HDFC Millennia Credit Card Benefits in Hindi: छोटे शहर हो या बड़े शहर सभी स्थानों पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अब आम हो गया है. लोग क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग, ट्रैवलिंग, एंटरटेनमेंट आदि खर्चों का पेमेंट आदि कर रहे हैं.
इसी बात को ध्यान में रखते हुए HDFC बैंक ने भी साल 2021 में एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया था. इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा करने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखर बनाया गया था. खासकर 90 के दशक में पैदा हुए युवाओं के लिए यह क्रेडिट कार्ड तैयार किया गया है. यह क्रेडिट कार्ड चार वैरिएंट में बाज़ार में उपलब्ध है. ये वीजा वैरिएंट, मास्टर कार्ड वैरिएंट, डाइनर्स क्लब वैरिएंट और रूपए वैरिएंट हैं.
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लाभ क्या-क्या हैं. इसकी जानकारी हम आपको इस लेख में देंगे साथ इस क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें और कार्ड बनाने की पात्रता क्या है इसकी जानकरी भी लेख में दी जाएगी. आपको एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के नुकसान भी बताएं जायेंगे जिससे आप तय कर पायेंगे कि आपको एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड बनाना चाहिए न या नहीं.
मिलेनिया क्रेडिट कार्ड क्या है( Millennia Credit Card In Hindi)
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड HDFC की तरफ से दिया जाने वाला एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड है. यह क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए ज्यादा उपयोगी है जो लोग ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन खरीदारी करने पर अन्य के मुकाबले ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त होते हैं. इस कार्ड पर एक क्रेडिट लिमिट कार्डधारकों को दी जाती है जिसका इस्तेमाल वो बचत खाते में पैसा न होने की स्थिति में कर सकते हैं.
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के फायदें( Millennia Credit Card Benefits In Hindi)
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के कई लाभ हैं जिनकी जानकारी हम आपको एक-एक कर के दे रहे हैं. आपको इनकी जानकारी विस्तार से दी जाएगी.
#1-वेलकम बेनिफिट्स
एचडीएफसी बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड पर वेलकम बेनिफिट के तौर पर 1000 कैश पॉइंट्स दिए जाते हैं. जिसकी कीमत 1,000 रुपए हैं. अपने खाते के कैश पॉइंट्स को रिडीम करने के लिए आपके खाते में कम से 500 कैश पॉइंट्स होने चाहिए लेकिन आप 1000 कैश पॉइंट्स कार्ड बनवाते ही प्राप्त कर लेते हैं तो आपके साथ 500 कैश पॉइंट्स लिमिट की परेशानी नहीं आएगी.
1,00,000 रुपए और उससे अधिक के खर्च पर 1,000 मूल्य के गिफ्ट वाउचर, प्रत्येक कैलेंडर तिमाही में केवल पहले साल के लिए होगी मेंबरशिप फीस के भुगतान पर 1000 कैश पॉइंट्स का वेलकम बेनिफिट कार्ड लेने के बाद पहले 90 दिनों अंदर 30000 रुपये या इससे ज्यादा का खर्च करने पर पहले साल मेंबरशिप फीस में छूट मिलती है.
#2-1000 रूपये का गिफ्ट वाउचर
एचडीएफसी बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड पर हज़ार रूपये का गिफ्ट्स वाउचर दिया जाता है लेकिन इसके लिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड से हर तीन महीने में एक लाख से ज्यादा की ट्रांजैक्शन करनी पड़ेगी. यदि आप इस टारगेट को प्राप्त कर लेते हैं तो आपको सालभर में 1000 रूपये के 4 गिफ्ट वाउचर जीत सकते हैं. इन वाउचर की मदद से आप ऑनलाइन और ऑफ़लाइन कुछ भी खरीद सकते हैं.
#3-ऑनलाइन खरीदारी पर 5% कैशबैक
एचडीएफसी बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड खास ऑनलाइन खरीददारी करने वाले उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है इसलिए इस क्रेडिट कार्ड से चुने हुए मार्किट प्लेस से शॉपिंग करने पर 5% का कैशबैक प्रदान किया जाता है. कार्ड धारकों को जहां 5% कैशबैक दिया जायेगा वो इस प्रकार हैं अमेज़न, बुक माय शो, कल्ट फिट, फ्लिप्कार्ट, मिंत्रा , सोनी लिव, स्विगी, टाटा क्लिक, उबर और जोमाटो हैं. वैसे एक प्रकार से देखा जाये तो सभी ऑनलाइन स्टोर से खरीदारी करने पर 5% का कैश बैक दिया जाता है.
इस क्रेडिट कार्ड से किसी भी प्रकार की ट्रांजैक्शन पर 1% तक का कैशबैक प्रदान किया जाता है. यह कैशबैक फ्यूल भरवाने और EMI पर नहीं लागू होता है.
#4-फ्यूल भरवाने पर 1% सरचार्ज की छूट
यदि आप एचडीएफसी के मिलेनिया क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर देश भर के किसी भी पेट्राल पंप से फ्यूल भरवाते हैं तो आपको एक प्रतिशत फ्यूल सरचार्ज की छूट दी जाएगी. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको कम से कम 400 रुपये का और अधिक से अधिक 5000 रूपये का तेल भरवाना पड़ेगा. यदि फ्यूल सरचार्ज छूट को पैसे में देखें तो आपकी एक बिलिंग साइकिलिंग में तेल भरवाने से 250 रूपये की बचत होगी. यह बचत सालभर में 3000 रूपये के आसपास होगी. इस राशि से आप कई लीटर फ्यूल मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं.
#5-जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी का लाभ
जीरो लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी एक बेहतरीन फीचर है जो HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड धारकों को दिया जाता है. इसका लाभ किसी भी कार्डधारक को तब होता है जब उसका क्रेडिट कार्ड खो जाये या चोरी हो जाए. यदि कोई HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड धारक कार्ड खोने के 24 घंटों के भीतर कस्टमर केयर को कार्ड खोने के सूचना देता है तो उस दौरान कार्ड से होने वाली किसी भी ट्रांजैक्शन के लिए कार्डधारक जिम्मेदार नहीं होगा.
#6-फ्री एयरपोर्ट लाउंज एंट्री
इस क्रेडिट कार्ड पर 8 घरेलू एयरपोर्ट लाउंज एंट्री मुफ्त दी जाती हैं. कार्डधारक को हर तीन महीने में 2 एयरपोर्ट लाउंज एंट्री मुफ्त में दी जाती हैं. इस सुविधा की मदद से आप एयरपोर्ट की भीड़-भाड़ से बचने में इस्तेमाल कर सकते हैं. मास्टरकार्ड पर वेरिफिकेशन के लिए 25 रूपये वसूले जाते हैं और वीजा/डाइनर्स क्लब पर 2 रूपये वसूले जाते हैं.
#7-वार्षिक शुल्क में माफ़ी
HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के जरिये यदि आप सालभर में 1 लाख रूपये की ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपका अगले साल का वार्षिक शुल्क माफ़ कर दिया जाता है.
#8-संपर्क रहित ट्रांजैक्शन की सुविधा
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड पर आपको कांटेक्टलेस ट्रांजैक्शन की सुविधा दी जाती है. इस कार्ड के माध्यम से रोजाना की खरीदारी करते वक़्त आपको बार-बार अपने कार्ड के लिए पिन डालने की ज़रूत नहीं है. आप बिल मात्र क्रेडिट कार्ड को POS मशीन से छुआ कर भी कर सकते हैं.
#9-बड़ी ट्रांजैक्शन को स्मार्ट EMI में बदलने की सुविधा
इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप किसी भी बड़ी ट्रांजैक्शन को 6 से 24 महीने की आसान किस्सों में बदल सकते हैं. आप से इसके लिए काफी कम चार्ज वसूला जाता है. आप बीमा, किराने का सामान, चिकित्सा, पेट्रोल, कपड़े, शिक्षा, इलेक्ट्रानिक्स और यात्रा से जुड़ी ट्रांजैक्शन को EMI में कन्वर्ट करा सकते हैं. यदि आपको EMI बदलने में दिक्कत हो रही तो आप HDFC EMI वाले लेख को पढ़ सकते हैं.
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं
- एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड खो जाता है एचडीएफसी बैंक के 24 आवर कॉल सेंटर पर तुरंत रिपोर्ट कर दी जाती है तो कार्ड से कोई फ्रॉड ट्रांजेक्शन होने पर कार्डधारक पर जीरो लायबिलिटी होगी.
- एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड पर 50 दिन तक का इंट्रेस्ट फ्री पीरियड लागू है.
- 1 लाख या इससे ज्यादा के खर्च पर हर कैलेंडर तिमाही में 1000 रुपये के गिफ्ट वाउचर मिलते हैं, लेकिन यह पेशकश कार्ड लेने के केवल पहले साल में ही लागू है।
2,250 रुपए प्रति माह की अधिकतम कैशबैक कमाई के साथ अपने सभी खर्चों पर 5% तक कैशबैक अर्जित करें।लॉन्च ऑफर के रूप में, PayZapp और smartBuy के माध्यम से आपके खर्च/खरीदारी पर अधिकतम कैशबैक कार्ड जारी होने के बाद पहले छह महीनों के लिए 1000 रुपए प्रति माह होगा।PayZapp और SmartBuy के माध्यम से सभी खर्च/खरीदारी पर अधिकतम ₹750 प्रति माह तक 5% कैशबैक अर्जित करें।
(कैशबैक प्राप्त करने के लिए न्यूनतम ट्रांजेक्शन 2000 रुपए है)सभी ऑनलाइन शॉपिंग/अन्य वेबसाइटों या ऐप्स पर किए गए खर्च पर 2.5% कैशबैक कमाएं, अधिकतम 750 रुपए प्रति माह तक कैशबैक*। (कैशबैक प्राप्त करने के लिए न्यूनतम ट्रांजेक्शन 2000 रुपए है)सभी ऑफ़लाइन खर्च, वॉलेट रीलोड, पॉइंट-ऑफ़-सेल खर्च और अन्य स्वाइप पर 750 रुपए प्रति माह का अधिकतम कैशबैक* 1% कैशबैक अर्जित करें। (यह ईंधन ट्रांजेक्शन पर लागू नहीं है। कैशबैक प्राप्त करने के लिए न्यूनतम ट्रांजेक्शन 100 रुपए है)सभी कैशबैक लाभ EMI ट्रांजेक्शन पर भी लागू होते हैं।
अन्य लाभ
- भारत के भीतर लाउंज यात्राओं के लिए, एचडीएफसी बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड प्राथमिक कार्डधारक एचडीएफसी बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड – मास्टरकार्ड/डीनर्स क्लब/वीसा क्रेडिट कार्ड लाउंज प्रोग्राम के माध्यम से प्रति कैलेंडर वर्ष (तिमाही में दो बार) 8 कम्प्लीमेंटरी लाउंज का उपयोग कर सकते हैं। कम्प्लीमेंटरी लाउंज का
- टॉप शहरों के प्रीमियम रेस्टॉरेंट में गुड फ़ूड ट्रेल डाइनिंग प्रोग्राम का अनुभव करें।
- एचडीएफसी बैंक मिलेनिया क्रेडिट कार्ड कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के लिए सक्षम है, जिससे रिटेल दुकानों पर तेज़, सुविधाजनक और सुरक्षित पेमेंट सुविधा मिलती है।
यह देखने के लिए कि आपका कार्ड कॉन्टैक्टलेस है या नहीं, अपने कार्ड पर कॉन्टैक्टलेस नेटवर्क सिंबल देखें।आप कॉन्टैक्टलेस कार्ड स्वीकार करने वाले व्यापारी स्थानों पर ट्रांजेक्शन करने के लिए अपने कार्ड का उपयोग कर सकते हैं.
मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें
एचडीएफसी बैंक में क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको नीचे दिए गये 7 स्टेप्स को फॉलो करना होगो. यदि आप हमारे द्वारा बताए गये स्टेप के अनुसार क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे तो आपका कार्ड जल्द बनने के चांस ज्यादा हैं.
- स्टेप 1:सबसे पहले आपको HDFC की ऑफिसियल वेबसाइट Https://Www.Hdfcbank.Com/Personal/Pay/Cards/Credit-Cards पर जाना होगा.
- स्टेप 2:इसके बाद आपको चेक ऑफर के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 3:चेक ऑफर के आप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर और डेट ऑफ़ बिर्थ डालनी होगी.
- स्टेप 4:फिर आपको Get OTP के आप्शन पर क्लिक करना होगा और वेरीफाई करने के OTP को डालना होगा.
- स्टेप 5:इसके बाद आपको अपना मनपसन्द क्रेडिट कार्ड का चुनाव करने का विकल्प दिखाई देगा और आपको क्रेडिट कार्ड चुनाव करना होगा.
- स्टेप 6:फिर आपको कार्ड जारीकर्ता द्वारा मांगी गयी सभी जानकारी को भरना होगा.
- स्टेप 7:इस प्रक्रिया के बाद आपको क्रेडिट कार्ड की रिक्वेस्ट समिट करनी होगी.
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन की पात्रता
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
- आवेदन कर्ता की आयु कम से कम 21वर्ष की होनी चाहिए.
- आवेदन कर्ता की आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- आवेदन कर्ता यदि जॉब करता है तो उसकी ग्रॉस मंथली इनकम 35000 रुपये से ज्यादा होनी चाहिए.
- आवेदन कर्ता व्यवसाय करता है तो उसकी सालाना इनकम 6 से ज्यादा होनी चाहिए.
- आवेदन कर्ता का पिछला क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट इतिहास अच्छा होना चाहिए
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए 6-7 डॉक्यूमेंट की ज़रूत पड़ती है जिसकी जानकारी हम आपको नीचें दे रहें हैं.
- प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी (PAN Card, Aadhar Card, Driver’s License, Passport) इनमे से कोई एक आपको देना पड़ेगा.
- प्रूफ ऑफ़ एड्रेस (Aadhar Card, Driver’s License, Passport) इनमे से कोई एक आपको देना पड़ेगा.
- प्रूफ ऑफ़ इनकम (Latest Salary Slip, Last 3 Months Bank Statement) इनमे से कोई एक आपको देना पड़ेगा.
- कलर फोटो.
- कम्प्यूटेशन शीट के साथ आयकर रिटर्न.
- निवास प्रमाण और पहचान प्रमाण.
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के नुकसान
- एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के कई नुकसान भी जिनकी जानकारी हम आपको नीचे एक कर के दे रहे हैं.
- गोल्ड या किसी भी प्रकार के जेवर खरीदने पर खरीदी गयी राशि को EMI बदलने की सुविधा नहीं है.
- 60 दिनों से पूरानी ट्रांजैक्शन को EMI में बदलने की सुविधा नहीं मिलती है.
- वार्षिक शुल्क 1000 रूपये ज्यादा है जो इसी कैटगरी के अन्य कम्पनी के क्रेडिट SBI Simply Click Credit के मुकाबलें.
एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड से जुड़ें सवाल
क्या एचडीएफसी मिलेनिया एक अच्छा क्रेडिट कार्ड है?
यह क्रेडिट कार्ड सभी लोगों के लिए तो उतना उपयोगी साबित नहीं हो सकता है लेकिन ऑनलाइन खरीदारी ज्यादा करने वाले लोगों के यह एक बेहतर क्रेडिट कार्ड साबित हो सकता है.
निष्कर्ष
दोस्तों अब आप समझ चुके होंगे कि एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड क्या है और एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या–क्या हैं(HDFC Millennia Credit Card Benefits In Hindi). अगर यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी रही हो और इसे आपको जरूर मदद मिली होगी अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।