदने के सुपरहिट तरीके के बारे में

शुरू करना चाहते हैं व्यापार! आसान होगा लोन लेना

Small businessmen will have bat and bat, Modi government is going to bring a new plan, traders will get Kisan Credit Card like business credit card
Small businessmen will have bat and bat, Modi government is going to bring a new plan, traders will get Kisan Credit Card like business credit card

जो लोग नया व्यापार करना चाहते हैं, उनके लिए बैंकों ने लोन लेने की प्रक्रिया को और भी ज्यादा आसान बना दिया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, किसान क्रेडिट कार्ड(KCC) की तरह ही व्यापार क्रेडिट कार्ड(BCC) सेंट्रल गवर्नमेंट(Central Government of India)  की तरफ से जल्द ही लांच किया जा सकता है। इस योजना पर सरकार काम कर रही है। राष्ट्रिय स्तर पर ये स्कीम जल्द ही लागू की जा सकती है।

आरबीआई की तरफ से बैंक ग्राहकों को मिला तगड़ा झटका, इन 3 बैंकों पर लगा दिया बैन, सिर्फ निकाल सकते हैं 10 हज़ार

कारोबारियों को मिलेगी ये सुविधा

अब व्यापारी बगैर किसी चीज को गिरवी रखे आसानी से ऐसा लोन प्राप्त कर सकते हैं,  जिस पर कम ब्याज की दरें लगाई जाएंगी।

UPI पेमेंट करने पर चुकाना पड़ेगा 2% शुल्क, Rupay कार्ड धारकों से वसूला जायेगा MDR

इस बैंक को सौंपी जाएगी लोन की जिम्मेदारी

ऐसी संभावना है कि इसके नोडल एजेंसी की जिम्मेदारी को भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDB) को सौंपा जा सकता है। संसद की स्थाई समिति की तरफ से इस संबंध में विभिन्न बैंकों के साथ-साथ, वित्त मंत्रालय से भी बातचीत की है।

ATM कार्ड पर मिलता है 5 लाख का मुफ़्त इंश्योरेंस, बैंक नहीं देते इसकी जानकारी, जानिए क्लेम का तरीका

कितनी होगी कार्ड की लिमिट

ऐसी संभावना है कि बीसीसी क्रेडिट कार्ड की लिमिट 50,000 से 1 लाख रुपए तक हो सकती है। इसका अर्थ यह हुआ कि जो लोग छोटा व्यापार शुरू करना चाहते हैं उन्हें 1 लाख रुपए तक का लोन आसानी से कम ब्याज दरों पर मिल सकता है।

उद्यम मंत्रालय के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा जरूरी

ऐसा मानना है कि अभी भी ऐसे छोटे व्यापार हैं जिनका रजिस्ट्रेशन उद्यम मंत्रालय के पोर्टल पर नहीं किया गया है। अगर BCC क्रेडिट कार्ड चाहिए तो जब मंत्रालय के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होगा।

बैंक की तरफ से तय की जाएगी लोन की धनराशि

किस व्यापारी को कितना लोन दिया जाए इसका निर्धारण सिर्फ और सिर्फ बैंक ही करेगा। रिपोर्ट की माने तो मौजूदा समय में पूरे देश में कुल 6.30 करोड़ लघु उद्योग है और 3.31 लाख छोटे उद्योग। ऐसी संभावना है कि लॉन्च होने वाला व्यापार क्रेडिट कार्ड (BCC), MSME के लिए जितनी भी  क्रेडिट स्कीम है, उन सबको एक साथ जोड़ देगा.