SBI क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें(5स्टेप)|SBI Credit Card Band Kaise Kare

SBI क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें,SBI Credit Card Band Kaise Kare:क्रेडिट कार्ड बनाने की प्रोसेस आसान होने के कारण हम एक साथ कई क्रेडिट कार्ड तो बनवा लेते हैं लेकिन सभी कार्ड को एक साथ संभालना पाना मुश्किल होता है. एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड होने कारण हम कई बार क्रेडिट कार्ड बिल की डेट भूल जाते हैं. ऐसे में कई केस ऐसे भी देख गये हैं जब व्यक्ति ज्यादा क्रेडिट कार्ड की वजह से कर्ज के जाल में फंस गये हैं.

अगर आप भी इसी तरह की किसी परेशानी से झूझ रहे हैं या आपको SBI का क्रेडिट कार्ड पसंद नहीं आ रहा है और आपका SBI क्रेडिट कार्ड खो गया है. तो आप SBI credit card close process in hindi ढूढ़ रहे हैं तो आपने सही लिंक को ओपन किया है.

इस लेख में हम आपको sBI क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें का जवाब तो देंगे ही साथ ही SBI क्रेडिट कार्ड बंद करने का तरीका बतायेंगे वो भी हमारे द्वारा अपनाई गई प्रोसेस. इससे न केवल आपका SBI क्रेडिट कार्ड चुटकियों में बंद हो जायेगा बल्कि आपके क्रेडिट स्कोर में कोई फर्क भी नहीं पड़ेगा.

SBI Credit Card Band Kaise Kare
SBI Credit Card Band Kaise Kare

वैसे SBI क्रेडिट कार्ड को बंद कराने के मुख्य रूप से दो ही तरीके हैं एक ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन. हम दोनों ही तरीकों पर डिटेल में बात करेंगे. आप अपनी सहूलित के अनुसार बंद कराने के तरीके का चयन कर सकते हैं.

अनुक्रम दिखाएं

क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करें(Credit Card Band Kaise Kare)

बैंक को द्वारा क्रेडिट कार्ड को बंद कराने की प्रक्रिया थोड़ी पेचीदा रखी जाती है जिससे ग्राहक क्रेडिट कार्ड को बंद कराने की जगह इस्तेमाल करना ज्यादा सही समझे. आप निम्नलिखित तरीकों से क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते हैं.

#1-बैंक जाकर

चाहे आपका क्रेडिट कार्ड किसी किसी भी बैंक का हो, आप नजदीकी बैंक शाखा जाकर बैंक कर्मचारी से अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं. आप चाहे तो क्रेडिट कार्ड को एप्लीकेशन के माध्यम से बंद कराने की रिक्वेस्ट को बैंक मैनेजर को सौंप सकते हैं.

#2-बैंक हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके

हर बैंक खाताधारकों की सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करती है आप अपने बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर कर अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं.

#3-मेल के माध्यम से

आप अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के लिए बैंक को मेल के माध्यम से रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं. यदि आपके क्रेडिट कार्ड की कोई भी बकाया सी नहीं रही है तो बैंक को आपके क्रेडिट कार्ड को 7 दिनों के भीतर बंद करना होगा. आरबीआई के अनुसार यदि बैंक ऐसा नहीं करता है तो बैंक को ₹500 प्रतिदिन के हिसाब से आपको जुर्माना देना पड़ेगा.

#4-एप और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से

हर बैंक खाताधारकों को ऐप और ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड बंद करवाने की सुविधा देता है. इन तरीकों से आप घर बैठे बैठे अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते हैं.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करें(SBI Credit Card Band Kaise Kare)

हम आपको यहां ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों के बारे में बतायेंगे. पहले हम आपको सभी ऑफलाइन तरीकों के बारे में बतायेंगे फिर ऑनलाइन तरीकों की जानकारी देंगे.

#1- SBI क्रेडिट कार्ड को बंद कराने का ऑफलाइन तरीका

यहां आपको sBI credit card close process in hindi की जानकारी सिलसिलेवार तरीके से दी जा रही है. पहले हमने सभी ऑफलाइन तरीकों को विस्तार से बताया है. उसके बाद हमने ऑफलाइन तरीकों के माध्यम से एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करने का तरीका बताया है.

#1-नजदीकी शाखा जाकर बंद कराएं

SBI क्रेडिट कार्ड को ऑफलाइन बंद कराने का तरीका बहुत आसान है. इसके लिए आपको एसबीआई की नजदीकी शाखा में जाना होगा. आपको SBI बैंक अधिकारी से अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने का अनुरोध करना होगा. इसके बाद आपको SBI क्रेडिट कार्ड बंद कराने की एक एप्लीकेशन लिखनी होगी. एप्लीकेशन को आपको बैंक अधिकारी को सौंपना होगा.

ध्यान रहे आपको अपने साथ एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुड़े सभी दस्तावेज ले जाने होंगे. आपके क्रेडिट कार्ड की कुछ भी बकाया राशि बची हुई नहीं होनी चाहिये.

#2-एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने का नंबर से

यह SBI क्रेडिट कार्ड को ऑफलाइन बंद कराने का दूसरा तरीका है. इस तरीके में आपको SBI के टोल फ्री नंबर और लैंडलाइन पर कॉल करना होगा. एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने का नंबर 18601801290/18605001290/18001801290/39020202 हैं.

आपको इन नंबर्स पर कॉल कर के अपने कार्ड से जुड़ी जानकारी देनी होगी. जैसे की आपको अपना कार्ड नंबर बतना होगा, कार्ड का CVV नंबर बताना होगा. यदि वेरीफाई करने के लिए पिन पूछें तो वो भी बताना होगा लेकिन ध्यान रहे यदि आपसे किसी प्रकार OTP मांगे तो वो नहीं देना होगा.

इसके बाद आपका SBI क्रेडिट कार्ड की बंद करने की रिक्वेस्ट भेज दी जाएगी और कुछ देर में आपका SBI क्रेडिट कार्ड अकाउंट क्लोज कर दिया जायेगा.

#3-पत्र के जरिये करायें बंद

कस्टमर केयर को कॉल करने के अतिरिक्त आप पत्र के माध्यम से भी SBI क्रेडिट कार्ड को बंद करा सकते हैं. आपको यह पत्र SBI Card, PO Bag 28, GPO, New Delhi 110001 के पते पर भेजना होगा. आपको पत्र में अपना नाम, कार्ड नंबर, पता और मोबाइल नंबर की जानकरी देनी होगी.पत्र में पिन या सीवीवी जैसी गोपनीय जानकारी का जिक्र न करें. आपका SBI क्रेडिट कार्ड अकाउंट बंद करने के बाद आपका कार्ड भी बंद कर दिया जायेगा. इसके साथ ही बैंक को कार्ड बंद होने की लिखित जानकारी भी देगा. क्रेडिट कार्ड को बंद होने तक उसे बीच से तिरछा काट दें और दुरपयोग होने से बचाएं.

#2- SBI क्रेडिट कार्ड को बंद कराने का ऑनलाइन तरीका

SBI क्रेडिट कार्ड को बंद कराने के ऑनलाइन कई तरीके हैं. हम एक एक कर के सभी तरीकों की जानकारी आपको देंगे.

#1-वेबसाइट के जरिये SBI क्रेडिट कार्ड बंद करें

स्टेप 1:इसके लिए आपको सबसे पहले SBI card की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

स्टेप 2:फिर आपको सर्च में आपको अपना रजिस्टर्ड नंबर डालना होगा जिसा की स्क्रीनशॉट में बताया गया है.

sbi credit card ko band kaise kare

स्टेप 3:इसके बाद नई विंडो ओपन हो जाएगी. जिसमें आपको मोबाइल नंबर और पिन डालना होगा साथ ही आपको अपने कार्ड के लास्ट के चार नंबर डालने होंगे. ये भी आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं.

sbi credit card close process in hindi

स्टेप 4:इसके बाद आपको एक OTP आयेगा और आप OTP डालकर वेबसाइट के अन्दर इंटर कर जायेगे और आपको कुछ इस प्रकार होम दिखाई देगा.

sbi क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें

स्टेप 5:फिर आपको सर्विस वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.

sbi card band karne ka tarika

स्टेप 6:फिर एक नया टेब ओपन हो जायेगा और आपको सेल्क्ट कार्ड का आप्शन आयेगा उस पर क्लिक करना होगा. फिर आपका कार्ड बंद होने की रिक्वेस्ट के लिए चला जायेगा.

sbi क्रेडिट कार्ड बंद करने का तरीका

#2-SBI ऐप के जरिये बंद करायें क्रेडिट कार्ड

यदि आपको वेबसाइट के जरिये SBI क्रेडिट कार्ड को बंद नहीं कराना है तो आप SBI ऐप के जरिये क्रेडिट कार्ड को बंद करा सकते हैं. यहां ध्यान दे हम SBI योनो एप की बात नहीं कर रहे हैं. SBI ने क्रेडिट कार्ड के लिए दूसरी एप बनाई है. आपको उसके जरिये क्रेडिट कार्ड को बंद कराना है.

स्टेप 1:सबसे पहले आपको SBI Card एप को प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा.

स्टेप 2:फिर आपको एप में लॉग इन करना होगा. आप अपने MPIN और पासवर्ड के माध्यम से एप को ओपन कर सकते हैं.

स्टेप 3:एप ओपन होने के बाद आपको सविस के आप्शन पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 4:इसके बाद नया टेब ओपन हो जायेगा और आपको सेल्क्ट कार्ड का आप्शन आयेगा उस पर क्लिक करना होगा. फिर आपका कार्ड बंद होने की रिक्वेस्ट के लिए चला जायेगा.

#3-ईमेल के माध्यम से एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करें

यदि आप सोच रहे हैं कि अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को ईमेल से कैसे बंद किया जाए, तो यह प्रक्रिया सरल और आसान है. एसबीआई द्वारा एक ईमेल प्रदान किया जाता है जिस पर क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए ईमेल भेजा जाता है। ईमेल भेजकर एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद (sbi credit card band) कर सकते है.

आप अपने नेट बैंकिंग खाते के माध्यम से आधिकारिक एसबीआई ईमेल पते पर एक ईमेल भेजकर अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन रद्द कर सकते हैं। आपको अपने- अपने खाते में लॉग इन करना होगा और अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करने के अनुरोध को बताना होगा। एक क्रेडिट कार्डधारक को ईमेल में क्रेडिट कार्ड विवरण और नाम, पता और जन्म तिथि जैसे व्यक्तिगत विवरण देने होते है। आप इस मेल आईडी पर [email protected] क्रेडिट कार्ड बंद कराने की रिक्वेस्ट भेज सकते हैं.

#4-अन्य तरीका

क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड क्लोजर फॉर्म ऑनलाइन(SBI Credit card closer form online) भरें। एसबीआई की वेबसाइट पर जाएं और फिर कैंसिलेशन फॉर्म भरें और सबमिट करें। जांच करने के लिए बैंक का एक बैंक कार्यकारी सदस्य कारण जानने के लिए संपर्क करेगा और रद्दीकरण विवरण की पुष्टि करेगा.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद कराने से पहले ध्यान रखें इन बातों का (Things to keep in mind while closing SBI Bank Credit Card)

#1-बकाया राशि चुकाएं

यदि आप SBI का क्रेडिट कार्ड क्लोज कराने की सोच रहे हैं तो ध्यान रहे आपको क्रेडिट कार्ड बंद कराने की रिक्वेस्ट करने से पहले आपके क्रेडिट कार्ड के सभी बिल भरे हुए होने चाहिए. आपके क्रेडिट कार्ड के सभी बिल क्लियर हैं उसकी जानकारी बैंक ने आपको दी होनी ज़रूरी है. एक बार जब आपके क्रेडिट कार्ड के सभी बिल क्लियर हो जाये तो आप क्रेडिट कार्ड बंद कराने की रिक्वेस्ट भेज सकते हैं.

#2-अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करें

जब आप अपने SBI क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि और EMI चुका चुके हो उस दौरान इस बात का भी ध्यान रखें कि आप अपने बचें हुए रिवॉर्ड पॉइंट्स को भी रेडीम करवा लें. आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम क्रेडिट कार्ड को बंद कराने की रिक्वेस्ट भेजने के कम से कम 45 दिन पहले करना होगा. इससे आप बैंक की तरफ से मिलने वाले कुछ आकर्षित गिफ्ट्स और ऑफर प्राप्त कर सकते हैं. अगर ऐसा नहीं किया तो आपके रिवॉर्ड पॉइंट्स वेस्ट हो जायेंगे.

#3-क्रेडिट कार्ड को बंद कराने की रिक्वेस्ट के बाद क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करें

हम आपको यह सलाह दे रहे हैं कि जब आपका क्रेडिट कार्ड बंद होने की प्रक्रिया से गुजर रहा हो. आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें. यदि इस दौरान आप क्रेडिट कार्ड से नई पेमेंट करते हैं तो SBI आपका क्रेडिट कार्ड को बंद करने रिक्वेस्ट को कैंसिल कर देगा.

#4-फ्रॉड से बचने के लिए अंतिम स्टेटमेंट को अवश्य चेक करें.

अक्सर ऐसा देखा गया है कि लोग क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट को अच्छे से चेक नहीं करते हैं. लेकिन क्रेडिट कार्ड को बंद कराने की रिक्वेस्ट को भेजने से पहले इस काम को अच्छे से करें. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको पहले तो अधिक बकाया राशि चुकानी पड़ेगी और दूसरा आपको क्रेडिट कार्ड बंद कराने में दिक्कत आ सकती है.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद कराने के नुकसान

SBI क्रेडिट कार्ड को बंद कराने की प्रक्रिया आपको कई प्रकार से प्रभावित कर सकती है.

#1- क्रेडिट स्कोर हो सकता है प्रभावित

SBI क्रेडिट कार्ड बंद हो जाने के बाद आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है साथ ही बाद में क्रेडिट कार्ड बनवाने पर आपको कम लिमिट प्राप्त हो सकती है. भारत में लोगों का क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है और 900 क्रेडिट स्कोर को सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है. आपका क्रेडिट स्कोर आपकी बकाया राशि को चुकाने जैसे कई फेक्टर्स पर निर्भर करता है.

#2-आपकी क्रेडिट हिस्ट्री हो सकती रिमूव

SBI क्रेडिट कार्ड बंद हो जाने के बाद आपकी क्रेडिट हिस्ट्री भी मिट सकती है. आपकी क्रेडिट हिस्ट्री क्रेडिट कार्ड के उपयोग और बिल भुगतान शेड्यूल पर निर्भर करता है. जब क्रेडिट कार्ड ही बंद हो जायेगा तो सभाविक है आपकी क्रेडिट हिस्ट्री रिमूव हो जाएगी. क्रेडिट ब्यूरो आपके क्रेडिट कार्ड की हिस्ट्री को देखते हुए ही क्रेडिट स्कोर का अनुमान लगाते हैं.

#3-आपातकाल में हो सकती मुश्किल

जैसा की हम सभी जानते हैं क्रेडिट कार्ड सिर्फ शॉपिंग, बिल भरने और रोजाना के खर्चों के बिल भरने मात्र का साधन नहीं है. यह क्रेडिट स्कोर को बेहतर करने का भी साधन है. यदि हमारे पास क्रेडिट कार्ड ही नहीं होगा तो हमारा क्रेडिट स्कोर होगा ही नहीं और किसी आपातकाल की स्थिति में लोन मिलने में बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.

एसबीआई बैंक में जा कर, कार्ड सरेंडर करें

ग्राहक अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को अपने नजदीकी एसबीआई बैंक में जा कर, कार्ड सरेंडर कर सकते हैं। कार्ड सरेंडर करने से पहले बैंक प्रतिनिधि से अपने क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि जान लेना जरुरी है। क्योंकि जब तक आपका ये बचा हुआ भुगतान नहीं होगा, तब तक आपका “एसबीआई क्रेडिट खाता” चलता रहेगा।

प्रति माह इस पर लेट पेमेंट चार्जेस और मोटी ब्याज लगती रहेगी|ला परवाही बरतने पर, 500 ₹ की बकाया राशि कुछ माह मैं 50,000 ₹ में परिवर्तित हो जायेगी। साथ ही आपकी फाइनेंसियल लाइफ भी dead हो जायगी। इसलिए अपने “एसबीआई क्रेडिट कार्ड” को सरेंडर करने से पहले  अपने कार्ड का पूरा भुगतान करें।

SBI क्रेडिट कार्ड बंद कराने से जुड़े सवाल

Q 1-एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए क्या करना होगा?

SBI क्रेडिट कार्ड बंद कराने के कई तरीके हैं. लेकिन सबसे इफेक्टिव तरीका मेल के माध्यम से क्रेडिट कार्ड बंद कराने का है.

Q 2-क्रेडिट कार्ड सरेंडर कैसे करें?

ग्राहक अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को अपने नजदीकी एसबीआई बैंक में जा कर, कार्ड सरेंडर कर सकते हैं। कार्ड सरेंडर करने से पहले बैंक प्रतिनिधि से अपने क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि जान लेना जरुरी है। क्योंकि जब तक आपका ये बचा हुआ भुगतान नहीं होगा, तब तक आपका “एसबीआई क्रेडिट खाता” चलता रहेगा।

Q 3-एसबीआई क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क कितना है?

sbi के अलग-अलग क्रेडिट कार्ड चार्जेज अलग हैं. Simply save और सिम्पली क्लिक के चार्जेज बहुत कम हैं. दोनों के चार्जेज 499 रूपये हैं.

Q 4-क्या मैं एटीएम का उपयोग करके अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन बदल सकता हूं?

जी हां आप SBI के ATM से SBI क्रडिट कार्ड कार्ड पिन बदल सकते हैं.


क्रेडिट कार्ड बंद होने में कितने दिन लगते हैं?

आरबीआई के दिशा निर्देशों के अनुसार बैंकों को क्रेडिट कार्ड 7 दिनों के भीतर बंद करना होगा. यदि 7 दिनों के भीतर बंद नहीं करते हैं तो उन्हें प्रतिदिन ₹500 का जुर्माना ग्राहक को देना होगा.

क्या क्रेडिट कार्ड कंपनी बंद खातों पर लेट फीस चार्ज कर सकती है?

जी नहीं क्रेडिट कार्ड कंपनियां बंद खातों पर किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं वसूल सकती है. क्योंकि जब क्रेडिट कार्ड बंद करवा रहे होते हैं तो हमें सभी प्रकार की चार्जेस और बकाया राशि चुकानी होती है तभी हमारा क्रेडिट कार्ड बंद होता है. और क्रेडिट कार्ड बंद हो जाने के बाद दोबारा से हम क्यों किसी भी प्रकार के चार्जेस या लेट फीस को चुकाएंगे. यदि बैंक आपसे इस तरीके के चार्जेस चुकाने की बात कर रहा है तो आप आरबीआई पर कंप्लेंट कर सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में हमने SBI क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें, SBI Credit Card Band Kaise Kare से जुड़ी सभी जानकारी को देने की कोशिश की है. यदि लेख को पढ़ने के बाद भी आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आप हमें कमेंट कर के अपने सवाल पूछ सकते हैं. यदि लेख पसंद आया हो तो हमारे वेबसाइट को फॉलो करें.

एस. बी. आई. क्रेडिट कार्ड limit कैसे बढ़ाएं

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे ट्रान्सफर करें

एसबीआई बैंक में सैलरी अकाउंट खुलवाने पर मिलते कई फ़ायदे

एसबीआई सिम्पली क्लिक बनाम एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड

मिल रहे हैं अमेज़न कूपन, ट्रिप वाउचर समेत अन्य कई लाभ, SBI के इस क्रेडिट कार्ड के बारे में जानें

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

2 thoughts on “SBI क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें(5स्टेप)|SBI Credit Card Band Kaise Kare”

  1. मैं पिछले चार सालों से Sbi Credit Card का प्रयोग नही कररहा हूं Kyunki Mera Card खो गया है फ़िर भी मेरे खाते से वार्षिक चार्ज काटा जा रहा है ।जो एक तरफ की ठगी की श्रेणी में आता है।मैंने कार्ड बंद करने के लिए भी बताया था । अतः मेरी कटी राशि पुनः मेरे खाते में डाली जाए वरना मुझे कोर्ट का सहारा लेना पड़ेगा।

    Reply

    Reply
    • यदि बैंक आपकी बात नहीं मान रहा है तो आप आरबीआई से शिकायत कर सकते हैं आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से शिकायत दर्ज कर सकते हैं ..

      Reply

Leave a Comment