योनो एसबीआई से एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करें(5मिनट)|YONO Se ATM Kaise Apply Kare

योनो एसबीआई से एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करें, YONO Se Atm Kaise Apply Kare: डिजिटल क्रांति ने देश में बैंकिंग सेक्टर की सूरत ही बदलती है. आज बैंकिंग सेक्टर रोजाना खुद को अपडेट करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. अपडेशन की इसी प्रक्रिया से एसबीआई भी अछूता नहीं है.

एसबीआई बैंक भी अपने खाता धारकों को घर बैठे बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एक से एक इनोवेशन करता जा रहा है. इसी कड़ी में एसबीआई ने अपनी ऑफिशियल बैंकिंग एप योनो को बाजार में उतारा है. यह किसी सुपर ऐप से कम नहीं है. इस ऐप के जरिए खाताधारक कई सुविधाओं का लाभ मोबाइल फोन की मदद से ले सकते हैं.

YONO Se Atm Kaise Apply Kare

जिसमें मोबाइल से खाता खुलवाना, मोबाइल से लोन लेना और योनो की मदद से एसबीआई अकाउंट खुलवाना जैसी सुविधाएं भी शामिल है.

यदि आपका डेबिट कार्ड एटीएम कार्ड खो गया है या खराब हो गया है तो अब आपको एसबीआई बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. आप योनो ऐप की मदद से घर बैठे बैठे एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस लेख में हम आपको स्टेप बाय स्टेप योनो से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना सिखाएंगे.

योनो से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें(YONO Se Atm Kaise Apply Kare)

यह प्रक्रिया काफी आसान और किफायती है. इस तरीके से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने पर आपको सिर्फ स्मार्टफोन और इंटरनेट की जरूरत पड़ती है. यदि आप हमारे एक एक स्टेप को अच्छे से फॉलो करते हैं और अप्लाई करते हैं तो आप मुश्किल से 7 मिनट के भीतर ही नए एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर पाएंगे. तो चलिए स्टेप्स को जानते हैं.

#1-योनो ऐप को डाउनलोड करें

योनो से एटीएम कार्ड अप्लाई करने का यह पहला स्टेप है. इस स्टेप में पहले आपको अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाना होगा. प्ले स्टोर में जाने के बाद आपको सर्च बार में योनो सर्च करना होगा. योनो सर्च करने के बाद आपके सामने ऐप खुल जाएगी. इस ऐप को आपको डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा.

YONO Se Atm Kaise Apply Kare

#2-पहले से अकाउंट होल्डर के ऑप्शन पर क्लिक करें

डाउनलोड करने के बाद आपके स्क्रीन पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे. पहला ऑप्शन होगा न्यू टू एसबीआई और दूसरा ऑप्शन होगा एक्जिस्टिंग कस्टमर. आपको दूसरे विकल्प को चुनना होगा इसका मतलब है कि आप पहले से ही एसबीआई के खाता धारक हैं.

YONO Se Atm Kaise Apply Kare 2

#3-लॉगिन करें

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको लॉग इन करने का ऑप्शन दिखाई देगा. आपको यदि एमपी याद है तो आप एमपिन की मदद से लॉगिन कर सकते हैं. अन्यथा आप यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से ऐप में लॉकिंग कर सकते हैं.

YONO Se Atm Kaise Apply Kare

#4-थ्री डॉट्स पर क्लिक करें

दोनों में लॉग इन करने के बाद आप ऐप के होम पेज पर पहुंच जाएंगे. जहां पर आप को साइड में ऊपर 3 लाइंस एक साथ दिखाई देंगे. आपको उन 3 लाइंस पर क्लिक करना है. लाइन पर क्लिक करते ही एक लंबी लिस्ट आपके सामने खुल जाएगी.

YONO Se Atm Kaise Apply Kare 4

#5-सर्विस रिक्वेस्ट पर क्लिक करें

लिस्ट में आपको सर्विस रिक्वेस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इस ऑप्शन पर आप विभिन्न प्रकार की सेवाओं के लिए बैंक से आग्रह कर सकते हैं. जिसमें नहीं एटीएम कार्ड की रिक्वेस्ट करना भी शामिल है. इसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे लेकिन आपको एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड के विकल्प को चुनना है.

YONO Se Atm Kaise Apply Kare 4

#6-प्रोफाइल पासवर्ड एंटर करें

एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक करते ही एक नया पेज आपके सामने खुलकर आएगा. जिसमें आपको अपना यूजर पासवर्ड एंटर करना होगा. यूजर पासवर्ड वही है जो आपने अपने आप में लॉगिन करते वक्त डाला था. ध्यान रहे हम यहां पर एमपिन की बात नहीं कर रहे हैं.

YONO Se Atm Kaise Apply Kare 6

#7-न्यू रिक्वेस्ट पर क्लिक करें

पासवर्ड डालने के बाद एक नया पेज फिर से आपके सामने खुलकर आएगा इसमें आपको न्यू रिक्वेस्ट पर क्लिक करना होगा. आप डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड दोबारा से मंगाना चाह रहे हैं इसलिए इस विकल्प का चुनाव करना ही होगा.

#8-व्यक्तिगत जानकारी भरें

न्यू रिक्वेस्ट का चुनाव करने के बाद एक नया पेज आपके सामने कोई जाएगा. जिसमें आपको एटीएम कार्ड पर क्या नाम लिखवाना चाहते हैं वह टाइप करना होगा. साथी आपका कार्ड किस एड्रेस पर डिस्पैच करना है उसकी भी जानकारी भरनी होगी. इसके बाद टर्म्स एंड कंडीशन पर क्लिक करना होगा.

#9-ओटीपी वेरीफाई करें

उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर और मेल पर ओटीपी भेजा जाएगा. आप ओटीपी को वेरीफाई करें. और सबमिट कर दे.

#10-एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई

ऊपर की गतिविधियों को करने के बाद आपकी रिक्वेस्ट ने एटीएम कार्ड के लिए चली गई है. अब आपको 15 दिनों के भीतर आपके एड्रेस पर एटीएम कार्ड डिस्पैच कर दिया जाएगा.

YONO Se Atm Kaise Apply Kare

योनो से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने से जुड़े सवाल


क्या हम योनो से एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं?

जी हां आप यूनो ऐप की मदद से ऑनलाइन एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एटीएम कार्ड के अप्लाई करने की प्रक्रिया हमने ऊपर बताई है.

क्या मैं एसबीआई में एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हूं?

जी हां आप SBI में ATM कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आप योनो ऐप की मदद से SBI के डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने योनो से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें, YONO Se Atm Kaise Apply Kare जानकारी को विस्तार से कवर करने की कोशिश की है. यदि लेख पढ़ने के बाद आपको एटीएम कार्ड अप्लाई करने में कोई दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. आप हमें कमेंट करके उसकी जानकारी दे सकते हैं.

आपको हमारा लेख कैसा लगा आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं. यदि लेख अच्छा लगा हो तो लेट को दोस्तों के साथ और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करें. बैंकिंग क्रेडिट कार्ड और अन्य फाइनैंशल जानकारियों के लिए गूगल पर जाकर Kreditkar.com सर्च करें.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment