Yono SBI Se Credit Card Apply:आज के दौर में क्रेडिट कार्ड सभी लोगों की जरूरत बन चुका है. आजकल क्रेडिट कार्ड बनाना पहले जैसा मुश्किल भी नहीं रहा. यदि कोई व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड बनाने का इच्छुक हो तो वह घर बैठे-बैठे ही क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है.
यदि आप SBI खाताधारक हैं और एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनाने की इच्छा रखते हैं तो आपको इधर जाने की जरूरत नहीं है. आप अपने योनो ऐप के माध्यम से ही क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

योनो एप की मदद से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना बेहद आसान होने के साथ-साथ सुरक्षित भी है. आप हमारे द्वारा बताए गए कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके एसबीआई क्रेडिट कार्ड बना सकते हैं.
एसबीआई योनो क्रेडिट कार्ड क्या है
एसबीआई योनो क्रेडिट कार्ड एक प्रकार से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने का तरीका है. आप योनो की मदद से एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
YONO ऐप का मतलब You Only Need One होता है. इस ऐप को देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा लांच किया गया है.
जिसमें बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं. योनों एसबीआई लॉगइन की मदद से हम अपने SBI अकाउंट को भी हैंडल कर सकते हैं. अकाउंट खुलने से लेकर अपने बिजनेस तक के कई सारे कार्य हम इस ऐप की सहायता से बहुत ही आसानी से कर सकते हैं. ऐप का उपयोग करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा होना आवश्यक है.
योनो ऐप डाउनलोड कैसे करें
- सबसे पहले अपने फ़ोन के प्ले स्टोर को ओपन करना है.
- अब आपको सबसे उपर सर्च मेनू दिखाई देगा वहां पर योनो एसबीआई टाइप करें और सर्च पर क्लिक करें.
- जैसे ही आप सर्च पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने योनो ऐप Open हो जायेगा,
- वहां पर इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके आप YONO app डाउनलोड कर सकते हैं.

योनो ऐप में SBI क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई (YONO SBI Se Credit Card Apply)
- आपको YONO ऐप ओपन करना है, और उसमे अपना User name और Password डालकर लॉग इन करना है.

- लॉग इन करने के बाद आपको ऐप में बाईं ओर ऊपर की तरफ तीन लाइन्स दिखाई देंगी, आपको उन लाइन्स पर क्लिक करना है.

- उसके बाद आपके सामने कुछ ओप्संस ओपन होंगे जिसमे से आपको Cards वाले ऑप्शन में क्लिक करना है

- Cards में क्लिक करने के बाद कुछ और ओप्संस ओपन होंगे जिसमे से आपको Apply for new SBI credit card वाले ऑप्शन में क्लिक करना है.

- उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे रेकमेंडेड कार्ड्स दिखाई देंगे, साथ ही Browse Cards का ऑप्शन भी दिखेगा आपको उसमे क्लिक करना है.

- Browse Cards में क्लिक करने के बाद SBI बैंक द्वारा दिए जाने वाले सभी क्रेडिट कार्ड्स की लिस्ट ओपन हो जाएगी, जिसमे से आपको अपनी पसंद और जरुरत के अनुसार कार्ड के लिए Apply Now वाले ऑप्शन में क्लिक करना है.

- कार्ड सेलेक्ट करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपकी Personal Details फिल होंगी, जो आपने बैंक के साथ account opening के समय सांझा की होगी.

- Details verify करने के बाद आपको Next परक्लिक करना है, उसके बाद नया पेज ओपन होगा।
- जिसमे आपका पता (Residential Address) मेंशन होगा और आपको अपनी Professional Details फिल करनी होगी जैसे की-
1. Occupation
2. Company Name, और
3. Designation

- उसके बाद आपको टर्म एंड कंडीशन वाले बॉक्स में टिक करना है, और Submit बटन पर क्लिक करना है.
- Submit करने के बाद, जो आपने SBI बैंक में खाते के साथ मोबाइल नंबर लिंक किया है, उस पर एक OTP आएगा, आपको OTP फिल करने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना है.
- जैसे ही आप Submit वाले बटन पर क्लिक करते हैं, तो आपका कार्ड सक्सेसफुली अप्लाई हो जाता है और आपको एक रैफरेंस आईडी नंबर प्राप्त होता है.
- इस रैफरेंस आईडी से आप अपने कार्ड एप्लीकेशन प्रोसेस को ट्रैक कर सकते हैं.
- कुछ समय के बाद आपको बैंक की तरफ से कॉल प्राप्त होगी और वेरफिकेशन के बाद आपका कार्ड एप्प्रोव कर दिया जाएगा और आपके पते पर भेज दिया जाएगा.
जुड़े सवाल
क्या मैं योनो से एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हूं?
जी हां आप दोनों से इस वेबसाइट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा. आप चाहे तो हमारे लेख को पढ़ सकते हैं जिसमें पूरे विस्तार से क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने का तरीका बताया गया है.
निष्कर्ष
इस लेख में हमने Yono SBI Se Credit Card Apply का तरीका बताया है. हमने स्क्रीनशॉट की मदद से आपको दिखाने की कोशिश की है कि आप कैसे क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद भी आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप आप कमेंट करके अपने सवाल हमसे पूछ सकते हैं.