क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कैसे करें(2तरीके)|Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare

क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कैसे करें,Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare:अभी तक हम सिर्फ डेबिट कार्ड की मदद से UPI पेमेंट कर सकते थे. लेकिन अब क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक कर के पेमेंट कर सकते हैं. आरबीआई ने कुछ वक्त पहले ही इसकी घोषणा की थी, लेकिन अब कई बैंकों ने RBI के दिशा-निर्देशों को मानते हुए अप्लाई भी कर दिया है.

अब कोई भी देशवासी जिसके पास क्रेडिट कार्ड है वो यूपीआई की मदद से पेमेंट कर सकेगा. आरबीआई ने डिजिटल पेमेंट को और अधिक बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय लिया है. यूपीआई से पेमेंट करने से देश में डिजिटल पेमेंट सेक्टर में एक बहुत बड़ा उछाल आया और अब आरबीआई क्रेडिट कार्ड की मदद से यूपीआई पेमेंट को मंजूरी दे चुकी है तो इस सेक्टर में और अधिक उछाल देखने को मिलेगा.

Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare
Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare

आप अपने किसी बैंक के क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करके पेमेंट कर सकते हैं. आप किसी भी ऐप चाहे गूगल पे हो, फोन पे हो या पेटीए, में क्रेडिट कार्ड को लिंक कर सकते हैं और इन के माध्यम से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं.

अनुक्रम दिखाएं

क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कैसे करें(Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare)

हम यहां सिलसिलेवार तरीके से अलग-अलग ऐप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड की यूपीआई पेमेंट करना सिखा रहे हैं. आप सभी स्टेप्स को ध्यान से देखें और अपने क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट करें.

#1-भीम ऐप से लिंक कर के क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट करें

  • सबसे पहले आपको BHIM ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड करना है.
  • डाउनलोड करने के बाद ऐप में मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना है.
  • इसके बाद ऐप के होम पेज ही आपको क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने का आप्शन दिखाई देगा.
BHim Credit card se UPI
  • फिर आपको लिंक नाउ पर क्लिक करना है.
  • आपके सामने 6 बैंक के क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने के आप्शन दिखाई देंगे.
BHim Credit card se UPI
  • आपको अपने बैंक के क्रेडिट कार्ड को चुनना है
  • फिर आपको अपना क्रेडिट कार्ड नंबर नंबर और CVV डालना है साथ ही आपको कार्ड की एक्सपायरी को भी ऐड करना है.
  • अब आपका क्रेडिट कार्ड UPI से लिंक हो चुका होगा.
  • अब आप UPI से क्रेडिट कार्ड की पेमेंट कर सकते हैं और साथ ही 10% कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं.

#2-मोबीक्विक से क्रेडिट कार्ड लिंक करके क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट करें

  • यह UPI से क्रेडिट कार्ड की पेमेंट सपोर्ट करने वाली दूसरी पेमेंट गेटवे है.
  • मोबीक्विक ऐप को आपको प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा.
  • इसके बाद मोबीक्विक ऐप में मोबाइल नंबर के जरिये रजिस्टर करना होगा.
  • रजिस्टर करते ही आपको ऐप के होम पेज पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 10% का कैशबैक का आप्शन दिखाई देगा.
Mobikwik credit card UPI
  • आपको इस आप्शन पर क्लिक करना है जिस की स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा और आपको लिंक के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
Mobikwik credit card UPI 2
  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा जिसमे Link Rupay Credit Card पर क्लिक करना होगा.
Mobikwik credit card UPI 3
  • फिर नया पेज ओपन होगा जिसमें selcet Your Bank का विकल्प दिखाई देगा और आपको अपने क्रेडिट कार्ड का बैंक चुनना है.
Mobikwik credit card UPI
  • बैंक चुनते ही ऐप खुद से ही कार्ड को फेच कर लेगा.
  • ऊपर आपको आपके credit card की UPI आईडी दिखाई देगी.
Mobikwik credit card UPI 4
  • अब अब आपका क्रेडिट कार्ड UPI से लिंक हो चूका है.
  • अब जिसे चाहे क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट कर सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक कैसे करें(Credit Card Ko Upi Se Kaise Link Kare)

क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करना काफी आसान काम है. आप किसी भी यूपीआई पेमेंट ऐप से क्रेडिट कार्ड को लिंक कर सकते हैं.

#1-ऐप को डाउनलोड करें

क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने के लिए आपको पहले मोबाइल के प्लेस्टोर में जाना होगा और सर्च बॉक्स में BHIM सर्च करना होगा. इसके आपके सामने कई आप्शन आएंगे.आपको भीम ऐप को डाउनलोड करना होगा.

#2-मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें

इसके बाद आपको भीम ऐप पर मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड करना होगा. आपके मोबाइल नंबर OTP भेजा जायेगा और आपको वेरीफाई करना होगा.

#3-क्रेडिट कार्ड ऐड करें

यह तीसरा स्टेप है इसमें आपको अपना ऐप में क्रेडिट कार्ड ऐड करना होगा.

#4-यूपीआई पिन जनरेट करें

क्रेडिट कार्ड एप करने के बाद आपको यूपीआई पिन जनरेट करना होगा.

#5-सीवीवी नंबर और एक्सपायरी डेट डालें

उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड का सीवीवी नंबर और एक्सपायरी डेट डालनी होगी.

#6-OTP वेरीफाई करें

फिर ओटीपी के माध्यम से आपको वेरीफाई करना होगा.

इस तरीके से आप क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक कर सकते हैं.

रुपे क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कैसे करें(Rupay Credit Card Se Upi Payment Kaise Kare)

#1-रुपे क्रेडिट कार्ड को फोन पे से लिंक करें

सबसे पहले आपको रुपे क्रेडिट कार्ड को फोन पे से लिंक करना होगा. यदि आपके फ़ोन में यह ऐप नहीं है तो आपको इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा.

#2-QR कोड स्कैन करें

यदि आप किसी शॉप पर कुछ खरीद रहे हैं और उसकी पेमेंट करनी है तो आपको आपको शॉप पर लगे QR Scanner को स्कैन करना होगा. इसके आपको अमाउंट टाइप करना होगा.

#3-UPI पिन डालें

यह अंतिम स्टेप है जब आपको UPI पिन को इंटर करना होगा. इसके आपका पैसा दुकानदार की अकाउंट में चला जायेगा. यदि आप किसी के नंबर पर पैसे भेजना चाहते हैं तो आपको इसी प्रकार की प्रक्रिया से गुजरना होगा.

रुपे क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट करने के लिए पहले आपको क्रेडिट कार्ड को ऐप से लिंक करना होगा. क्रेडिट कार्ड को लिंक करने की प्रक्रिया हमने लेख में विस्तार से बताई है. आप हमारे बताएं स्टेप्स को फॉलो करें. क्रेडिट कार्ड लिंक हो जाने के बाद आप मोबाइल ऐप की मदद से QR कोड को स्केन करें. इसके बाद जितना भी अमाउंट आपको पे करना है उसको इंटर करें.

क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कैसे करें(Credit Card Se Payment Kaise Kare)

क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना काफी आसान काम है. आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कई तरीकों से कर सकते हैं. हम एक-एक कर के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के तरीके बता रहे हैं.

#1-POS मशीन से पेमेंट करें

जब हम खरीदारी करने जाते हैं तो हमारे पास पेमेंट करने के कई आप्शन होते हैं. पहले आप्शन हमारे कैश पेमेंट करने का होता है और दूसरा हम कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं. जब हम किसी मॉल,रेस्टोरेंट या ग्रोसरी स्टोर से सामान खरीदते हैं तो उनकी तरफ से POS मशीन दी जाती है. आप उस मशीन में कार्ड डाले और पिन इंटर कर दें. इसके बाद आपकी पेमेंट हो जाएगी.

#2-क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करें

जब भी हम कुछ ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं हमें पेमेंट करने के कई आप्शन दिखाई देते हैं. हमें क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के विकल्प को चुनना होगा. जैसे ही हम अपने कार्ड को एड करते हैं हमें मोबाइल पर OTP प्राप्त होता है. इसके बाद हमारी पेमेंट हो जाती है.

#3- यूपीआई से पेमेंट करें

UPI से पेमेंट करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी ऊपर दी गयी है.

क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें( Credit Card Se Online Payment Kaise Kare)

क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करना काफी आसान काम है. हम आपको स्टेप वाइज पेमेंट करना सिखायेंगे. हम यहां एक ऐप का उदाहरण देंगे. आप उसी प्रकार अन्य पर पेमेंट कर सकते हैं. हम यहां e-commerce वेबसाइट अमेज़न का उदाहरण ले रहे हैं.

#1-ऐप डाउनलोड करें

सबसे पहले प्लेस्टोर से आपको अमेज़न ऐप को डाउनलोड करना होगा और इनस्टॉल करना होगा. इसके बाद आपको मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा.

#2-प्रोडक्ट का चुनाव करें

इसके बाद आपको जो प्रोडक्ट खरीदना है उसे चुने. माना हमें टी-शर्ट खरीदनी है. हम उसे ऐड तो कार्ड पर डाल देंगे इसके बाद अन्य प्रोडक्ट का चुनाव करेंगे फिर उन्हें भी इस एड टू कार्ड में डाल देंगे. यदि आपको सिर्फ एक प्रोडक्ट खरीदना है तो आप सीधे BUY NOW पर क्लिक करें.

#3-क्रेडिट ऐड करें

इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड ऐड करने के विकल्प आयेगा. जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है. इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड नंबर और एक्सपायरी डेट को ऐड करना होगा. आपका क्रेडिट कार्ड ऐड हो जायेगा.

Credit Card Se Online Payment Kaise Kare

#4-CVV नंबर डालें

CVV नंबर के बिना आप पेमेंट नहीं कर सकते हैं. CVV नंबर आपके कार्ड के पीछे लिखे हुए. ये अक्षर का नंबर होता है. इस नंबर को डालने के बाद आपके पेमेंट करने को बोला जायेगा. Use this Payment Method पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा.

Credit Card Se Online Payment Kaise Kare 2

#5-OTP डालें

OTP डालते ही आपकी पेमेंट हो जाएगी. आप कार्ड की मदद से पेमेंट संभव हो जाएगी.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कैसे करें( SBI Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare)

SBI क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट करना काफी आसान काम है. यदि आपको SBI क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट करनी है तो आपके पास SBI Rupay Credit card का होना ज़रूरी है. यदि आपके पास SBI रूपये क्रेडिट कार्ड नहीं है तो आप UPI पेमेंट नहीं कर सकते हैं. हम यहां उम्मीद कर रहे हैं कि आपके पास कोई इंस्टेंट पेमेंट ऐप ज़रूर होगी. हम यहां फोन पे का उदाहरण ले रहे हैं आप अपने अनुसार गूगल पे, पेटीएम और भीम किसी भी ऐप ऐसे UPI पेमेंट कर सकते हैं.

#1-ऐप ओपन करें

सबसे पहले आपको ऐप को ओपन करना होगा. फोन ऐप को ओपन करते ही आपके होम पेज पर कई आप्शन दिखाई देंगे जिसमें आपको सबसे ऊपर RuPay Credit Card in Now के नीचे लिखे हुए ADD Now पर क्लिक करना होगा.

 SBI Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare)

#2-कार्ड ऐड करें

ADD NOW पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें कई बैंक के नाम आ जायेंगे. आपको SBI क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना है. SBI क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करते ही आपके नंबर से लिंक क्रेडिट कार्ड दिखाई देने लगेगा.

#3-स्कैन करें और पेमेंट करें

जैसे ही आपका क्रेडिट कार्ड ऐड हो जायेगा आपको पे करने के लिए ऐप से स्कैनर को स्कैन करना होगा. फिर आपको पेमेंट करते वक़्त अपने SBI Credit कार्ड को चुनना होगा. अब अपना UPI पिन डाले और पेमेंट करें.

क्रेडिट कार्ड से फोन पे कैसे करे

क्रेडिट कार्ड से फ़ोन पे करने स्टेप्स निम्नलिखित हैं. आप हमारे बताएं गये तरीकों को अपनाकर कुछ ही मिनट में क्रेडिट कार्ड से फ़ोन पे कर सकते हैं.

  • सबसे पहले फोन पे ऐप को डाउनलोड करें.
  • फिर ऐप में मोबाइल नंबर से लॉग इन करे और OTP के जरिये मोबाइल नंबर वेरीफाई करें.
  • अब ऐप के होम पेज पर ही आपको क्रेडिट कार्ड को ऐप से जोड़ने का विकल्प दिखाई देगा.
  • यहां रुपे क्रेडिट कार्ड को फ़ोन पे से लिंक करें और UPI पिन बना दें.
  • इसके बाद आपको जिसके भी इन्सान को पेमेंट करनी उसके नंबर को स्कैन करना है
  • और फिर जितना पैसा भेजना है वो अमाउंट लिखना है.
  • इसके बाद UPI पिन डालना होगा और पैसे चले जायेंगे.

क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट चार्जेज(Credit Card Se UPI Payment Charges)

credit card से UPI पेमेंट करने पर ग्राहक को किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं चुकाना होगा. कोई थर्ड पार्टी ऐप जैसे फ़ोनपे 0 रुपये ग्राहक से वसूल सकते हैं.

Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare

क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट करने से जुड़े सवाल

क्या हम क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट कर सकते हैं?

जी हां आप क्रेडिट कार्ड से यूपी पेमेंट कर सकते हैं. बशर्ते आपके पास रुपे क्रेडिट कार्ड होना चाहिए.

कौन सा बैंक क्रेडिट कार्ड UPI को सपोर्ट करता है?

एचडीएफसी बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, Canara Bank, BOB Bank और पंजाब नेशनल बैंक ही क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट को सपोर्ट करते हैं.

कौन सा ऐप क्रेडिट कार्ड यूपीआई पेमेंट सपोर्ट करता है?

BHIM App और MobiKwik क्रेडिट कार्ड यूपीआई पेमेंट को सपोर्ट करता है

Kya Credit Card Se UPI Payment Hota Hai

जी हां क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट होता है. इसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड को ऐप से लिंक करना होगा.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कैसे करें,Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare और क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक कैसे करें की जानकारी को विस्तार से देने की कोशिश की है. हमने एक-एक तरीके को एक्सप्लेन किया है. यदि इसके बावजूद भी आप को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट करके अपने सवाल हमसे पूछ सकते हैं.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment