Credit Card Se Paise Nikalne Wala App: आरबीआई के अनुसार भारत में 7.7 करोड़ से ज्यादा लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं और पूरे विश्व में तो यह आंकड़ा और भी ज्यादा है. ऐसे में बहुत से लोगों को आपातकाल की स्थिति में क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने की ज़रुरत महसूस होती है, लेकिन जानकारी के आभाव के कारण वो क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालने में असमर्थ होते हैं.
क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता क्रेडिट कार्ड से एक निश्चित प्रतिशत ही पैसा ही ATM से निकालने की अनुमति देते हैं. यह क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 10%-20% तक ही होता है. यानी आपकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट 50,000 रूपये है तो आपको केवल 5000 रूपये ही ATM से कैश के तौर पर निकाल सकते हैं और ATM से पैसे निकालने पर हमें ब्याज भी ज्यादा देना पड़ता है.
ऐसे में बहुत से लोग ऐसे तरीकों की तलाश में होते हैं जिस वो ज्यादा से ज्यादा पैसा निकाल सके और उन्हें ब्याज भी कम चुकाना पड़े. इस लेख में हम ऐसे ही 5 जबरदस्त ऐप के बारे में बाताने वाले हैं जिनकी मदद से आप क्रेडिट कार्ड से जितना चाहे उतना पैसा निकाल सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी.

इस लेख में हमने Credit Card Se Paise Nikalne Wala App की जानकारी दी है और साथ ही बताया है कि किस ऐप के जरिये पैसे निकालना फ्री है. आप लेख को पूरा पढ़ें.
क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने वाले ऐप(Credit Card Se Paise Nikalne Wala App)
#1-फ़ोन पे की मदद से क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालें
यह Credit Card Se Paise Nikalne Wala App है. इस ऐप की मदद से आप चुटकियों में क्रेडिट कार्ड से जितना पैसा निकालना चाहे उतना निकाल सकते हैं. यदि यह ऐप आपके मोबाइल फ़ोन में नहीं है तो इसे आप गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं. यह ऐप से पैसे निकालने के लिए आपको थोड़ी सी चतुराई दिखानी होगी या यूं बोल ले क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता सीधे किसी भी ऐप के जरिये पैसे निकालने की सुविधा नहीं देते हैं. ऐसे में आपको स्मार्ट तरीकों से पैसे निकालने होंगे. हम आपको स्टेप बाय स्टेप क्रेडिट से पैसे निकालने सिखायेंगे.
स्टेप 1:सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड करना होगा.
स्टेप 2:फिर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इसमें अपनी आईडी बनानी होगी.
स्टेप 3:इसके बाद आपको इस ऐप को ओपन करना होगा जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.
स्टेप 4:फिर आपको ऐप में रेंट वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 5:रेंट के विकल्प को चुनने के बाद आपको चार और विकल्प दिखाई देंगे और आपको उनमें से एक का चुनाव करना है. जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.

स्टेप 6:फिर आपको रेंट के आप्शन पर जितना पैसा निकालना है वो डालना होगा. ये भी स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं.

स्टेप 7:फिर प्रॉपर्टी में कोई भी नाम डाल दे यहां आप अपना नाम भी डाल सकते हैं.

स्टेप 8:फिर आपको सेंड मनी टू योर लैंडलॉर्ड दिखाई देगा आपको यहां पर घर के किसी सदस्य का UPI आईडी, अकाउंट नंबर डालना होगा यदि आपके पास दो अकाउंट हैं या दो UPI आईडी हैं तो अपनी डाल दें. फिर कार्ड ऐड करें और पैसा आपके खाते में आ जायेगा.
आपको यहाँ पर 1-1.5% चार्ज क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालने के लिए देना होगा यानि यदि आप 5000 रूपये अपने खाते में भेजते हैं तो आपको सिर्फ 50 रूपये या 75 रूपये ही अतिरिक्त देने होंगे.
#2- क्रेड ऐप की मदद से क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालें
यह भी Credit card se paise nikalne wala दूसरा App है. आप इसकी मदद किसी भी क्रेडिट कार्ड से पैसा निकाल सकते हैं. इस ऐप के जरीये पैसे निकालना ज्यादा बेहतर होता है क्योंकि ये 5000 रुपये निकालने पर करीब 70 रूपये ही अतिरिक्त चार्ज करता है. इस ऐप को भी आप चाहे तो हमारे लिंक के माध्यम से भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. या इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है.
https://app.cred.club/spQx/96zld1if
स्टेप 1:क्रेड ऐप को इनस्टॉल करना होगा.
स्टेप 2:फिर आपको क्रेडिट कार्ड को ऐड करना होगा.
स्टेप 3:इसके बाद आपको ऐप के होम पेज में नीचे मोर के आप्शन पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 4:फिर दूसरे पेज में आपको पे रेंट के आप्शन पर क्लिक करना है और हाउस रेंट को चुनना है.

स्टेप 5:तत्पश्चात आपको जितना पैसा क्रेडिट कार्ड से निकालना है उसे भरना है.

स्टेप 6:फिर पे विथ क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करें और क्रेडिट कार्ड का चुनाव करें.

स्टेप 7:एक मिनट से भी कम वक़्त में आपके खाते में पैसा आ जायेगा.
#3-पेटीएम की मदद से क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालें
यह Credit Card Se Paise Nikalne Wala तीसरा App है. यह ऐप पहले क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के लिए कोई भी रुपया चार्ज नहीं करता था लेकिन अब इसने भी 1 से 1.5% रुपया चार्ज करना शुरू कर दिया है. वैसे मैं आपको एक बात बता दूं क्रेडिट कार्ड से बिना किसी चार्ज को चुकाएं पैसा निकालना संभव ही नहीं है. यदि आपसे ऐसा कोई बोले तो ध्यान रहे वो आपको मुर्ख बना रहा है या जानकारी के आभाव में आपको गलत राय दे रहा है.
ऐप को डाउनलोड करना होगा और इसके बाद ऐप को ओपन करें और फिर आपको ऐड मनी के आप्शन पर क्लिक करना है.
स्टेप 1:जितने पैसे निकालने हैं उन्हें ऐड करें और इसके बाद जो आप्शन दिखाई देंगे उसमें क्रेडिट कार्ड को चुनना है.
स्टेप 2:इसके क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरें और पेटीएम वॉलेट में पैसा जोड़ें.
स्टेप 3:पैसा जोड़ने के बाद ही पेटीएम ऐप की स्क्रीन पर आना है.
स्टेप 4:स्क्रीन पर ऊपर की तरफ मनी ट्रांसफर के आप्शन को चुनना है.
स्टेप 5:फिर आपको बैंक के आप्शन को चुनना है. आपको यहां अकाउंट से जुड़ी जानकारी को भरना है.
स्टेप 6:इसके बाद ट्रांसफर के आप्शन पर क्लिक करना है और पैसा आपके खाते में आ जायेगा.
#4-No Broker की मदद से क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालें
यह Credit Card Se Paise Nikalne Wala चौथा App है. आप चाहे तो No Broker की वेबसाइट के माध्यम से भी पैसा निकाल सकते हैं. वो भी काफी आसान है लेकिन हम आपको इसकी ऐप की मदद से ही पैसा निकालना सिखा रहे हैं.
स्टेप 1:सबसे पहले इस ऐप को आपको प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा.
स्टेप 2:डाउनलोड करते ही आपको आपका नंबर रजिस्टर्ड करना होगा.
स्टेप 3:इसके बाद जैसे ही आप ऐप के होम पेज पर जायेंगे आपको सबसे नीचे पे रेंट का आप्शन दिखाई देगा.
स्टेप 4:इसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको अपनी जानकारी को डालना होगा.
स्टेप 5:फिर आपको गेट स्टार्टेड पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 6:इसके बाद आपको वेरीफाई करने के लिए OTP आएगा.
स्टेप 7:जैसे ही OTP डालेंगे एक नया पेज ओपन हो जायेगा.
यहां आपको लैंडलार्ड की जगह कोई भी नाम डाल देना है और लैंड लार्ड के नंबर की जगह अपना दूसरा नंबर या घर किसी सदस्य या मित्र का नंबर डाल दें. इसमें आपको UPI और अकाउंट नंबर का आप्शन भी दिखाई देगा उसमें भी आपको अपना दूसरा अकाउंट नंबर या दूसरी UPI आईडी डालनी होगी. फिर आपको पैसे ट्रान्सफर करने के आप्शन पर क्लिक करना है. और आपके पैसे क्रेडिट कार्ड से निकलकर आपके खाते में चले जायेंगे.
#5-Mobikwik ऐप के जरिये क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालें
यह Credit Card Se Paise Nikalne Wala पांचवा App है. इसके जरिये आप आसानी से क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं. यह ऐप भी क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के पैसे चार्ज करती है. जैसा की हम ऊपर पहले ही बता चुके हैं की ऐसी कोई भी ऐप या तरीका नहीं है जिसकी मदद से आप फ्री में क्रेडिट कार्ड से पैसा निकाल सकें.
स्टेप 1:इसके लिए सबसे पहले इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा.
स्टेप 2:फिर आपको क्रेडिट कार्ड उपयोग करते हुए मनी को डिजिटल वॉलेट में ऐड करना होगा.
स्टेप 3:फिर आपको मनी ट्रान्सफर के फीचर पर आपको क्लिक करना होगा.
स्टेप 4:इसके बाद आपको वॉलेट टू बैंक ट्रान्सफर के आप्शन को ढूँढना होगा.
स्टेप 5:फिर आपको अपना नाम, अकाउंट नंबर और IFSC कोड डालना होगा.
स्टेप 5:इसके बाद कुछ ही मिनट के भीतर आपके खाते में पैसे आ जायेंगे.
क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने से जुड़ें सवाल
Q 1-क्रेडिट कार्ड से फोनपे में पैसे कैसे प्राप्त करें?
इसकी पूरी प्रोसेस हमने स्क्रीनशॉट की मदद से बाताई हुई है आप हमारे लेख में जाकर ये प्रोसेस देख सकते हैं.
Q 2-मैं अपने क्रेडिट कार्ड से फ्री में पैसे कैसे निकाल सकता हूं?
आप क्या कोई भी क्रेडिट कार्ड से पैसे फ्री अब नहीं निकाल सकता है. पहले फ्री में पैसे निकालने का आप्शन पेटीएम देता था लेकिन अब उसने भी चार्ज करना शुरू कर दिया है. आप हमारे द्वारा बताएं गये तरीकों से पैसे निकालने आपको बहुत ही कम चार्ज चुकाना पड़ेगा.
Q 3-क्या मैं क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकता हूं?
जी हाँ आप क्रेडिट कार्ड से पैसे कई तरीकों से निकाल सकते हैं. आप ATM के माध्यम से पैसे निकाल सकते हैं और आप ऐप के जरिये क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं.
Q4-क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर कितना चार्ज लगता है?
यदि आप क्रेडिट कार्ड से पैसा ATM की मदद से निकालते हैं तो आपको 2-3% का चार्ज देना होगा लेकिन यदि आप हमारे द्वारा बताई गयी ऐप के माध्यम से पैसा निकालेंगे तो आपको केवल 1% ही चार्ज चुकाना होगा बाकि क्रेडिट कार्ड से फ्री में पैसा निकालना संभव नहीं है.
निष्कर्ष
इस लेख में हमने काफी रिसर्च के बाद Credit Card Se Paise Nikalne Wala App की जानकारी दी है. साथ ही हमने बताया है कि किस ऐप से पैसे निकालना आसान होगा और कितना चार्ज लिया जायेगा. यदि आपको पैसा निकालने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो रही है तो आप हमें कमेंट कर के बता सकते हैं. यदि यह लेख आपको अच्छा लगा है तो इसे शेयर करें और ऐसे ही जानकारी के लिए ब्लॉग पर आते रहें.