एसबीआई में क्रेडिट कार्ड पेमेंट को ईएमआई में कैसे बदलें(3तरीके)|SBI Credit Card Ki EMI Kaise Banaye

एसबीआई में क्रेडिट कार्ड पेमेंट को ईएमआई में कैसे बदलें, SBI Credit Card Ki EMI Kaise Banaye: आज भी कई ऐसे एसबीआई क्रेडिट कार्डधारक हैं जो कार्ड से ज़रूरत से ज्यादा पैसा खर्च कर देते हैं या कोई महंगी वस्तु खरीद लेते हैं, लेकिन वो पूर्ण राशि को एक साथ भरने में असमर्थ होते हैं.

ऐसे में उन्हें खर्च की गयी राशि को ईएमआई में बदलने की ज़रूरत महसूस होती है. लेकिन जानकारी के आभाव के कारण एसबीआई क्रेडिट कार्ड से खर्च की गयी राशि को ईएमआई में बदलने में असमर्थ होते हैं.

यह लेख ऐसे ही कार्डधारकों की मदद करने के लिए लिखा गया है. एसबीआई क्रेडिट कार्ड की खास बात यह है कि इसमें कार्डधारक को छोटे से छोटे अमाउंट को EMI में कन्वर्ट करने की सुविधा मिलती है. यहां तक की कोई भी क्रेडिट कार्डधारक 500 रूपये से ऊपर की किसी भी ट्रांजैक्शन को EMI बदल सकता है.

SBI Credit Card Ki EMI Kaise Banaye
SBI Credit Card Ki EMI Kaise Banaye

इस लेख में हम एसबीआई क्रेडिट कार्ड से खर्च किये पैसों को ईएमआई में बदलने के आसान और स्मार्ट तरीकों की जानकारी देंगे. आप हमारे बताएं गये तरीकों को अपनाकर चुटकियों में एसबीआई क्रेडिट की राशि को ईएमआई में कन्वर्ट कर सकते हैं.

यदि कोई कार्डधारक ज्यादा खरीदारी करने का सौक रखता है तो उसे एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ना होगा और ज्यादा क्रेडिट लिमिट होने पर क्रेडिट कार्ड से पैसे भी कमाएं जा सकते हैं.

अनुक्रम दिखाएं

एसबीआई में क्रेडिट कार्ड पेमेंट को ईएमआई में बदलने के लाभ

SBI क्रेडिट कार्ड के बिल को EMI में बदलने से कई लाभ होते हैं. इन लाभों की जानकारी हम आपको नीचे एक-एक कर के दे रहे हैं.

#1-पैसों के अतिरिक्त बोझ से छुटकारा

यदि हम SBI क्रेडिट कार्ड के बिल्स को EMI में बदलते हैं तो आपकी जेब पर एक साथ पड़ने वाला लोड कम हो जायेगा. आप अपनी मर्जी और अपनी मनपसन्द चीजों की बड़ी राशि को अपने अनुसार चुका सकते हैं.

#2-बिल देरी से चुकाने से छुटकारा

यदि हम SBI क्रेडिट कार्ड के बिल्स को EMI में बदलते हैं तो आपको बिल्स चुकाने में देरी नहीं होगी. आप बड़ी राशि को टाइम पर चुकाने से कुछ देरी कर सकते हैं लेकिन छोटी राशि को आप वक़्त पर चुकाने में सक्षम होंगे.

एसबीआई में क्रेडिट कार्ड पेमेंट को ईएमआई में कैसे बदलें(SBI Credit Card Ki EMI Kaise Banaye)

SBI क्रेडिट कार्ड के कई फायदे भी हैं तो एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नुकसान भी हैं.एसबीआई क्रेडिट कार्ड की राशि को आसान किस्तों में बदलना ग्राहक से लाभदायक ही होता है. एसबीआई क्रेडिट में ईएमआई करने के तरीके हैं जो निम्नलिखित हैं.

#1-ऐप के जरिये एसबीआई क्रेडिट कार्ड बिल को ईएमआई में बदलें

यह एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई का भुगतान करने का ऑनलाइन तरीका है. इस तरीके से एसबीआई क्रेडिट कार्ड बिल्स को ईएमआई में बदलने के लिए पहले आपको ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा.

  • फिरआपको एमपिन या यूजर आईडी और पासवर्ड से ऐप में लॉग इन करना होगा. हम यहां उम्मीद कर रहे हैं आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड को पासवर्ड और यूजर आईडी बनानी आती होगी.
  • इसके बाद ऐप के होम पेज में तीन लाइन्स के चिन्ह दिखाई देगा, उसमें क्लिक करना है.
इसके बाद ऐप के होम पेज में तीन लाइन्स के चिन्ह दिखाई देगा, उसमें क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको नया पेज दिखाई देगा जिसमें आपको EMI & More के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
EMI & More
  • फिर नया पेज खुल जायेगा और आपको Flexipay के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
फिर नया पेज खुल जायेगा और आपको Flexipay के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • फिर नया पेज ओपन हो जायेगा और आपको वो राशि को चुनना है जिसे आपको EMI में बदलना है.
  • इसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना है और नया पेज खुल जायेगा.
फिर नया पेज ओपन हो जायेगा और आपको वो राशि को चुनना है जिसे आपको EMI  में बदलना है.
  • आपको EMI का टेन्योर सेलेक्ट करना होगा.
इसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना है और नया पेज खुल जायेगा.
  • इसके बाद आपकी राशि EMI में बदल जाएगी.

#2-वेबसाइट से एसबीआई क्रेडिट कार्ड राशि को ईएमआई में बदलें

यह एसबीआई क्रेडिट कार्ड को EMI में बदलने का दूसरा ऑनलाइन तरीका है. इस तरीके से EMI में कन्वर्ट करने के लिए इंटरनेट की ज़रूरत पड़ेगी.

  • सबसे पहले आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • इसके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा.
  • फिर आपको EMI & More के विकल्प को चुनना होगा.
  • इसके बाद नए पेज में आपको Flexipay को चुनना होगा.
  • फिर EMI में बदलने वाली राशि को चुनना होगा.
  • इसके बाद आपको EMI के टेन्योर सेलेक्ट करना होगा.
  • इस तरह से आप राशि को EMI में बदल सकते हैं.

#3-कस्टमर केयर से रिक्वेस्ट करके एसबीआई क्रेडिट कार्ड राशि को EMI बदले

यह एसबीआई क्रेडिट कार्ड की राशि को एमआई में बदलने का ऑफलाइन तरीका है. इस तरीके से EMI बदलने के लिए आप डायरेक्टली कस्टमर केयर को कॉल कर सकते हैं और उनसे एसबीआई क्रेडिट कार्ड की राशि को EMI में बदलने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं. आप इस 1800 1234 पर कॉल कर के EMI में बदल सकते हैं.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड की राशि इएमआई में बदलने के चार्जेज

SBI क्रेडिट कार्ड की राशि को EMI बदलने की फी और चार्जेज नीचे बॉक्स में दिए गये हैं.

कार्यकाल मासिक किस्त * प्रति ₹1,000
6 माह ₹176.5
12 माह ₹92.6
24 माह ₹50.9

एसबीआई क्रेडिट कार्ड राशि को ईएमआई बदलने पर आपसे 20% प्रति वर्ष से ज्यादा का ब्याज वसूला जा सकता है. साथी आपसे 249 रूपये की प्रोसेसिंग फी भी वसूली जाएगी.

SBI Credit Card Ki EMI Kaise Banaye

एसबीआई क्रेडिट कार्ड EMI से जुड़े सवाल

एसबीआई क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में ईएमआई पर ब्याज क्या है?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में ईएमआई पर ब्याज आपके द्वारा EMI में कन्वर्ट करने पर वसूला गया पैसा है.


एसबीआई क्रेडिट कार्ड में ईएमआई पर ब्याज कितना है?

SBI क्रेडिट कार्ड पर EMI पर सालाना आधार पर 14% और मासिक आधार पर 1.5% के करीब लगेगा.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने एसबीआई में क्रेडिट कार्ड पेमेंट को ईएमआई में कैसे बदलें, SBI Credit Card Ki EMI Kaise Banaye विषय को विस्तार से कवर करने की कोशिश की है.यदि लेख को पढने के बाद भी आपको EMI में कन्वर्ट करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट कर के हम से पूछ सकते हैं.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

1 thought on “एसबीआई में क्रेडिट कार्ड पेमेंट को ईएमआई में कैसे बदलें(3तरीके)|SBI Credit Card Ki EMI Kaise Banaye”

Leave a Comment