LIC न्यू मनी बैक प्लान 20 वर्ष के बारे में जानें A टू Z, वो भी आसान भाषा में |LIC New Money Back Plan 20 Years In Hindi

LIC New Money Back Plan 20 Years In Hindi
LIC New Money Back Plan 20 Years In Hindi

LIC New Money Back Plan 20 Years In Hindi, LIC न्यू मनी बैक प्लान 20 वर्ष

आज बाज़ार में बहुत सारी बीमा कंपनियां मौजूद हैं इसके बावजूद भी लोगों का अभी भी सबसे ज्यादा भरोसा LIC पर ही है. LIC ने अपने बीमा धारकों को कभी निराश नहीं किया है. इन्टरनेट पर LIC से जुड़ें कई ऐसे लेख मिल जायेंगे जिसमें LIC ने लोगों को बेहतर रिटर्न देने के साथ-साथ बेहतर बीमा सुविधा भी प्रदान की है.

इस लेख में हम आपको LIC New Money Back Plan 20 Years In Hindi के बारे सम्पूर्ण जानकारी देंगे. एलआईसी की यह स्कीम भी नॉन लिंक्ड मनी बैक स्कीम है. इसमें आपको समय-समय पर बीमित राशि का कुछ प्रतिशत प्राप्त होता रहता है साथ ही बीमा की अवधि पूरी होने के बाद आपको बीमा राशि के साथ-साथ बोनस भी प्राप्त होता है.

यदि आप LIC में ही निवेश करना चाहते हैं और इसकी पारम्परिक योजनाओं का बेहतर विकल्प खोज रहे हैं. जिसमें आपको पैसा डबल करने का मौका भी प्राप्त हो और साथ ही LIC का भरोसा भी मिले, तो आप LIC की 5 साल में पैसा डबल करने वाली 3 ज़बरदस्त स्कीम के बारे में जान सकते हैं.

LIC न्यू मनी बैक प्लान 20 वर्ष क्या है(LIC New Money Back Plan 20 Years In Hindi Kya Hai)

LIC न्यू मनी बैक प्लान 20 वर्ष LIC का प्लान नंबर 920 है. यह नॉन लिंक्ड मनी बैक पालिसी होने के साथ-साथ व्यक्तिगत और लाइफ एशोयर सेविंग प्लान भी है. इसमें बीमित राशि का 20% बीमा धारक को 5,10 और 15 साल के समयांतराल में मिलता रहता है.इसमें बीमा धारक को केवल 15 वर्षों के लिए ही प्रीमियम जमा करना होता है साथ ही इसमें 20 साल के बाद बीमित राशि का 40 प्रतिशत प्राप्त होता है. इस स्कीम को साल 2014 में सैलरी और व्यवसाय करने दोनों की ही वित्तीय ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया था. इसमें बीमा धारक को 20 साल तक बीमा कवर प्राप्त होता है.

LIC न्यू मनी बैक प्लान 20 वर्ष की विशेषताएं(LIC New Money Back Plan 20 Years In Hindi Ke Feature)

  • इसमें 15 साल के लिए प्रीमियम चुकाना होता है जबकि बीमा कवर 20 साल तक मिलता है.
  • आपको 5,10 और 15 साल में 20% बीमित राशि का हिस्सा मिलता है.
  • पॉलिसी मैच्युरिटी पर आपको बीमित राशि का 40% के साथ बोनस भी दिया जाता है.
  • इसमें 80सी के तहत टैक्स में छूट भी प्राप्त होती है.

LIC न्यू मनी बैक प्लान 20 वर्ष के लाभ(LIC New Money Back Plan 20 Years In Hindi Ke Labh)

LIC की इस स्कीम को लेने पर खाता धारक को कई तरीके के लाभ प्राप्त होते हैं. पालिसी के दौरान खाताधारक की मृत्यु होने जाने पर भी नॉमिनी को लाभ दिया जाता है.

पालिसी के दौरान मृत्यु होने पर लाभ

  • यदि पालिसी के दौरान बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को सालाना प्रीमियम का 7 गुना या मूल निहित बीमा का 125% पालिसी के दौरान मृत्यु होने पर सरल निहित रिवर्सनरी बोनस और अतिरिक्त अंतिम बोनस के साथ भुगतान किया जाएगा.

पालिसी के पूरा होने तक जीवित रहने पर लाभ

इस कंडीशन में बीमित राशि का 20% बीमा धारक को 5,10 और 15 साल के समयांतराल में मिलता रहेगा साथ ही 40% पालिसी के पूरा होने पर प्राप्त होगा.

ग्रेस पीरियड लाभ

इसमें 30 दिनों का ग्रेस पीरियड दिया है लेकिन यह 3 महीने, 6 महीने और वार्षिक प्रीमियम चुकाने वालों को ही दिया जायेगा. मासिक प्रीमियम का भुगतान करने वालों केवल 15 दिन का ही वक़्त दिया जायेगा.

लोन की सुविधा का लाभ

इसमें पालिसी के खिलाफ लोन लेने का विकल्प भी प्राप्त होता है लेकिन लोन का लाभ लेने के लिए आपको दो साल तक प्रीमियम का चुकाया होना अनिवार्य है.

LIC न्यू मनी बैक प्लान 20 वर्ष के नियम और शर्ते(LIC New Money Back Plan 20 Years In Hindi Ke Niyam or Sart)

  • पहले वर्ष प्रीमियम पर 4.5% GST चुकाना होगा साथ ही दूसरे वर्ष से प्रीमियम के दौरान आपको 2.25% GST चुकाना पड़ेगा.
  • इसमें लाभ लेने के धारक की आयु 13 से 50 तक होनी चाहिए.
  • इसमें निवेश की न्यूतम राशि एक लाख है और अधिकतम आप कितना भी जमा कर सकते हैं.
  • पालिसी की अविधि 20 वर्ष है और प्रीमियम जमा 15 वर्षों तक करना होगा.

सरेंडर पॉलिसी

जहां तक पॉलिसीधारक लीछ को सरेंडर करने का विकल्प चुनता है, न्यू मनी बैक प्लान के संबंध में, वह केवल तीन साल के कम समय के लिए प्रीमियम का भुगतान करने के बाद ही ऐसा कर सकता है।

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में LIC New Money Back Plan 20 Years In Hindi के बारे में विस्तार जानकारी दी गयी है. हमने न केवल सम्पूर्ण जानकारी दी है बल्कि हमने आसान भाषा में जानकारी को आप तक पहुँचाने की कोशिश की है.