आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड लिमिट कैसे बढ़ाएं(5तरीके)| ICICI Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड लिमिट कैसे बढ़ाएं,ICICI Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye: हमसे अधिकतर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते ही हैं. और उन्हें बैंक्स द्वारा एक निश्चित लिमिट के साथ ही क्रडिट कार्ड दिया जाता है. लेकिन कई बार बैंक द्वारा दी गयी लिमिट हमारी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाती है.

ऐसे में यदि हम पहले से ही क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा कर रखेंगे तो हमें ज़रुरत के वक़्त परेशान नहीं होना पड़ेगा. यदि आपके पास भी ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड है और आप उसकी लिमिट बढ़ाने के तरीके की तलाश में हैं तो यह लेख आपके लिए एक वरदान साबित हो सकता है.

ICICI Bank Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye
ICICI Bank Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye

इस लेख में आपको आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के 5 सबसे आसान तरीकों की जानकारी दी जाएगी. साथ ही आपको आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड में क्रेडिट लिमिट क्या है के बारे में भी बताया जायेगा. आप हमारे बताएं गये तरीकों को अपना कर घर बैठें-बैठें आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा सकते हैं.

अनुक्रम दिखाएं

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड में क्रेडिट लिमिट क्या है

जब भी आईसीआईसीआई बैंक नया क्रेडिट कार्ड जारी करता है वह क्रेडिट कार्ड धारकों को एक क्रेडिट लिमिट देता है यानि अप्रत्यक्ष तौर पर एक प्रकार का लोन अमाउंट देता है. इस लोन राशि का इस्तेमाल कार्डधारक क्रेडिट कार्ड की मदद से खरीदारी करते वक़्त कर सकते हैं.

यदि दूसरे शब्दों में कहे तो आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड में क्रेडिट लिमिट बैंक द्वारा खर्च करने के लिए दी जाने वाली निश्चित धन राशि है. जिसका इस्तेमाल हम खाते में पैसा न होने की स्थिति में कर सकते हैं और इस राशि को 50 दिनों के भीतर बैंक को लौटाने पर हमें किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना पड़ता है.

बैंक आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड में क्रेडिट लिमिट ग्राहक की सैलरी या व्यवसाय और क्रेडिट स्कोर को देखर देता है. यदि आपका सैलरी और क्रेडिट स्कोर दोनों ही कम होंगे तो आपको क्रेडिट लिमिट भी का मिलेगी.

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाएं

ICICI Credit Card Ki Limit बढ़ाने के कई तरीके हैं हम आपको 5 आसान तरीकों के बारे में एक-एक कर के बतायेंगे.

इस बैंक के द्वारा क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के तीन आप्शन दिए गये हैं. आप आईसीआईसीआई बैंक के किसी भी क्रेडिट कार्ड(ICICI Credit Card) की लिमिट इन 4 तरीकों से बढ़ा सकते हैं.

#1-एसएमएस से आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाएं

SMS द्वारा आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ना काफी आसान है. आपको लिमिट बढ़ाने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS भेजना होगा. SMS में आपको CRLIM<कार्ड के अंतिम चार नंबर> लिखने होंगे और एसएमएस को 5676766 नंबर पर भेजना होगा. एसएमएस भेजने के कुछ ही क्षणों के भीतर आपको लिमिट बढ़ाने से जुड़ा SMS प्राप्त हो जायेगा. यदि आप लिमिट बढ़ाने के योग्य होंगे तो आप आगे की प्रकिया कर सकते हैं.

#2-कस्टमर केयर में बात कर के आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाएं

यह आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का दूसरा सबसे आसान और ऑफलाइन तरीका है. इस तरीके से लिमिट बढ़ाने के लिए आपको कस्टमर केयर में कॉल करना होगा. आप इस नंबर पर 1860 120 7777 कॉल कर के लिमिट को बढ़ा सकते हैं. इस नंबर पर कॉल करने बाद आपसे कस्टमर केयर अधिकारी वेरिफिकेशन से जुड़ें कुछ सवाल पूछेगा. आपको उन सवालों के सही जवाब देंगे होंगे.

जैसे ही बैंक अधिकारी आपके जवाबों से संतुष्ट हो जायेगा वो आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ाने की योग्यता चेक करेगा. यदि आप क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के योग्य हुए तो आप की क्रेडिट लिमिट बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

ऐसा बहुत कम होता है कि आपके पुराने क्रेडिट कार्ड पर ही लिमिट बढ़ाई जाए. क्रेडिट क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के कस्टमर केयर अधिकारी आपको नया क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं.

#3-ऐप द्वारा आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाएं

यह घर बैठें-बैठें आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑनलाइन तरीका है. इस तरीक के माध्यम से आप कुछ ही मिनटों में बिना कोई शुल्क चुकाए आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा सकते हैं. हम आपको स्क्रीनशॉट की मदद से स्टेप बाय स्टेप क्रेडिट कार्ड की लिमिट बताना बता रहे हैं. आप ध्यान से पढ़ें और अप्लाई करें.

  • स्टेप 1 : पहले अपने एंड्राइड या आईफोन से iMobile app डाउनलोड करें
  • स्टेप 2 : ऐप पर लॉग इन कर, डेटल भरें
  • स्टेप 3 : इसके बाद मैनेज कार्ड(Manage Card) के आप्शन पर जायें
icici bank credit card limit increase
  • स्टेप 4 : इसके बाद मैनेज क्रेडिट लिमिट(Manage Card Limit) पर जायें
  • स्टेप 5 :इसके बाद डिजायर क्रेडिट लिमिट(Desired Credit Limit) पर जायें
credit card ki limit badhaye
  • स्टेप 6 : फिर सबमिट कर दें

इसके बाद यदि आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के योग्य होंगे तो आपको उसी जगह पर मैसेज दिखाई देगा. जिसमें आपको बताया जायेगा की आपको कौन सा क्रेडिट कार्ड ऑफर किया जा सकता है.

#4-इंटरनेट बैंकिंग के जरिये कार्ड की लिमिट बढायें

यह आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का दूसरा ऑनलाइन तरीका है. इसके माध्यम से आप घर बैठें-बैठें क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा सकते हैं.

  1. स्टेप 1 : इंटरनेट बैंकिंग के लिए https://www.icicibank.com/ पर जायें.
  2. स्टेप 2 : माय अकाउंट पर क्लिक करें
  3. स्टेप 3 : माय क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करें
  4. स्टेप 4 : इसके बाद मैनेज कार्ड(Manage Card) के आप्शन पर जायें
  5. स्टेप 5: इसके बाद मैनेज क्रेडिट लिमिट(Manage Card Limit) पर जायें
  6. स्टेप 6:इसके बाद डिजायर क्रेडिट लिमिट(Desired Credit Limit) पर जायें
  7. स्टेप 7: फिर सबमिट कर दें

इतना करने के बाद यदि आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के योग्य होंगे तो आपको बैंक की तरफ से कॉल किया जायेगा और नया क्रेडिट कार्ड ऑफर किया जायेगा.

#5-एप्लीकेशन के माध्यम से आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाएं

यह आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का सबसे प्रमाणित तरीका है. इसके लिए आपको नजदीकी आईसीआईसीआई बैंक की शाखा जाना होगा. इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की एप्लीकेशन लिखनी होगी. यदि आप यह लेख पढ़ रहे तो बैंक जाने से पहले ही एप्लीकेशन लिखकर ले जाये और बैंक अधिकारी को दे दें. बैंक अधिकारी आपके क्रेडिट खाते का विश्लेषण कर के आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा देगा. इस प्रकार आप क्रेडिट की लिमिट बढ़ा सकते हैं.

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने वक़्त ध्यान देने योग्य बातें

यदि आप ICICI क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा वरना आपकी क्रेडिट लिमिट नहीं बढ़ाई जाएगी.

  1. आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए आवेदन करने से पहले पूरी बकाया राशि भर दें.
  2. लिमिट बढ़ाने के लिए आवेदन करने से पहले रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल कर लें वरना आपके रिवॉर्ड पॉइंट्स बेकार हो जायेंगे.
  3. ज्यादा क्रेडिट लिमिट के क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करने के चक्कर में ज्यादा वार्षिक शुल्क वाले क्रेडिट कार्ड को स्वीकार न करें. कोशिश करें पहले से कम वार्षिक शुल्क का क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा लिमिट मिल जाये या फ्री वार्षिक शुल्क वाला क्रेडिट कार्ड बनवाएं.
  4. क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30% से भी कम का इस्तेमाल करें.
  5. खुद से क्रेडिट स्कोर चेक कर लें वरना उनके द्वारा किया जायेगा और तो आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है.

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने से जुड़े सवाल

क्या मैं आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ा सकता हूं?

जी हां, आप आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड लिमिट की लिमिट बढ़ा सकते हैं. इस लेख में हमने 5 आसान तरीके बताएं हैं.

क्या मैं क्रेडिट कार्ड आईसीआईसीआई से पैसे निकाल सकता हूं?

जी हां आप आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं. पैसे निकालने के कई तरीके हैं आप चाहे तो ATM से भी निकाल सकते हैं और क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने वाले ऐप की मदद से भी निकाल सकते हैं. आप हमारे लेख को पढ़ें.

मैं एसएमएस द्वारा अपने आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की सीमा की जांच कैसे कर सकता हूं?

यदि आप आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की सीमा की जांचने के लिए इंटरनेट बैंकिंग और ऐप के अदि नहीं हैं तो आप सीमा चेक करने के लिए  1800 425 4059 नंबर पर कॉल कर सकते हैं और आपको कुछ ही देर में सीमा से जुड़ा अपडेट प्राप्त हो जायेगा.

मैं एसएमएस के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड की सीमा कैसे बढ़ा सकता हूं?

जी हां आप चाहे तो SMS के माध्यम से क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा सकते हैं इसके लिए आपको एसएमएस में CRLIM<कार्ड के अंतिम चार नंबर> लिखने होंगे और एसएमएस को 5676766 नंबर पर भेजना होगा. यदि आप लिमिट बढ़ाने के योग्य हुए तो लिमिट बढ़ाने के लिए कॉल आ जायेगा.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने ICICI Bank Credit Card Ki Limit Kaise Badhaye विषय को अच्छे से कवर करने की कोशिश की है. हमने लेख में आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड में क्रेडिट लिमिट क्या है के बारे में भी बताया है साथ ही हमने लिमिट बढ़ाने वक़्त ध्यान देने योग्य बातें भी बताई हैं. यदि कोई चीज़ हमसे छूट गयी है तो आप उसकी जानकारी हमें कमेंट कर के दे सकते हैं. आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी इसकी जानकारी भी कमेंट कर के दें और यदि आपको लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

इन्हें भी पढ़ें:

आईसीआईसीआई मेक माय ट्रिप प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के फायदे

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड टू व्हीलर इंश्योरेंस के बारे में जानें सबकुछ

इस क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है 50 लीटर मुफ्त पेट्रोल

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

Leave a Comment