LIC का 16 साल के लिए 1000 रुपये प्रति माह का प्लान| LIC 1000 Per Month Policy For 16 Years In Hindi

LIC 1000 Per Month Policy For 16 Years In Hindi:LIC के कई ऐसे प्लान हैं जिसमें निवेश करने पर बीमा प्लस एक मुश्त रिटर्न भी प्राप्त होता है ऐसे प्लान को Endowment Plan कहा जाता हैं. इस लेख में Kreditkar.com की टीम आपको ऐसे ही एक प्लान के बारे में बताने जा रही है जिसमें प्रीमियम तो आपको केवल 16 साल तक चुकाना होगा लेकिन बीमा कवर 25 साल तक मिलेगा.

इस प्लान में आपको प्रति माह, तिमाही, छ माही और वार्षिक तौर पर प्रीमियम चुकाने की सुविधा मिलती है. साथ ही LIC 1000 Per Month Policy For 16 Years In Hindi के कई अन्य लाभ हैं जिनके बारे में विस्तार से हम आपको आगे लेख में बतायेंगे.

LIC 1000 Per Month Policy For 16 Years In Hindi
LIC 1000 Per Month Policy For 16 Years In Hindi

यदि आप LIC में ही निवेश करना चाहते हैं और अपने धन को दोगुना करना चाहते हैं तो आप हमारा लेख LIC Plan 5 Years Double Money in Hindi को पढ़ सकते हैं.

LIC का 1000 रूपये से कम का प्लान(LIC 1000 Per Month Policy For 16 Years In Hindi )

यह के नॉन लिंक्ड, लिमिटेड प्रीमियम, विथ प्रॉफिट और Endowment Plan है. LIC से जुड़े इन भारी भरकम शब्दों के बारे में लेख में आगे बताया गया है. इस शब्दों का इस्तेमाल अक्सर lic एजेंड प्लान लेने के वक़्त करते हैं. लेकिन जानकारी के आभाव के कारण हमारे समझ में उस वक़्त नहीं आते हैं. लेकिन लेख में आपको विस्तार से जानकारी दी है आप लेख को पूरा और अच्छे से पढ़ें ताकि अगली बार LIC एजेंड आपको बेवकूफ न बना पायें.

LIC का 16 साल के लिए 1000 रूपये प्रति माह प्लान क्या है

LIC का 16 साल के लिए 1000 रूपये प्रति माह प्लान का नाम ‘एलआईसी जीवन लाभ प्लान’ है इस प्लान का नंबर 936 है. इस प्लान में आपको बीमा की सुविधा के साथ एक मुश्त रिटर्न प्राप्त होता है. इस प्लान की खास बात ये है कि इसमें आपको 3 अलग-अलग टर्म चुनने की सुविधा मिलती है. जोकि 16, 21 और 25 वर्ष है. यह प्लान नॉन लिंक्ड प्लान है यानि यह किसी भी प्रकार से शेयर बाज़ार से लिंक्ड नहीं है. शेयर बाज़ार से लिंक्ड न होने के कारण इसमें रिस्क फैक्टर भी कम है.

LIC का 16 साल के लिए 1000 रूपये प्रति माह प्लान की खासियतें

  • इस प्लान में 1000 रूपए से कम का निवेश करने पर आपको एक मुश्त रकम प्राप्त होती है.
  • आपको तीन अलग-अलग टर्म प्लान चुनने की सुविधा मिलती है.
  • यदि आप 16 साल का टर्म प्लान चुनते हैं तो आपको केवल 10 साल तक ही प्रीमियम ही चुकाना होगा और बीमा कवर 16 साल तक मिलेगा.
  • यदि आप 21 साल के टर्म प्लान का चुनाव करते हैं तो आपको 15 साल तक ही प्रीमियम ही चुकाना होगा और बीम कवर 21 साल तक मिलेगा.
  • यदि आप 25 साल के टर्म प्लान का चुनाव करते हैं तो आपको 16 साल तक ही प्रीमियम ही चुकाना होगा और बीमा कवर को 25 साल तक मिलता है.
  • इस प्लान की सबसे कम या न्यूतम बीमा राशि 2 लाख रुपये है और अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है.
  • इस प्लान के पूरा होने पर बोनस भी प्राप्त होता है.

LIC का 16 साल के लिए 1000 रूपये प्रति माह प्लान के लाभ

अचानक पैसों की ज़रूरत पड़ने पर आपको ‘एलआईसी जीवन लाभ प्लान’ की मदद से लोन मिलने में आसानी होगी. लोन सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको लगातार 3 साल तक प्रीमियम का चुकाया होना ज़रूरी है.

