क्रेडिट कार्ड सेल्स जॉब के इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये सवाल|Credit card sales job interview questions in Hindi

Credit card sales job interview questions in Hindi:दोस्तों, यदि आप क्रेडिट कार्ड सेल्स जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, या क्रेडिट कार्ड सेल्स डिपार्टमेंट में जॉब स्विच करना चाहते हैं, तो ये लेख लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. इस लेख में Kreditkar.com की टीम आपको Credit card sales job interview questions in Hindi की लिस्ट देगी. इन सवालों की मदद से आप लोग क्रेडिट कार्ड सेल्स जॉब को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड सेल्स जॉब क्या है(Credit Card Job Kya Hai)

बैंक और वित्तीय संस्थाओं के रेवेन्यू का एक बढ़ा हिस्सा क्रेडिट कार्ड से आता है. देश में मौजूद सभी बैंक्स और आजकल तो ऐप भी क्रेडिट कार्ड बेच रही हैं. इन सभी संस्थाओं को क्रेडिट कार्ड बेचने के बड़ी संख्या में टेलीकॉलर ज़रूत होती है. टेलीकॉलर कोल्ड कालिंग के माध्यम से ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड बेचने का काम करते हैं. इस जॉब ही को क्रेडिट कार्ड सेल्स जॉब के तौर पर जाना जाता है.

Credit card sales job का उद्देश्य(Objective of credit card sales job)

क्रेडिट कार्ड सेल्स जॉब का उद्देश्य बड़ी संख्या में टेली कॉलर्स को हायर करना होता है. बैंक्स इसके लिए थर्ड पार्टी को भी हायर करती है. वो कंपनीयां टेली कॉलर के लिए बड़ी संख्या में जॉब्स निकालते हैं. जिसके जरिये वो क्रेडिट कार्ड बेचने का काम करते हैं.

क्रेडिट कार्ड सेल्स जॉब के लिए इंटरव्यू क्यों लिया जाता है(Why Interview for a Credit Card Sales Job)

कैंडीडेट की काबिलियत और गुणवक्ता परखने के हर संस्था में इंटरव्यू लिया जाता है. इसी प्रकार क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट या बीपीओ में क्रेडिट कार्ड की सेल्स जॉब्स के लिए इंटरव्यू लेने का प्रावधान रखा गया है. इससे न केवल एक अच्छे कर्मचारी की पहचना होती है, बल्कि इंटरव्यू की मदद से कर्मचारी के आचरण की परख भी होती है. इसकी मदद से सोच और काम के प्रति लगन को भापने का मौका मिलता है.

क्रेडिट कार्ड सेल्स जॉब इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल(credit card sales job interview questions in hindi)

सबसे पहल सवाल जो किसी भी कैंडिडेट से पूछा जाता है वो उसके बारे में होता है.

प्रश्न: अपने बारे में बताएं ?

उत्तर: मेरा नाम कमल जोशी है. मैं पिछले 4 सालों से क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट में काम कर रहा हूँ..

प्रश्न: कंपनी के बारे में कितना और क्या जानते हैं ?

उत्तर: कंपनी के बारे डिटेल्स को गूगल पर पढ़ लें.

प्रश्न: क्रेडिट कार्ड क्या होता है ?

उत्तर:क्रेडिट कार्ड क्या होता है इसका जवाब क्रेडिट कार्ड क्या लेख में पढ़ें.

इस लेख में क्रेडिट कार्ड के बारे में सबकुछ है ?

what is credit card and meaning in hindi

प्रश्न: क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर होता है ?

प्रश्न: कोल्ड कालिंग क्या है और मीनिंग ?

इसके लेख को पढ़े:https://kreditkar.com/cold-calling-meaning-in-hindi/21/

प्रश्न: बतौर क्रेडिट कार्ड सेल्स पर्सन की जॉब क्यों करना चाहते हो ?

प्रश्न: आपने पुरानी कंपनी क्यों छोड़ी ?

प्रश्न:अपनी विशेषताओं के बारे में बताओं

प्रश्न:अपनी कमियां और कमजोरियों के बारे में बताओं

प्रश्न: क्रेडिट कार्ड की सेल्स बढ़ाने में कैसे मदद करोगे ?

प्रश्न:आने वाले पांच सालों में खुद को कहां देखते हो

दोस्तों यदि आप Credit card sales job interview questions in Hindi के जवाब भी चाहते हैं तो हमें कमेंट कर के बताएं. हम दूसरे लेख में उसके बारे में भी डाल देंगे.