एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड को बंद करने के 5 आसान तरीके|Axis Bank Ka Credit Card Kaise Band Karen

Axis Bank Ka Credit Card Kaise Band Karen: यदि आप भी अपने एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से परेशान हैं या आपका एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड खो गया है और आप क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाहते हैं या स्थाई रूप से ब्लॉक करना चाहते हैं. तो आपको हमारे द्वारा बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करना होगा.

क्रेडिट कार्ड को बंद कराने की प्रक्रिया थोड़ी जटिल ज़रूर है, लेकिन कई ऐसे तरीके भी जिनकी मदद से आप चुटकियों में क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते हैं. हालांकि क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता कभी नहीं चाहते हैं आप क्रेडिट कार्ड को बंद करवाएं.

आज के वक़्त में एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को बंद करना बहुत आसान है. आप एक SMS की मदद से भी एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को बंद करा सकते हैं. वैसे एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड के कई लाभ भी हैं. यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन है तो आपके लिए फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड काफी लाभदायक साबित हो सकता है.

Axis Bank Ka Credit Card Kaise Band Karen
Axis Bank Ka Credit Card Kaise Band Karen

इस लेख में हम आपको एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें की जानकारी तो देंगे ही साथ ही ये भी बतायेंगे की एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड को बंद कराने से पहले किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है. इस लेख में हम आपको मैं अपने एक्सिस क्रेडिट कार्ड को स्थायी रूप से कैसे ब्लॉक कर सकता हूं? का जवाब भी देंगे.

अनुक्रम दिखाएं

एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें (Axis Bank Ka Credit Card Kaise Band Karen)

एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड को बंद कराने के कई तरीके हैं. हम आपको एक-एक कर के एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड बंद कराने की प्रक्रिया बता रहे हैं.

#1-कस्टमर केयर में कॉल कर करके बंद करायें

कस्टमर केयर में कॉल के ज़रिये एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड को बंद करना सबसे आसान और सबसे विश्वसनीय प्रक्रिया है.

  1. सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक के कस्टमर केयर नंबर 1860 419 5555 या 1860 500 5555 पर कॉल करना है. ये नंबर चार्ज चार्जअबल हैं यानि आपको अपने फ़ोन में बैलेंस डलवाकर ही कॉल करना होगा.
  2. इस बाद सबसे पहले कस्टमर केयर अधिकारी आपका ऑथेंटिकेशन यानि आपकी पहचान की जांच करेंगे. इसके लिए वो आपसे आपकी डेट ऑफ़ बिर्थ, मेल आईडी, पता और कार्ड के अंतिम चार नंबर पूछ सकते हैं.
  3. इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी आपको क्रेडिट कार्ड बंद न करने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे और आपको क्रेडिट कार्ड लाभ गिनना शुरू कर देंग.
  4. इसके बाद वो आपका कॉल सीनियर के पास के पास ट्रान्सफर कर देंगे और वही पुराने सवाल पछे जायेंगे.
  5. इसके बाद आपसे क्रेडिट कार्ड बंद कराने के कारण पूछे जायेंगे यदि आपने गलती से भी बोल दिया कि इसमें चार्जेज ज्यादा लगते हैं या एनुअल फी देनी पड़ती है तो वो आपके सभी चीज़ माफ़ कर देंगे. इसके साथ ही आपने ये बोल दिया की कार्ड में रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलते हैं तो आपको 500 रूपये का अमेज़न वाउचर भी दे सकते हैं. यहां पर ध्यान दें आपको पिघलाना नहीं है वर्ना आपका क्रेडिट कार्ड बंद नहीं होगा.
  6. क्रेडिट कार्ड बंद कराने की रिक्वेस्ट के 10 दिनों के भीतर कार्ड बंद हो जायेगा और क्रेडिट कार्ड बंद कराने की NOC प्राप्त करना न भूलें.

#2-नेट बेकिंग के जरिये

  1. आप अपने नेटबैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन कर क्रेडिट कार्ड सेक्शन में जायें.
  2. इसके बाद AXIS बैंक क्रेडिट कार्ड को रद्द करने का आवेदन करें.
  3. यह आवेदन मिलते ही बैंक आपका क्रेडिट कार्ड बंद कर देगा.

#3-एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को मेल आईडी द्वारा बंद कैसे करें

  1. यदि आप सोच रहे हैं कि अपने एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को ईमेल से कैसे बंद किया जाए, तो यह प्रक्रिया सरल और आसान है.
  2. इसके लिए सबसे पहले अपनी रजिस्टर मेल आई-डी के माध्यम से [email protected] में मेल करनी होगी.
  3. मेल में आपको अपने कार्ड की जानकारी देनी होगी जैसे की अंत के चार नंबर.
  4. साथ ही मेल में आपको क्यों क्रेडिट कार्ड बंद करना है के बारे में भी बताना होगा. फिर आप मेल भेज सकते हैं.
  5. जब आपको बैंक की तरफ से कन्फर्मेशन मिल जाये तो आपको NOC लेने का इन्तेज़ार करना होगा.

