सरकार का छात्रों को तोहफा, बिना गारंटी मिलेगा 10 लाख का एजुकेशन लोन


पैसों की तंगी के कारण अपनी पढ़ाई जारी न रख पाने वाले छात्रों को केंद्र सरकार तोहफा देने जा रही है. अब जल्द ही हायर एजुकेशन के लिए छात्रों को 7.5 लाख की जगह 10 लाख का लोन मिलेगा. यह लोन छात्रों को बिना किसी गारंटी के मिलेगा. लोन प्राप्त करने के लिए छात्रों को बीमा के तौर पर मामूली सी फ्री चुकानी होगी.


केंद्र सरकार जल्द ही एजुकेशन लोन की सीमा को बढ़ाने पर विचार कर रही है. सरकार जल्द ही शिक्षा ऋण को 7.5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने का ऐलान कर सकती है. केंद्र सरकार के इस निर्णय से बढ़ी संख्या में छात्रों को लाभ मिलेगा.


केंद्र सरकार को शिक्षा ऋण से जुड़ी शिकायतें लम्बें समय से मिल रही थीं. सरकार छात्रों को एजुकेशन लोन मिलने में होने वाली देरी और लोन की अर्जी के बार-बार ख़ारिज होने से चिंतित थी. इन शिकायतों पर गौर करते हुए सरकार एजुकेशन लोन की गारंटी लिमिट को 7.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख करने पर विचार कर रही है.


वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग ने गारंटी सीमा को 33 फीसदी बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए विभाग ने शिक्षा मंत्रालय के साथ बातचीत शुरू कर दी है. सरकार के इस निर्णय से देश के कई राज्यों में लोन की लिमिट राशि बढ़ जाएगी. जिन राज्यों में लोन की लिमिट बढ़ेगी उन राज्यों में उत्तराखंड भी शामिल न है.


सरकारी बैंक समेत अन्य बैंकों का चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही के आखिर तक लोन एजुकेशन बकाया करीब 80,000 करोड़ रुपये था. इस कारण कई बैंक छात्रों को लोन देने में आनाकानी कर रहे हैं. सरकार के इस निर्णय से हायर एजुकेशन करने जा रहे छात्रों को लाभ मिलने की उम्मीद है.

Leave a Comment