ग्रेस पीरियड के दौरान यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो भी उसे सभी लाभ प्राप्त होंगे. ग्रेस पीरियड की जानकारी हम लेख मे आगे देंगे.

यह एक टैक्स फ्री प्लान है यानि जब आपकी पालिसी परिपक्व होगी आपको रिटर्न में किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं देना होगा.

#1-राइडर लाभ

यह एक राइडर प्लान है. राइडर का मलतब होता है एडिशनल कवर यानि ऐसे कौन से अतिरिक्त लाभ हैं जो आप बेसिक प्लान के साथ प्राप्त कर सकते हैं. ‘एलआईसी जीवन लाभ प्लान’ के अंदर आपको चार बेसिक राइडर प्राप्त होते हैं. जो इस प्रकार हैं.

  • Accidental Death & Disability Rider
  • Accidental Benefit Rider
  • New Term Assurance Rider
  • New Critical Illness Benefit Rider

#2-मृत्यु लाभ

इस प्लान को लेने के बाद यदि किसी व्यक्ति की 25 साल(यह टर्म प्लान 25 साल वाले अनुसार है इसी तरह अन्य में भी लाभ हैं ) के पीरियड के दौर मृत्यु हो जाती है तो उसे बीमित राशि तो प्राप्त होगी ही साथ नॉमिनी को एडिशनल बोनस राशि भी प्राप्त होगी. हालांकि बोनस की राशि इस बात पर निर्भर करती है कि आपने कितने साल तक का प्रीमियम चुकाया है.

ग्रेस पीरियड

ग्रेस पीरियड यानि प्रीमियम चुकाने के लिए दिया जाने वाला अतिरिक्त समय से है. यदि कोई पालिसी धारक ने तिमाही, छ माही और वार्षिक प्रीमियम चुकाने का मोड का चुनाव किया है तो उसे 30 दिन का ग्रेस पीरियड मिलता है. इस दौरान डेथ क्लेम आने पर भी LIC नॉमिनी को बिमा का पैसा देती है. यदि प्लान धारक ने प्रति माह प्रीमियम चुकाने का मोड चुना है तो उसे 15 दिन ग्रेस पीरियड मिलता है.

LIC का 16 साल के लिए 1000 रूपये प्रति माह प्लान के नियम और शर्तें(LIC 1000 Per Month Policy For 16 Years In Hindi Ke Niyam or Sharte)

  • इस प्लान को लेने के प्लान धारक की मिनिमम उम्र 8 साल और अधिकतम उम्र 59 साल होनी चाहिए.
  • इस प्लान में मिनिमम सम एश्योर्ड (बीमा राशि) 2 लाख रुपये है जोकि किसी भी धारक को लेना ही होगा.
  • पालिसी को सरेंडर 2 साल के बाद ही किया जा सकता है.

कितना निवेश करने पर कितना मिलेगा

यदि कोई व्यक्ति दो लाख रूपये की बीमित राशि का चुनाव करता है और 25 साल वाला टर्म प्लान का चुनाव करता है तो उसे 16 साल तक निवेश करना होगा और 25 साल बाद पालिसी के परिपक्व होने पर उसे 540000 रूपये प्राप्त होंगे. इसके लिए धारक को 861 रूपये प्रति महीना निवेश करना हुआ होगा. इसमें जीएसटी अलग से देना होगा जोकि दूसरे साल कम हो जाता है.

निष्कर्ष

इस लेख LIC 1000 Per Month Policy For 16 Years In Hindi की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है. इस प्लान को ‘एलआईसी जीवन लाभ प्लान’ कहते हैं और इसका नंबर 936 है. आपको यह लेख कैसा लगा अपने सुझाव कमेट कर के बताएं और इसे अधिक से अधिक लोगों के साथ साझा करें.

इन्हें भी पढ़ें

ये हैं LIC की 5 साल में पैसा डबल करने वाली 3 ज़बरदस्त स्कीम

LIC न्यू मनी बैक प्लान 20 वर्ष के बारे में जानें A टू Z, वो भी आसान भाषा में

LIC की इस पॉलिसी में 12 साल तक भरना होगा प्रीमियम और 15 साल तक मिलेगा कवर

LIC के सुपरहिट प्लान ने निवेशकों को 10 साल में किया मालामाल 

100 साल तक मिलता है बीमा, जानें पालिसी से जुड़ी एक-एक चीज़ बारीकी से

2 thoughts on “LIC का 16 साल के लिए 1000 रुपये प्रति माह का प्लान| LIC 1000 Per Month Policy For 16 Years In Hindi”

Leave a Comment