वरिष्ठ नागरिक बचत योजना क्या है जानें योजना की A टू Z जानकारी |Varishth Nagarik Bachat Yojana Kya Hai

Varishth Nagarik Bachat Yojana Kya Hai:देश का हर वरिष्ठ नागरिक यही चाहता कि उन्हें हर महीने बिना कुछ किये रेगुलर इनकम मिलती रहे. यदि आप भी एक वरिष्ठ नागरिक हैं और हर महीने रेगुलर इनकम की तलाश में हैं तो आपके बता दे कि निवेश ही एक मात्र ऐसा तरीका है जहां से हर महीने आपको बिना कुछ किये रेगुलर इनकम हो सकती है.

निवेश से हमारा तात्पर्य यहां शेयर बजार और म्यूच्यूअल फण्ड जैसे रिस्की विकल्पों से नहीं है. बल्कि सही और सुरक्षित तरीकों से है जो बुढ़ापे में आपको रेगुलर इनकम करा पाए. इस लेख में हम आपको ऐसे ही सही और सुरक्षित निवेश के विकल्प की जानकारी देने जा रहे हैं.

लेख में हम आपको Senior Citizen Saving Scheme In Hindi के बारे में डेटल में जानकारी दी जाएगी. इस योजना में निवेश करने पर आपको बेहतर रिटर्न तो मिलेगा ही साथ ही आपके धन की सुरक्षा की गारंटी भी होगी क्योंकि यह योजना सरकारी है और सरकार ने खास वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की है. इसका मकसद बुढ़ापे में बुजुर्गों को आत्मनिर्भर बनाना है.

Varishth Nagarik Bachat Yojana Kya Hai
Senior Citizen Saving Scheme In Hindi

इस लेख में sCSS scheme kya hai, इसमें निवेश करने पर कितना ब्याज मिलता है, खाता कैसे खुलवा सकते हैं और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना का लाभ कैसे उठाएं? की सम्पूर्ण जानकारी दी जायेगी.

अनुक्रम दिखाएं

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना क्या है(Varishth Nagarik Bachat Yojana Kya Hai)

sCSS scheme यानि Senior Citizen Saving Scheme जिसे हिंदी में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना कहा जाता है. एक ऐसी वरिष्ठ नागरिक रिक्स फ्री बचत योजना है जिसमें भारत सरकार की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों को स्थिर और सुरक्षित आय का स्रोत प्रदान किया जाता है. यानि इस योजना में निवेश करने पर वरिष्ठ नागरिकों को हर तिमाही में रेगुलर इनकम प्राप्त होती है वो भी बिना कुछ किये. इस योजना में निवेश करने वाले बुजुर्गों को इनकम टैक्स में भी छूट दी जाती है साथ ही इसमें FD से ज्यादा ब्याज दिया जाता है.

SCSS Scheme की फुल फॉर्म

SCSS Scheme की फुल फॉर्म Senior Citizen Saving Scheme है जिसे हिंदी में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के नाम से जाना जाता है.

सीनियर सिटीजन का ब्याज दर क्या है

इस वक़्त यह योजना देश में वरिष्ठ नागरिकों को सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली योजना है. इस वक़्त सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम interest rate 8% है. भारत सरकार ने इसी साल 1 जनवरी 2023 को वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की ब्याज दर में इजाफ़ा किया है. पहले इस योजना की ब्याज दर 7.6% थी.

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की खास बात यह है कि इस योजना के तहत अकाउंट खुलवाते वक़्त जो ब्याज दर होगी, वही ब्याज दर अलगे 5 सालों तक मिलती रहेगी. यदि बीच में ब्याज दर में कोई बदलाव होता भी है तो पहले से इसके तहत खुले खातों में कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

हर तीन महीने में मिलती है रेगुलर इनकम

वरिष्ठ नागरिक बचत खाते में आपने जितना भी पैसा जमा कराया होगा उसके ब्याज की राशि हर तीन महीने में आपके सेविंग खाते में खुद ब खुद क्रेडिट हो जाएगी. यह पैसा आपके खाते में हर 1 अप्रैल को फिर 1 जुलाई को इसके बाद 1 अक्टूबर और एक जनवरी को आता है. यदि इन तारीखों को अवकास हुआ तो पैसा आपके खाते में दूसरे दिन क्रेडिट होगा.

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना का लाभ कैसे उठाएं

  1. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी किसी भी बैंक में जाना होगा.
  2. फिर Senior Citizen Saving Scheme का लाभ उठाने के लिए आपको SCSS खाता खुलवाना होगा.
  3. इसके बाद आप एक मुश्त एक हज़ार रूपये कम से कम और अधिकतम 30 लाख रूपये तक इस खाते में जमा कर सकते हैं.
  4. यदि आप एक रिटायर्ड कर्मचारी हैं और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको रिटायरमेंट के वक़्त मिली रकम को इस खाते में रिटायरमेंट की तारीख के एक महीने के भीतर ही जमा करना होगा.
  5. जो भी पैसा आप वरिष्ठ नागरिक बचत खाते में जमा करायेंगे उसका ब्याज आपको हर तीन महीने में मिलता रहेगा. आपको साल में चार बार ब्याज के तौर पर आय प्राप्त होगी.
  6. ब्याज का पैसा आपके सेविंग खाते में हर तीन महीने की पहली तारीख को आ जायेगा. इसके लिए आपको अपना सेविंग खाता नंबर एक बार ही फॉर्म में भरना होगा. इसके बाद हर बार खुद ब खुद आपके खाते में पैसा क्रेडिट हो जायेगा.
  7. यदि आप इस योजना का लाभ नहीं उठाना चाहते हैं तो खाते को 5 साल पूर्ण होने से पहले भी बंद करा सकते हैं.
  8. योजना को मैचुरिटी की तारीख पूर्ण होने बाद भी 3 और साल के लिए एक्सटेंड कराया जा सकता है.
  9. इसे मैचुरिटी की तारीख से एक साल के भीतर कभी भी एक्सटेंड कराया जा सकता है.

वरिष्ठ नागरिक खाता कौन खोल सकता है

  1. वरिष्ठ नागरिक खाता 60 साल का कोई भी सामान्य व्यक्ति खोल सकता है. 60 साल का कोई भी सामान्य वरिष्ठ नागरिक बचत खाते को किसी भी बैंक में खुलवा सकता है साथ ही रिटायरमेंट लेने वाले या VRS लेने वाला कर्मचारी 55 साल की उम्र में वरिष्ठ नागरिक बचत खाता खुलवा सकता है.
  2. रक्षा विभाग से जुड़े लोग 50 साल की उम्र में वरिष्ठ नागरिक बचत खाते को खुलवा सकते हैं.
  3. विदेशी नागरिक या एनआरआई वरिष्ठ नागरिक बचत खाता नहीं खुलवा सकते हैं.

वरिष्ठ नागरिक बचत खाता खोलने वाले बैंक

आप सीनियर सिटीज सेविंग अकाउंट निम्नलिखित बैंक में खोल सकते हैं.

  1. इलाहाबाद बैंक
  2. आंध्रा बैंक
  3. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  4. बैंक ऑफ बड़ौदा
  5. बैंक ऑफ इंडिया
  6. कॉर्पोरेशन बैंक
  7. केनरा बैंक
  8. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  9. देना बैंक
  10. आईडीबीआई बैंक
  11. इंडियन बैंक
  12. इंडियन ओवरसीज बैंक
  13. पंजाब नेशनल बैंक
  14. भारतीय स्टेट बैंक
  15. सिंडिकेट बैंक
  16. यूको बैंक
  17. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  18. विजय बंक
  19. आईसीआईसीआई बैंक

इन बैंकों के अतिरिक्त पोस्ट ऑफिस में भी SCSS खाता खोला जाता है.

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम 2023 बजट

1 फ़रवरी 2023 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केन्द्रीय बजट पेश किया. जिसमें उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को एक बड़ा तोहफा दिया. उन्होंने सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की सीमा में बदलाव की घोषणा की. पहले इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिक बचत खाते में केवल 15 लाख रूपये ही जामा किये जा सकते थे, लेकिन अब इस सीमा को बढ़ाकर 30 लाख रूपये कर दिया गया है.यह सीमा नए वित्त वर्ष 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी.

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए परिपक्वता अवधि क्या है

  1. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए परिपक्वता अवधि 5 साल तय की गयी है, जिसे मैचुरिटी की तारीख पूर्ण होने के बाद 3 साल के लिए और एक्सटेंड यानि विस्तार किया जा सकता है. वरिष्ठ नागरिक बचत खाते को ज़रूरत पड़ने पर बीच में भी बंद किया जा सकता है, लेकिन बीच में खाता बंद कराने पर ब्याज में कटौती की जाएगी और फिर बचा हुआ पैसा वापस किया जायेगा.
  2. यदि आपने खाता खुलवाने के एक साल के भीतर ही खाता बंद करवा दिया, तब पहले साल में मिल चुका पैसा काट लिया जायेगा.
  3. यदि खाते को आपने एक से 2 साल के बीच में बंद कराया, तो आपने जो भी रकम जमा की होगी उसमें से 1.5% काट के बचे हुए पैसे वापस कर दिए जायेंगे.
  4. यदि किसी व्यक्ति ने 2 से 5 साल के बीच में नागरिक बचत खाते को बंद कराया, तो जमा रकम का एक फ़ीसदी काटकर पैसा वापस लौटा दिया जायेगा.

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लाभ

  1. FD से ज्यादा ब्याज मिलता है.
  2. एक रेगुलर इनकम प्राप्त होती है.
  3. सरकारी होने के नाते पूरी तरह सुरिक्षत.
  4. खाते खुलवाने के दौरान जो ब्याज दर होगी वही ब्याज दर मैचुरिटी तक दी जाएगी भले ही सरकार बीच में ब्याज दर में बदलाव कर दें.

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में कितना निवेश करने पर कितना मिलेगा

यदि आप वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में 10 लाख रूपये एक मुश्त निवेश करते हैं तो आपको पांच सालों में 14,28,924 रुपये मिलेंगे. एक अनुमान के तौर पर देखें तो आपको हर तीन माह में 20 हज़ार रूपये की आय होगी.

वरिष्ठ नागरिक बचत खाता कैसे खोलें

वरिष्ठ नागरिक बचत खाता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खोला जा सकता है. यदि आप ऑफलाइन तरीके से वरिष्ठ नागरिक बचत खाता खोलना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा दिए गये फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं और इसे भर के बैंक में जमा कर सकते हैं. फॉर्म जमा करने के बाद और प्रोफाइल रिव्यु होने के बाद आपका खाता खोल दिया जायेगा.

Download

वरिष्ठ नागरिक बचत खाता ऑनलाइन कैसे खोलें

  1. आपको वरिष्ठ नागरिक बचत खाता ऑनलाइन खोलने के लिए बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  2. फिर आपको अप्लाई नाउ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  3. इसके बाद नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको नाम, पता जैसी जानकारी को भरना होगा.
  4. सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
  5. इस प्रकार आपकी वरिष्ठ नागरिक बचत खाता खोलने की रिक्वेस्ट बैंक के पास चले जाएगी और बैंक रिव्यु करने के बाद आपका खाता खोल देंगे.

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम कैलकुलेटर

यदि आपको मिलने वाले ब्याज का हिसाब लगाना है तो आपको कैलकुलेटर की ज़रुरत पड़ेगी. यदि आप निवेश पर मिलने वाले ब्याज की गणना करना चाहते हैं तो कैलकुलेटर पर क्लिक कर के ब्याज की जानकारी हासिल कर सकते हैं.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने Senior Citizen Saving Scheme In Hindi के सभी बिन्दुओं पर प्रकाश डालने की कोशिश की है. यदि आपको Varishth Nagarik Bachat Yojana Kya Hai से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो आप कमेंट कर के पूछ सकते हैं हम आपको वरिष्ठ नागरिक बचत योजना से जुड़े हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे. आपको हमारा यह लेख कैसा लगा आप कमेंट कर के ज़रूर बतायें यदि लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें.