यस बैंक की स्टेटमेंट निकालने के 5 तरीकेǀ Yes Bank ka Statement Kaise Nikale

Yes Bank Ka Statement Kaise Nikale:आज के दौर में बैंक स्टेटमेंट निकालने के कई तरीके हैं. आप बैंक जाकर भी बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं लेकिन ये एक लम्बी प्रक्रिया है. आप घर बैठें-बैठें इंटरनेट और बिना इंटरनेट की मदद से बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. यदि इंटरनेट नहीं है और नेट बैंकिंग का उपयोग करने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो आप SMS के जरिये भी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.

इस लेख में हम आपको कम मेहनत में यस बैंक की स्टेटमेंट निकालने के 3 आसान तरीकों की जानकरी देंगे.

Yes Bank ka Statement Kaise Nikale
Yes Bank ka Statement Kaise Nikale

यदि आप कम मेहनत में Yes Bank ka Statement निकालने का तरीका खोज रहे हैं तो ये लेख आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है. लेख में बताई गए एक-एक स्टेप को ध्यान से फॉलो करें और चुटकियों में Yes Bank ka Statement प्राप्त करें.

यस बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें(Yes Bank Ka Statement Kaise Nikale)

हम आपको यस बैंक की स्टेटमेंट निकालने के 5 आसान तरीकों की जानकारी दे रहें . ये तीनों तरीके नीचे विस्तारपूर्वक बताएं गये हैं.

#1-मिस कॉल से यस बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त करें

यह yes Bank Ki Statement स्टेटमेंट निकालने का पहला और सबसे आसान तरीका है. यस बैंक अपने खाताधारकों कई सुविधाएं देता है जिसमें मिस कॉल के जरिये स्टेटमेंट प्राप्त करने का विकल्प भी शामिल है. मिस कॉल के माध्यम से YES बैंक की स्टेटमेंट निकालने के लिए आपका नंबर बैंक रजिस्टर्ड होना ज़रूरी है.

आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223920000 पर कॉल करनी होगी. एक रिंग होने के बाद आपका कॉल खुद ब खुद ही कट जायेगा. मिस कॉल करने के कुछ ही समय बाद आपको मैसेज में आपकी खाते की बकाया राशि के साथ पिछले कुछ ट्रांजैक्शन की जानकारी हासिल हो जाएगी.

#2-SMS द्वारा यस बैंक की स्टेटमेंट निकालें

यह यस बैंक की स्टेटमेंट निकालने का दूसरा सबसे आसान और ऑफलाइन तरीका है. SMS के माध्यम से बैंक की स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर पर 9840909000 मैसेज भेजना होगा. मैसेज में आपको YESBAL<कस्टमर आईडी> लिखी होगी और ऊपर दिए गये नंबर पर मैसेज भेना होगा. मैसेज भेजने के कुछ मिनटों बाद आपको स्टेटमेंट प्राप्त हो जाएगी.

#3-मोबाइल बैंकिंग से यस बैंक स्टेटमेंट निकालें

  1. मोबाइल ऐप के माध्यम से यस बैंक की स्टेटमेंट निकालना काफी सुविधाजनक है. इसकी मदद से आप कभी ही और कहीं भी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको पहले प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से एस बैंक की ऐप को डाउनलोड करना होगा.
  2. फिर आपको लॉग इन पर क्लिक करना होगा और आपको खुद को प्रमाणित करने के कई विकल्प मिलेंगे.रिटेल नेटबैंकिंग लॉगिन आईडी और पासवर्ड या कस्टमर आईडी, डेबिट कार्ड नंबर और पिन या क्रेडिट कार्ड नंबर, समाप्ति तिथि और जन्म तिथि या आधार – आधार संख्या, जन्म तिथि और ग्राहक आईडी
  3. जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी आपको आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा.
  4. वेरीफाई होने के बाद आपसे 6 नंबर का MPIN पूछा जायेगा.
  5. यदि आपके मोबाइल में फिंगरप्रिंट एक्सेस होगा तो उसकी मदद से भी आपको एक्सेस करने की आज्ञा दी जाएगी.
  6. अब आपके सामने ऐप का होम ओपन हो जायेगा और आपको More के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  7. फिर आपको नीचे अकाउंट स्टेटमेंट का आप्शन दिखाई देगा आपको उसमें क्लिक करना है.

#4-Net Banking द्वारा यस बैंक की स्टेटमेंट निकालें

  • अपने ग्राहक/लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके नेटबैंकिंग में लॉगिन करें.( Log In करने के लिए https://yesonline.yesbank.co.in/index.html?module=login पर क्लिक करें)
  • view Account Statement पर क्लिक करें जोकि पैनेल लेफ्ट साइड में दिखाई देगा.
  • इसके बाद आपको स्टेटमेंट दिखाई देगी आप चाहे तो जिस डेट से आपको देखनी है उसका भी चुनाव कर सकते हैं. डेट का चुनाव करें.
  • ‘सबमिट/गो’ पर क्लिक करें.
  • आप स्क्रीन पर अकाउंट स्टेटमेंट देख सकते हैं
  • आप अकाउंट स्टेटमेंट का प्रारूप भी चुन सकते हैं और उसे डाउनलोड कका र सकते हैं.

#5-एप्लीकेशन लिखकर स्टेटमेंट प्राप्त करें

सबसे पहले आपको बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए एक एप्लीकेशन लिखनी होगी. फिर आपको बैंक एप्लीकेशन लेकर बैंक जाना होगा. बैंक में जाकर बैंक अधिकारी को स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन देनी होगी.आपको एप्लीकेशन में कब से कब तक की स्टेटमेंट चाहिए की जानकारी को मेंशन किया होगा ज़रूरी है.

यस बैंक का पीडीएफ स्टेटमेंट कैसे खोलें

बैंक द्वारा खाताधारकों की सुरिक्षा को ध्यान में रखकर PDF के लिए पासवर्ड रखा जाता है. यह पासवर्ड आपकी कस्टमर आईडी और डेट ऑफ़ बिर्थ का मिश्रण होता है. इसे एक उदाहारण से समझने की कोशिश करते हैं मान लेते हैं आपकी कस्टमर आईडी 12345 है और डेट ऑफ बिर्थ 1 जनवरी 1994 है तो यस बैंक का पीडीएफ स्टेटमेंट पासवर्ड होगा 1234501011994.

यस बैंक की स्टेटमेंट से जुड़े सवाल

मैं यस बैंक ऐप में अपना मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक कर सकता हूं?

यस बैंक ऐप से मिनी स्टेटमेंट निकलना काफी आसान है हमने इस लेख में इसके पूरे तरीके को विस्तार से बताया है. आप लेख को पढ़ें और मिनी स्टेटमेंट चेक करें.

मैं यस बैंक से 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

यस बैंक से 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने का कोई अलग तरीका नहीं है. आप लेख में बताएं गये तरीके में ही डेट का चुनाव करें और डेट को 6 महीने के लिए फिक्स करें आपको स्टेटमेंट प्राप्त हो जाएगी.

निष्कर्ष

इस लेख में हमें Yes Bank ka Statement Kaise Nikale की जानकारी विस्तार से देने की कोशिश की है. आपको स्टेटमेंट निकालने के 5 सबसे आसान तरीके बताएं हैं. यदि इसके बाद भी आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप अपने सवाल हमें कमेंट में करें हम उनके जवाब आपको देंगे.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

2 thoughts on “यस बैंक की स्टेटमेंट निकालने के 5 तरीकेǀ Yes Bank ka Statement Kaise Nikale”

Leave a Comment