#4-एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को क्लोज़र फॉर्म द्वारा बंद कैसे करें

यदि आपने ईमेल भी सेंड कर लिए ,कस्टमर केयर से कॉल पर भी बात कर लिया और फिर भी आपका क्रेडिट कार्ड बंद नहीं हुआ तो आप को अब अपने एक्सिस बैंक के ब्रांच में जाकर वहां से closure फॉर्म भरकर जमा करना पड़ेगा ,या आप डायरेक्ट एक्सिस बैंक के कर्मचारी से संपर्क करके अपने क्रेडिट कार्ड को तुरंत बंद करवा सकते है.

#5-बैंक के आधिकारिक पते पर एक पत्र भेजें

आप अपने एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को बंद करने का अनुरोध करते हुए एक पत्र लिख सकते हैं और इसे एक्सिस बैंक के आधिकारिक पते पर डाक के माध्यम से भेज सकते हैं। आप नीचे दिए गए पते पर एक पत्र भेजकर भी क्रेडिट कार्ड रद्द कर सकते हैं। पत्र में कार्डधारक का नाम, जन्म तिथि क्रेडिट कार्ड की समाप्ति तिथि। और कार्ड नंबर का उल्लेख करें। पत्र में कभी भी अपने कार्ड का सीवीवी या पिन न लिखें।

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड बंद करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड रद्द करने का अनुरोध करने से पहले ध्यान रखने योग्य कुछ मुख्य बातें हमने नीचे बतायी हैं इन्हें आप अवश्य पढ़ें।

  1. क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले आपको सभी बकाया राशि का भुगतान करना होगा. यदि कोई राशि लंबित है, तो एक्सिस बैंक आपको क्रेडिट कार्ड खाता बंद करने से पहले भुगतान करने के लिए कहेगा.
  2. क्रेडिट कार्ड रद्द करने से पहले आपको एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड की नवीनतम स्टेटमेंट(एक्सिस बैंक की स्टेटमेंट) बैलेंस की जांच करना ज़रूरी ह ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कार्ड पर कोई धोखाधड़ी का लेनदेन तो नहीं है.
  3. क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले क्रेडिट कार्ड का उपयोग नहीं करना चाहिए है क्योंकि कार्ड प्रदाता नए भुगतान किए जाने पर रद्दीकरण को मंजूरी नहीं देते हैं.
  4. आपको अर्जित किए गए रिवॉर्ड पॉइंट की भी जांच करनी चाहिए और कार्ड बंद करने से पहले उन्हें प्राप्त कर लेना चाहिए.
  5. क्लोज एप्‍लीकेशन देने के बाद कार्ड का उपयोग न करें। यदि कार्ड पर कोई नया बकाया भुगतान होता है तो बैंक कैंसिलेशन प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाएगा.

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नुकसान

  1. यदि आप एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड बंद करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है.
  2. आपका क्रेडिट इतिहास पूरी तरह मिट सकता है.
  3. लोन मिलने में हो सकती है मुश्किल.

बैंक में जाकर सरेंडर करें क्रेडिट कार्ड

कोई भी कार्ड धारक अपना एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड को बैंक में जाकर सरेंडर कर सकता है. इसके लिए उसे क्रेडिट कार्ड से जुड़ें सभी बिल्स को क्लियर करना ज़रूरी है.

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़ें सवाल

क्या हम क्रेडिट कार्ड एक्सिस बैंक से पैसे निकाल सकते हैं?

जी हां आप एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं, आप चाहे तो ATM के माध्यम से भी पैसे निकाल सकते हैं और ऑनलाइन एप के माध्यम से भी. लेकिन आपको इसके लिए अतरिक्त ब्याज चुकाना पड़ेगा.

क्या मुझे एक्सिस बैंक से दो क्रेडिट कार्ड मिल सकते हैं?

जी हां आपको दो नहीं तीन क्रेडिट कार्ड एक्सिस बैंक की तरफ से मिल सकते हैं लेकिन इससे ज्यादा नहीं. एक्सिस बैंक के अनुसार आप एक समय पर केवल तीन ही क्रेडिट कार्ड एक्टिव रख सकते हैं.

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर कितना ब्याज लगता है?

यदि आप एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि नहीं चुकाते हैं तो आपको सालाना 40% से ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ सकता है.

एक्सिस क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी चाहिए?

एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आपकी सैलरी न्यूमतम 15 हज़ार होनी ही चाहिए.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने Axis Bank Ka Credit Card Kaise Band Karen के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है. यदि लेख में एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड को कैसे बंद करे से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर के ज़रूर बताएं. आपको हमारा लेख कैसा इसकी जानकारी भी ज़रूर दें साथ ही इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वो लोग भी इसका लाभ ले सकें.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment