एसबीआई क्रेडिट कार्ड के 11 नुकसान| SBI Credit Card Ke Nuksan

SBI Credit Card Ke Nuksan: एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फ़ायदेके साथ-साथ कई नुकसान भी हैं जिनकी जानकारी बैंक और क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता कभी भी आपको नहीं देते हैं. यदि आप भी SBI क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नुकसान की जानकारी होना ज़रूरी है.

एसबीआई भारत में दूसरी सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनियों में से एक है. भारत में SBI के 1.5 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं. ऐसे में कई ऐसे कार्डधारक हैं जो एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे ही फायदे जानकर उसका अंधाधुंध इस्तेमाल करते हैं और इसका उन्हें बाद में काफी खामयाजा भुगतना पड़ता है.

SBI Credit Card Ke Nuksan
SBI Credit Card Ke Nuksan

ये लेख ऐसे ही कार्डधारकों को ध्यान में रखकर लिखा जा रहा है जो सिर्फ एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे ही जानते हैं या SBI क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं. इस लेख में sBI credit card disadvantages in hindi और उनसे बचने के तरीकों के बारे में बताया जायेगा.

अनुक्रम दिखाएं

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नुकसान(SBI Credit Card Ke Nuksan)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के 11 बड़े नुकसान हैं जिनकी जानकारी हम आपको एक-एक कर विस्तार से दे रहे हैं. यदि आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनवाने जा रहे हैं या आपके पास पहले से एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है तो आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नुकसान की जानकारी होनी चाहिए.

#1-अधिक खर्च करने की लग सकती है लत

एसबीआई बैंक अपने कार्डधारकों को कई लुभावने ऑफर पेश करता है. जिससे SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले कार्डधारकों को अपनी इनकम से ज्यादा खर्च करने की आदत लग सकती है. अक्सर ऐसा देखा गया है कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोग एक प्रकार के भ्रम में रहते हैं कि उनके पास खर्च करने के लिए अतिरिक्त पैसा पड़ा हुआ है जबकि क्रेडिट कार्ड में मौजूद धन एक प्रकार का लोन अमाउंट ही होता है.

#2-वसूला जाता है अधिक ब्याज

एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारकों को ATM से कैश निकालने और बकाया राशि को न चुकाने पर सालाना 40% से ऊपर का ब्याज चुकाना पड़ सकता है. बकाया राशि पर प्रति माह किसी कार्डधारक से 3-4% प्रतिशत का ब्याज चुकाना पड़ता है. यही नहीं कई अन्य प्रकार के चार्जेज भी वसूले जाते हैं.

#3-कर्ज के मकड़जाल में फंसने का खतरा

एसबीआई बैंक अपने कार्डधारकों को खास सुविधा प्रदान करता है जिसके माध्यम से वो किसी अन्य क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को चुका सकते हैं. इस सुविधा का कार्डधारकों पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है. कई बार ऐसा देखा गया है कि कार्डधारक एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पेमेंट तो कर देते हैं लेकिन बाद में दूसरे क्रेडिट कार्ड में मौजूद राशि को भी खर्च कर देते हैं. ऐसे में उन्हें बाद में दो क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को चुकाना पड़ता है.

इसके बाद ये लोग फिर दोनों क्रेडिट कार्ड की राशि को चुकाने के लिए एक अन्य क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं या किसी जान पहचान वाले से पैसा उधार लेते हैं. इस प्रकार उन पर धीरे-धीरे उन पर कर्ज बोझ बढ़ता रहता है और अंत में वो कर्ज के जाल में फंस जाते हैं.

#4-चुकाना पड़ता है वार्षिक शुल्क

एसबीआई के बहुत ही कम ऐसे क्रेडिट कार्ड हैं जिन पर वार्षिक शुल्क नहीं वसूला जाता है. एसबीआई के क्रेडिट कार्ड धारकों से 499 रूपये से लेकर 12 हज़ार तक का वार्षिक शुल्क वसूला जाता है. ऐसे में यदि आप एसबीआई के किसी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको वार्षिक शुल्क तो चुकाना ही पड़ेगा और यदि आप वार्षिक शुल्क नहीं चुकाना चाहते हैं तो आपको एक निश्चित धन राशि की ट्रांजैक्शन क्रेडिट कार्ड से करनी पड़ेगी और आपको अधिक खर्च करने की

#5-चोरी और फ्रॉड का खतरा

एसबीआई क्रेडिट कार्ड का एक और नुकसान चोरी और फ्रॉड होने का भी है. बहुत बार ऐसा हुआ है कि कार्डधारकों द्वारा कांटेक्ट लेस फीचर का इस्तेमाल के दौरान चोरी और कई क्रेडिट कार्ड फ्रॉड हुए हैं. जब कोई एसबीआई कार्डधारक इस सुविधा को ऑन कर देता है और उसका क्रेडिट कार्ड चोरी हो जाता है तो लोग सिर्फ टेप एंड पे के जरिये ट्रांजैक्शन कर लेते हैं. उन्हें किसी भी प्रकार के पिन की ज़रुरत नहीं पड़ती है. चोर सिर्फ pOS मशीन से क्रेडिट कार्ड को छुने भर मात्र से ही ट्रांजैक्शन कर लेते हैं. इस प्रकार की घटनाएं खासकर सार्वजनिक परिवहन से यात्रा के दौरान या मॉल या सार्वजनिक स्थलों में घुमने के दौरान ज्यादा होती हैं.

कई बार ऑनलाइन खरीदारी के दौरान भी फ्रॉड की घटनाएं ज्यादा होती हैं. कार्डधारक कई संदिग्ध वेबसाइट पर क्रेडिट कार्ड की डेटल भर देते हैं और उनके क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल लिए जाते हैं.

#6-जीरो सेविंग का खतरा

एसबीआई क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल करना आपकी सेविंग यानि पैसे बचाने की क्षमता पर भी असर डालता है. यदि आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल करेंगे तो आप बकाया राशि चुकाने में ही इतने ब्यस्त हो जायेंगे कि आपका ध्यान पैसे बचाने की तरफ जायेगा ही नहीं.

आपकी सैलरी का एक बड़ा हिस्सा क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि चुकाने में ही इस्तेमाल होता रहेगा. आप सैलरी आते ही बकाया राशि चुकायेंगे और बचे हुए कुछ पैसों से ही महीना काटने की कोशिश करेंगे और कुछ दिनों बाद ही फिर से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने लगेंगे. यह सिलसिला चलता ही जायेगा और आपका ध्यान सेविंग की तरफ जायेगा ही नहीं.

#7-जटिल नियम और शर्ते

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम और शर्तों को समझाना आम नागरिक के लिए थोड़ा मुश्किल होता है. देश का सरकारी बैंक होने के नाते नियम और शर्ते जटिल भाषा में लिखी गयी होती हैं. एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम और शर्तों को पढ़ने के लिए आपको बेसिस चीजों की जानकारी होना ज़रूरी है.

#8-ख़राब कस्टमर केयर सर्विस

एसबीआई क्रेडिट कार्ड की कस्टमर केयर सर्विस अन्य के मुकाबले थोड़ी खस्ता भी है. आपको, क्रेडिट कार्ड फ्रॉड होने, SBI क्रेडिट कार्ड की शिकायत करने या एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करवाने के लिए काफी मसकत करनी पड़ सकती है. आपको ये शिकायतें कस्टमर अधिकारी से करने के लिए वक़्त और धन काफी बर्बाद करना पड़ सकता है.

यदि ज़रूरत पड़ने पर आप कस्टमर केयर में कॉल भी करेंगे तो आपका कॉल कस्टमर केयर अधिकारी से कनेक्ट ही नहीं हो पायेगा. आपको कस्टमर केयर से बात करने के लिए पहले तो मोबाइल में अलग से बैलेंस वाला रिचार्ज करना पड़ेगा और आपका ये बैलेंस ये दबाएं और वो बनायें में खर्च हो जायेगा.

#9-चुकानी पड़ सकती है लेट फी

एसबीआई क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि वक़्त पर न चुकाने पर आपको लेट फी के चार्जेज भी चुकाने पड़ सकते हैं. एसबीआई कभी भी अपने कार्डधारकों को क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि चुकाने की अंतिम तारीख की जानकारी नहीं देता है. इस वजह से अक्सर क्रेडिट कार्डधारक वक़्त पर बकाया राशि नहीं भर पाते हैं और उन्हें लेट फी चुकानी पड़ती है.

इस प्रकार आपको एक क्रेडिट कार्ड के लिए सालभर में कई प्रकार के अलग-अलग चार्जेज चुकाने पड़ सकते हैं

#10-क्रेडिट स्कोर ख़राब होने का खतरा

किसी भी कंपनी के क्रेडिट कार्ड के उपयोग के दौरान क्रेडिट स्कोर ख़राब होने का मंडराता है. यही परेशानी एसबीआई क्रेडिट कार्ड के साथ भी देखी गयी है.यदि आप वक़्त पर बकाया राशि नहीं चुकाते हैं, मिनियम बकाया चुकाते हैं या क्रेडिट लिमिट का 30% ज्यादा खर्च करते हैं तो क्रेडिट स्कोर ख़राब हो सकता है.

#11-चुकाने पड़ते हैं कई हिडन चार्जेज

एसबीआई क्रेडिट कार्डधारकों को कई छुपे हुए चार्जेज भी चुकाने पड़ते हैं. बैंक कभी सीधे इसकी जानकारी नहीं देता है. कुछ हिडन चार्जेज में हम आपको बता रहे हैं.

  1. बकाया राशि को चेक के माध्यम से चुकाने पर देने पड़ते हैं 100 रूपये अतिरिक्त.
  2. बैंक जाकर फॉर्म की मदद से बकाया राशि चुकाने पर देने पड़ते हैं 199 रुपये अतिरिक्त.
  3. 10000 रूपये अधिक की बकाया राशि पर चुकाना पड़ते हैं 950 रूपये अतिरिक्त.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नुकसान पढ़ने के बाद यदि आप एसबीआई का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है जानना चाहते हैं तो हमारे लेख को पढ़ें.

यदि आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे को विस्तार से समझना है आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड फायदे लेख को पढ़ सकते हैं.

sBI क्रेडिट कार्ड के नुकसान

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नुकसान से जुड़े सवाल

क्या क्रेडिट कार्ड लेना अच्छा है?

जी हां क्रेडिट कार्ड लेना एक अच्छा निर्णय साबित हो सकता है, जब आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अच्छे तरीके से करना जानते हो वर्ना क्रेडिट कार्ड लेना आपके लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है.

क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे पे करते हैं?

आप क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान गूगल पे, फ़ोन पे, भीम और क्रेड एप की मदद से कर सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड कितने साल तक वैलिड होता है?

क्रेडिट कार्ड आमतौर पर 3 से 4 साल के लिए ही वैलिड होते हैं

क्रेडिट कार्ड का पैसा कितने दिन में जमा करना होता है?

क्रेडिट कार्ड का पैसा 10 से 50 दिनों के भीतर जमा करना होता है यह बिल जेनरेट होने की तारीख पर निर्भर करता है आपको पैसा कितने दिनों में देना होगा.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने sBI क्रेडिट कार्ड के नुकसान को विस्तार से समझाने की कोशिश की है. यदि आपका sBI credit card disadvantages in hindi जुड़ा कोई भी सवाल हो आप कमेंट कर के पूछ सकते है. हम आपके SBI Credit Card Ke Nuksan से जुड़े सवालों के जवाबों और सरल भाषा में देने की कोशिश करेंगे. आपको हमारा यह कैसा लगा आप उसकी जानकारी भी कमेंट में बताएं. यदि आपको इस लेख से कुछ सीखने को मिला हो तो आप लेख को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करें.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment