क्रेडिट कार्ड से सोना खरीदने के 2 आसान तरीकेǀ Credit Card Se Gold Kharid Sakte Hai

Credit Card Se Gold Kharid Sakte Hai: हमारे देश में 7 करोड़ से ज्यादा एक्टिव क्रेडिट कार्ड यूज़र्स हैं ऐसे में कई क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता कार्ड से गोल्ड खरीदने की चाह रखते हैं. उनके मन में क्रेडिट कार्ड से सोना खरीदने से जुड़े कई सवाल होते हैं.

पहला सवाल तो उनके मन में होता है कि क्या क्रेडिट कार्ड से सोना खरीद सकते हैं?. यदि क्रेडिट कार्ड से सोना खरीदना संभव है तो उन्हें इसके लिए कितना ब्याज चुकाना पड़ेगा और क्या रकम को EMI में बदल सकते हैं.

Credit Card Se Gold Kharid Sakte Hai
Credit Card Se Gold Kharid Sakte Hai

इस लेख में हम ऐसे ही लोगों के सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे और उन्हें बतायेंगे कि क्रेडिट कार्ड से गोल्ड खरीदना कितना फायदेमंद साबित हो सकता है साथ ही उन्हें क्रेडिट कार्ड से गोल्ड खरीदने के नुकसान भी बतायेंगे ताकि कार्ड धारक क्रेडिट कार्ड सोना खरीदने के लिए एक सही राय बना सके.

क्रेडिट कार्ड से सोना खरीद सकते हैं(Credit Card Se Gold Kharid Sakte Hai)

जी हां, क्रेडिट कार्ड की मदद से गोल्ड आसानी से ख़रीदा जा सकता है. आप क्रेडिट कार्ड से सोने के गहने से लेकर गोल्ड के बिस्कुट तक खरीद सकते हैं. कोई व्यक्ति जिसके पास क्रेडिट कार्ड है वो ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से सोना खरीद सकते हैं. यदि कार्डधारक क्रेडिट कार्ड से सोना खरीदने की राशि को एक बार में चुकाने में असमर्थ है तो वो उस राशि को EMI में भी कन्वर्ट कर सकते हैं.

यदि कार्डधारक क्रेडिट कार्ड की मदद से सोना खरीदते हैं तो उन्हें कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स भी प्राप्त होते हैं. क्रेडिट कार्ड से सोना खरीदने के मुख्य रूप से दो ही तरीके हैं जिनके बारे में नीचे बता रहें हैं.

क्रेडिट कार्ड से सोना खरीदने का ऑफ़लाइन तरीका

ऑफलाइन तरीके से क्रेडिट कार्ड से गोल्ड खरीदना आसान होने के साथ ही सुविधाजन भी है. हमें क्रेडिट कार्ड से गोल्ड खरीदने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी ज़रूत नहीं होती है. हम किसी भी गोल्ड के स्टोर, जहां भी क्रेडिट कार्ड स्वीकार किया जाता है. कार्ड स्वैप कर गोल्ड खरीद सकते हैं. यदि आप तनिष्क जैसे बड़े स्टोर पर जाकर गोल्ड खरीदते हैं तो आपको डिस्काउंट भी दिया जाता है.

हमें क्रेडिट कार्ड पर पैसे खर्च करने की लिमिट दी जाती है. हम उसी लिमिट के भीतर ही सोना खरीद सकते हैं.

इसे एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं. मान लेते हैं आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 2 लाख रूपये है और आप उसमें से 30 हज़ार रूपये पहले ही खर्च कर चुके हैं तो आपके पास सोना खरीदने के लिए केवल एक लाख 70 हज़ार रूपये बचे हुए हैं. अब आप इस लिमिट के भीतर ही सोना खरीद सकते हैं. आप चाहे तो सोना खरीदने की रकम को बाद में एक साथ चुका सकते हैं या इस राशि को EMI में भी कन्वर्ट करा सकते हैं.

इस राशि को EMI में कन्वर्ट करा कर आप अपने ऊपर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को कम कर सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड से गोल्ड खरीदने का ऑनलाइन तरीका

आप फ़ोन पे की मदद से क्रेडिट कार्ड से सोना खरीद सकते हैं. यदि आपके फ़ोन में फ़ोन ऐप नहीं तो आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

स्टेप 1:फ़ोन पे ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद आपको ऐप को ओपन करना होगा साथ ही होम पेज पर वेल्थ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 2:इसके बाद आपको गोल्ड के आप्शन पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 3:इसके बाद आपको दो आप्शन दिए जायेंगे. पहला आप गोल्ड को खरीदकर ऑनलाइन स्टोर में रख दें या गोल्ड की होम डिलीवरी करायें.

स्टेप 4:फिर आपको जितने का सोना खरीदना वो राशि को डालना होगा.

स्टेप 5:फिर आपको Proceed to Pay पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 6:नीचे आपको क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड को ऐड करने का आप्शन मिलेगा और उसी पर आपको क्लिक करना है.

स्टेप 7:इसके बाद आपको कार्ड नंबर, कार्ड का CVV और समाप्ति डेट को डालना होगा और फिर आपका क्रेडिट कार्ड ऐड हो जायेगा और आप पेमेंट कर सकते हैं.

मान लीजिए क्रेडिट लिमिट 1 लाख रुपये की है. आपने 10 हजार रुपये की पहले से खरीदारी की है और एवलेबल लिमिट 90 हजार रुपये बचा है, तो आप 90 हजार रुपये के गहने खरीद सकते हैं. खरीदारी करने के बाद अगर उसे ईएमआई में कनवर्ट कराते हैं तो बैंक कुछ ब्याज लेते हैं.

गोल्ड ख़रीदे गये पैसे को EMI में कैसे बदले

क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई लेने के लिए कुछ प्रोसेसिंग फीस देनी होती है. क्रेडिट कार्ड से बिल देने के बाद आपको उसे ईएमआई में कनवर्ट कराना होगा. इसके लिए अपने हिसाब से अवधि तय कर सकते हैं. 6,9, 12 महीने में आप आसानी से ईएमआई पर बिल चुका सकते हैं. यह आपके रीपेमेंट क्षमता और बिल चुकाने की सुविधा पर निर्भर करता है. कुछ क्रेडिट कार्ड में बिल पेमेंट के बाद आसानी से अपने आप ईएमआई कनवर्ट हो जाती है.

आप चाहें तो इसे नेट बैंकिंग से भी कर सकते हैं या बैंक में फोन कर ईएमआई कनवर्ट करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं. खरीदारी ऑनलाइन करें या ऑफलाइन स्टोर पर, ईएमआई कनवर्ट करने का तरीका एक ही है.

ईएमआई पर कितना देना होगा ब्याज

खरीदारी के बाद आप यह जानना चाहेंगे कि ईएमआई कितनी देनी होगी और कितना ब्याज चुकाना होगा. ईएमआई कई फैक्टर पर निर्भर करती है. जैसे क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर, ईएमआई की अवधि आदि. अगर आप कम दिनों के लिए ईएमआई कराते हैं तो इसका अमाउंट ज्यादा होगा. ज्यादा महीने के लिए ईएमआई लेते हैं तो बिल अमाउंट कम होगा. अगर ब्याज दर ज्यादा होगी तो ईएमआई भी उसी के हिसाब से ज्यादा चुकाना होगा.

14 परसेंट ब्याज, 18 परसेंट जीएसटी

इसे एक उदाहरण से समझिए. मान लीजिए आपने 70 हजार रुपये का कोई सोने का गहना खरीदा. यह खरीदारी किसी ऑफलाइन स्टोर से की गई. आपने क्रेडिट कार्ड से गहने का पूरा अमाउंट चुका दिया. इसके बाद आप चाहते हैं कि बिल अमाउंट को 9 महीने की आसानी ईएमआई में कनवर्ट करा दें। आपके क्रेडिट कार्ड के ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 14 परसेंट की ब्याज दर फिक्स है. ऐसे में आपकी ईएमआई 8,239 रुपये की बनेगी.

लोन अमाउंट पर आपको 14 परसेंट के हिसाब से 4,146 रुपये ब्याज देना होगा. इसमें 18 परसेंट का जीएसटी यानी कि 746.46 रुपये और जुड़ जाएगा. इस तरह आपको जीएसटी के साथ कुल 74,892.46 पैसे चुकाने होंगे. 9 महीने तक आपको 8,239 रुपये प्रति महीने चुकाने होंगे. इस पूरी अवधि में आपको 14 परसेंट के हिसाब से 4,146 रुपये का ब्याज देना होगा.

क्रेडिट कार्ड से सोना खरीदने के लाभ

क्रेडिट कार्ड से सोना खरीदने के कई लाभ हैं जिनकी जानकारी एक-एक कर के आपको देंगे.

  1. सोना खरीदने के लिए पैसा न होने पर भी सोना खरीद सकते हैं.
  2. सोना खरीदने के लिए पैसे न होने पर भी पैसों के लिए किसी और के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा.
  3. सोना खरीदने में खर्च किये गये पैसे को EMI में चुकाने की सुविधा.
  4. एक मुश्त पैसा खर्च होने से पड़ने वाला लोड कम होने का लाभ.
  5. रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक का लाभ.

क्रेडिट कार्ड से सोना खरीदने के नुकसान

क्रेडिट कार्ड से सोना खरीदने के कुछ नुकसान भी हैं. उनके बारे में भी एक-एक कर के बतायेंगे.

  1. क्रेडिट कार्ड से सोना खरीदने पर ब्याज चुकाना पड़ता है.
  2. यदि आप बड़े स्टोर से सोना खरीदते हैं तो वहां क्रेडिट कार्ड से पेमेंट स्वीकार की जाती है लेकिन छोटे सुनार इसे जरिये पेमेंट स्वीकार नहीं करने से बचते हैं.
  3. कई सुनार क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपसे 2% चार्ज भी मांग सकते हैं लेकिन आपको ध्यान देना है कि आपको उन्हें RBI की गाइडलाइन बतानी है और किसी भी प्रकार का अतिरिक्त चार्ज नहीं देना है यानि क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने का कोई चार्ज नहीं देना है.
  4. क्रेडिट कार्ड से सोना खरीदने पर आपको सोना बाज़ार के भाव से महंगा पड़ सकता है.
Credit Card Se Gold Kharid Sakte Hai

क्रेडिट कार्ड से सोना खरीदने से जुड़े सवाल

क्या मैं एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर सोना खरीद सकता हूं?

जी हां आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड से सोना खरीद सकते हैं और हमने क्रेडिट कार्ड से सोना खरीदने की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में दी है. क्रेडिट कार्ड से सोना खरीदना यहां बताना संभव नहीं था इसलिए हमने पूरा लेख इसी पर लिखा है. आप इसे पढ़ें.

क्या मैं बजाज ईएमआई कार्ड से सोना खरीद सकता हूं?

RBI की गाइडलाइन के अनुसार आप बजाज ईएमआई कार्ड से सोना नहीं खरीद सकते हैं. क्रेडिट कार्ड से सोना खरीदने के लिए आप अन्य क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने क्रेडिट कार्ड से सोना खरीदने की सम्पूर्ण जानकारी दी है. यदि अब भी आपके पास Credit Card Se Gold Kharid Sakte Hai से जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेंट कर के पूछ सकते हैं. हम आपके सवालों के जवाब कमेंट में ही देने की कोशिश करेंगे. साथ ही आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं. यह लेख पूरी तरह आपको जागरूक करने के उद्देश्य से लिखा गया है यहां हम किसी भी प्रकार के क्रेडिट कार्ड को प्रमोट नहीं कर रहे हैं और न नहीं हम आपको क्रेडिट कार्ड से ही सोना खरीदने की सलाह दे रहे हैं.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment