इंडियन बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें(5तरीके)ǀ Indian Bank Statement Kaise Nikale

इंडियन बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले,Indian bank statement kaise nikale: इंडियन बैंक की स्टेटमेंट निकालना काफी आसान है. बैंक अपने खाताधारकों को स्टेटमेंट चेक करने के कई विकल्प देता है. खाताधारक घर बैठे बैठे भी बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. खाताधारक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से इंडियन बैंक की स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.

यदि आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट भी नहीं है तो भी आप मिस कॉल और एसएमएस के जरिए इंडियन बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.

Indian Bank Ki Statement Kaise Nikale
Indian Bank Ki Statement Kaise Nikale

लोग गूगल पर bank of india ka statement kaise nikale और indian bank ka statement kaise nikale जैसे सवाल पूछते हैं लेकिन सभी के जवाब एक जैसे ही होंगे. इस लेख में हम आपको इंडियन बैंक की स्टेटमेंट निकालने के 5 आसान और स्मार्ट तरीके बतायेंगे. आप हमारे द्वारा बताए गये तरीकों को फॉलो कर के चुटकियों में बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.

अनुक्रम दिखाएं

इंडियन बैंक की जानकारी

इंडियन बैंक 5 मार्च 1907 को स्थापित हुआ था. बैंक की शुरुआत 20 की पूंजी के साथ हुई थी. बैंक में लोगो में बरगत के पेड़ को लिए गया है. जो हर क्षेत्र में प्रगति, विकास और लगातार बढ़ती हुई समृद्धि  को दर्शता है.बैंक में 1932 में पहली विदेशी शाखा खोली जो कि  कोलंबो में थी. 1978 में एक केंद्रीय बिंदु बनाते हुए तीन चक्करदार तीर को लोगो के तौर पर चुना गया. 2022 तक बैंक का विश्वभर में कारोबार ₹10 लाख करोड़ से अधिक का रहा.

इंडियन बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें(Indian Bank Statement Kaise Nikale)

हम आपको एक-एक कर के इंडियन बैंक की स्टेटमेंट निकालने के तरीकों को जानकारी देंगे. आप सभी तरीकों को ध्यान से पढ़ें और अपनी सुविधानुसार किसी भी तरीके से स्टेटमेंट चेक करें.

#1-SMS से इंडियन बैंक का स्टेटमेंट निकालें

यह इंडियन बैंक की स्टेटमेंट निकालने का पहला ऑफलाइन तरीका है. इस तरीके से स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको स्मार्टफोन की भी आवश्यकता नहीं है. आप अपने नॉर्मल फोन के माध्यम से भी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए पहले आपको अपने मोबाइल के इनबॉक्स में जाना होगा और “ LATRAN<अकाउंट नंबर><PIN> लिखना होगा. इसके बाद आपको मेसेज को 9444394443 भेजना होगा.

मैसेज भेजने के कुछ ही मिनटों के बाद आपको मैसेज प्राप्त होगा जिसमें आपके पिछले कुछ ट्रांजैक्शन की जानकारी होगी.

#2-टोल फ्री नंबर पर कॉल कर के इंडियन बैंक का स्टेटमेंट निकालें

यह इंडियन बैंक की स्टेटमेंट निकालने का दूसरा ऑफलाइन तरीका है. इस तरीके से स्टेटमेंट निकालने के लिए भी आपको स्मार्टफोन की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे बैठे अपने नार्मल मोबाइल फोन से स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.

आपको इन नंबरों पर 8108781085 or 180042500000 मिस कॉल करने के कुछ समय बाद ही आपके मोबाइल के इनबॉक्स में मैसेज के तौर पर स्टेटमेंट प्राप्त हो जाएगी.

#3-IndOASIS ऐप से इंडियन बैंक का स्टेटमेंट निकालें

यह इंडियन बैंक की स्टेटमेंट निकालने का ऑनलाइन तरीका है इस तरीके से स्टेटमेंट निकालने के लिए आपके पास स्मार्टफोन या लैपटॉप और इंटरनेट का होना ज़रूरी है. आप हमारे द्वारा बताई गयी प्रोसेस को फॉलो कर के स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में IndOASIS – Indian Bank Mobile Banking ऐप इनस्टॉल करें और मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड करें।
  • रजिस्टर्ड करने के बाद ऐप में लॉग इन करें और फिर Accounts पर क्लिक करें।
  • फिर Account Statement पर क्लिक करें।
  • अपनी Indian Bank का Statement डाउनलोड करने के लिए date rang (कितने से कितने समय तक का Statement डाउनलोड करना चाहते है)और PDF फॉर्मेट चुनें।
  • फिर स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए Download पर क्लिक करें।
  • इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके इंडियन बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले
  • अपने इंडियन बैंक के नेट बैंकिंग में लॉग इन करें – https://www.indianbank.net.in/jsp/startIB.jsp
  • लॉग इन करने के बाद My Accounts पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Statement of Accounts आप्शन पर क्लिक करें।इसके बाद अकाउंट टाइप, Date Range, Format type (as PDF or Excel) और डाउनलोड पर क्लिक करें।
  • अब आपके कंप्यूटर में इंडियन बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड हो जायेगा।

#4-ATM से इंडियन बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले

यह इंडियन बैंक की स्टेटमेंट निकालने का ऑफलाइन तरीका है. इस तरीके से स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको अपने नजदीकी इंडियन बैंक के ATM जाना होगा.

  • नज़दीकी ATM पर जाएं और अपन इंडियन बैंक ATM उसमें स्वाइप करें.
  • इसके बाद 4 डिजिट का ATM पिन डालें.
  • “स्टेटमेंट”के विकल्प को चुनें.
  • आपको मशीन पर अपना अकाउंट बैलेंस पता चल जाएगा साथ ही स्लिप भी मिल जाएगी.

#5-इंटरनेट बैंकिंग से स्टेटमेंट निकाले

इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा देता है. इंडियन बैंक के खाताधारक बैंक शाखा में बिना जाए इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं. इसके लिए खाताधारक को केवल इंटरनेट बैंकिंग सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके द्वारा बैलेंस जानना का तरीका निम्नलिखित है.

  • https://www.indianbank.net.in पर जाएं।
  • Login for Net Banking’पर क्लिक करें।
  • अकाउंट में लॉग-इन करने के बाद, इंडियन बैंक नेट बैंकिंग के होम पेज पर खाताधारक को अपने अकाउंट से संबंधित कई जानकारियां देखेंगी. अकाउंट बैलेंस की जानकारी भी उसमे से एक होगी.

खाताधारकई-स्टेटमेंट द्वारा भी अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं. इसके लिए खाताधारक को इस वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद अपना अकाउंट नंबर और कैप्चा कोड डालकर खाताधारक ई-स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.

इंडियन बैंक की मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें(Indian Bank Ka Mini Statement Kaise Nikale)

इंडियन बैंक की मिनी स्टेटमेंट निकालना काफी आसान काम है. आप घर बैठे-बैठे मोबाइल फोन की मदद से इंडियन बैंक की मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास स्मार्ट फोन का होना ज़रूरी नहीं है. आप सामान्य मोबाइल से फोन से भी इंडियन बैंक की मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. इंडियन बैंक की मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

  1. सबसे पहले आपको मोबाइल में 8108781085 या 180042500000 डायल करना होगा.
  2. इसके कुछ मिनटों के भीतर मेसेज में आपको पिछले ट्रांजैक्शन की जानकारी हासिल हो जाएगी.
  3. यदि आप मिस कॉल सर्विस के माध्यम से मिनी स्टेटमेंट नहीं प्राप्त करना चाहते हैं तो आप SMS भेजकर भी इंडियन बैंक की मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.
  4. आपको अपने मोबाइल के इनबॉक्स में जा कर LATRAN <Ano> <MPIN> LATRAN <MPIN> टाइप करना होगा और SMS को 9444394443 पर भेजना होगा.
  • LATRAN-पिछले ट्रांजैक्शन का कोड है इसे आपको ऐसे ही टाइप करना है.
  • Ano-आपके बैंक खाते का नंबर से को दर्शाता है. आपको इसकी जगह पर बैंक खाता नंबर डालना होगा.
  • MPIN-एम पिन आपके मोबाइल बैंकिंग के वक़्त तैयार किया गया कोड है जिसकी मदद से आप ऐप में लॉग इन करते हैं.

इंडियन बैंक की स्टेटमेंट से जुड़ें सवाल

क्या मैं किसी भी शाखा से अपना बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकता हूं?

आप एक ही बैंक की किसी भी साखा से बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. यदि आपका खाता इंडियन बैंक में है तो आप इंडियन बैंक की किसी भी शाखा से स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.

क्या मुझे इंडियन बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन मिल सकता है?

जी हां आपको इंडियन बैंक की स्टेटमेंट ऑनलाइन प्राप्त हो सकती है. आप इसके लिए हमारे लेख पढ़ सकते हैं.

मैं अपना इंडियन बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

आप इंडियन बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन दो तरीकों से डाउनलोड कर सकते हैं. पहला तरीका है आप बैंक की ऑफिसियल ऐप की मदद से इंडियन बैंक की स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं और दूसरा तरीका है आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इंडियन बैंक की स्टेटमेंट ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने indian bank statement kaise nikale,इंडियन बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें की जानकारी को विस्तार से बताया है. यदि इसके बाद भी आपको स्टेटमेंट निकालने में कोई दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट कर के बता सकते हैं.

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

2 thoughts on “इंडियन बैंक की स्टेटमेंट कैसे निकालें(5तरीके)ǀ Indian Bank Statement Kaise Nikale”

Leave a Comment