बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनाया जाता है, Bajaj finserv card kaise banaye:चाहे मौका अपने घर को रेनोवेट करने का हो, वार्डरोब को अपडेट, फिर दोस्तों के लिए उपहार खरीदने का, शॉपिंग हम सभी के लिए एक हॉबी की तरह है.अगर शॉपिंग बिना क्रेडिट कार्ड के बजट के भीतर ही हो जाए तो और भी बेहतर है.
बजाज फिनसर्व पर आप स्मार्टफोन, टीवी, लैपटाप, वाशिंग मशीन, कपड़े, होम डेकोर, स्वास्थ्य सेवाएं, फिटनेस व ट्रैवल पैकेज, और बहुत सारी सुविधाये अपने बजट के अंदर ही पा सकते हैं. आज बहुत सारे लोग किस्तों में सामन लेना पसंद करते है.
ताकि वह छोटे छोटे अमाउंट की किस्तें देकर अपनी जरूरत का कोई भी समान ख़रीद सकते. जिसे उनकी आर्थिक स्थिति पर कोई प्रभाव न पड़े. इसलिए आज हम आपको bajaj emi card kaise banaye और bajaj finserv card kaise banaye की पूरी जानकारी देने वाले है.
बजाज फिनसर्व कार्ड क्या है(What Is Bajaj Finserv Card In Hindi)
बजाज फिनसर्व कार्ड एक ऐसा वित्तीय समाधान है जो आपको नो कॉस्ट ईएमआई पर 1 मिलियन से अधिक प्रोडक्ट की खरीदारी करने की सुविधा देता है. यह क्रेडिट कार्ड की तरह ही एक ऐसा कार्ड है जिस पर प्री एप्रूव्ड 2 लाख रूपये तक की लोन लिमिट प्रदान की जाती है. इसका इस्तेमाल देशभर के 4000 से ज्यादा शहरों में 1.5 लाख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर किया जा सकता है. इसके साथ ही यह कार्ड अपने ग्राहकों को आसान किस्तों में पैसे चुकाने की सुविधा भी देता है.
बजाज फिनसर्व कार्ड के फायदे(Benefits of Bajaj Finserv Card in hindi)
बजाज फिनसर्व के साथ बजट के अनुकूल खरीरीदारी के अलावा आप समय-समय पर मिलने वाले आकर्षक उपहारों व ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं। शॉपिंग करते समय आपको हर बार किसी भी दस्तावेज को जमा करने की ज़रूरत नहीं है।
कार्ड के लिए आवेदन करते समय केवल कुछ मूल दस्तावेज जमाकर आप प्री-अप्रूव्ड ऑफ़र का लाभ उठा सकते है। बजाज फिनसर्व कार्ड के द्वारा आप 4 लाख तक का लोन असानी से ले सकते है। बजाज फिनसर्व कार्डसे आपको अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदारी की सुविधा मिलती है।
बजाज कार्ड कितने प्रकार के होते हैं(Types of finserv card)
- बजाज फिनसर्व कार्ड दो प्रकार के होते है ।
- गोल्ड कार्ड -इस कार्ड के लिए आपको 412 रुपये पे करने पड़ते है।
- टाइटेनियम कार्ड- इस कार्ड के लिए आपको 884 रुपये पे करने पड़ते है।
बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनाया जाता है(Bajaj Finserv Card Kaise Banaye)
बजाज फाइनेंस कार्ड को बनाना काफी आसान काम है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से इस कार्ड को बना सकते हैं. हम आपको इस कार्ड को बनाने के लिए स्टेप बाय स्टेप चीजों को फॉलो करना होगा.
#1-ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें
हम आपको वेबसाइट का लिंक दे रहे हैं आपको उस पर क्लिक करना होगा. आप मोबाइल और लैपटॉप किसी भी तरीके से वेबसाइट पर जा सके हैं. वेबसाइट
#2-मोबाइल नंबर डालें
वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वेबसाइट के कोने में मोबाइल नंबर डालने के विकल्प दिखाई देगा. आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और आपके नंबर को वेरीफाई करने के लिए नंबर पर OTP भेजा जायेगा.
#3-व्यक्तिगत जानकारी भरें
इसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको अपननी व्यक्तिगत जानकारी को भरना है जैसे की नाम, पेन कार्ड नंबर और आधार कार्ड का नंबर आदि.
इसके बाद आपको कर्मचारी का प्रकार और अपना जेंडर चुनना होगा.
#5-KYC करें
इसके बाद आपको अपनी KYC करनी होगी. आप आधार कार्ड या डीजी लॉकर की से KYC करनी होगी.
#6-वन टाइम फी चुकाएं
इसके बाद आपको वन टाइम फी चुकानी होगी. जोकि 499 रुपये के करीब होगी.
#7-कार्ड एक्टिवेट करें
आपको ऑनलाइन कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए IFSC कोड डालना होगा.
बजाज फिनसर्व कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है
इस कार्ड के लिए 21 से 68 वर्ष तक की उम्र के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। आवेदनकर्ता के पास नियमित आय का कोई स्रोत भी होना आवश्यक है। बात करें नियमित आएगी तो एक सैलरी पाने वाले व्यक्ति को बड़ी आसानी से कार्ड मिल सकता है। जबकि स्टूडेंट या सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्तियों को कार्ड मिलने में थोड़ी परेशानी हो सकती हैं.
बजाज फिनसर्व कार्ड के लिए आवश्यक कौन-2 से दस्तावेज कौन-2 से है
- बजाज फिनसर्व कार्ड के लिए आवेदन करने में आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- केवाईसी डॉक्यूमेंट जिसमें एक फोटो ID प्रमाण पत्र और एड्रेस प्रूफ
- आवेदनकर्ता के हस्ताक्षर
- और एक कैंसिल चेक
- एक NACH मैंडेट फॉर्म (ईएमआई को आपके खाते से ऑटो डेबिट करने के लिए)। यह ECS मैंडेट की तरह ही है।
बजाज कार्ड कैसे काम करता है
बजाज कार्ड भी अन्य क्रेडिट कार्ड की तरह ही काम करता है. इसमें एक लिमिट दी जाती है जिसे जरिये ग्राहक खरीदारी कर सकते हैं. ग्राहक खरीदारी से अमाउंट को EMI में बदलते हैं जिसके जरिये बजाज पैसा कमाता है. यह क्रेडिट कार्ड बनवाते वक़्त भी वन टाइम फीस के तौर पर कैसे रूपये वसूलता है. यह इस प्रकार काम करता है.
बजाज फिनसर्व कार्ड से जुड़े सवाल
क्या मैं बजाज फाइनेंस कार्ड ऑनलाइन बना सकता हूं?
जी हाँ आप बजाज फाइनेंस कार्ड ऑनलाइन बनाने सकते हैं. इसके लिए हमने प्रकिया को विस्तार से बताया है.
बजाज फाइनेंस कार्ड के लिए न्यूनतम आयु क्या है?
21 साल से 65 साल का कोई भी व्यक्ति इस कार्ड को बनाने के लिए अप्लाई कर सकता है बशर्ते उनकी रेगुलर इनकम का होना ज़रूरी है.
बजाज ईएमआई कार्ड मिलने में कितना समय लगता है?
यह कार्ड 15 दिनों के भीतर मिल जाता है लेकिन ऑनलाइन कार्ड आपको हाथों-हाथों मिल जाता है.
बजाज ईएमआई कार्ड फ्री है?
जी नहीं यह फ्री नहीं है. इसे बनाते समय आपको वन टाइम फी 599 रूपये देनी होती है और ख़रीदे गये सामान को EMI में बनाने बाद भी आपको कुछ न कुछ पैसा चुकाना होता है.
बजाज कार्ड कितने दिन में आता है?
15 दिनों के भीतर आपके पते पर आ जाता है.
क्या बजाज प्रोसेसिंग फीस लेता है?
बजाज लोन लेने पर 3.93% तक प्रोसेसिंग फीस चुकानी होती है लेकिन कार्ड पर किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं वसूली जाती है. आपको कार्ड बनवाते वक़्त वन टाइम फीस चुकानी होती है.
बजाज कार्ड से सोना खरीद सकते हैं क्या?
जी नहीं बजाज कार्ड से सोना नहीं ख़रीदा जा सकता है.
निष्कर्ष
दोस्तों अब आप समझ चुके होंगे कि Bajaj Finserv Card Kaise banye,बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनाया जाता है, bajaj emi card kaise banayeअगर यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी रही हो और इसे आपको जरूर मदद मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और फिर आपको कोई समस्या आती है तो हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।