SBI Credit Card Me Auto Debit Deactivation Online: एसबीआई देश के सबसे बड़े बैंक में शामिल होने के साथ ही देश का दूसरा सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करने वाली है. इस वक्त देश में करीब डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोग एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये लोग समय-समय पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुड़ी अलग-अलग प्रकार की परेशानियों का सामना करते रहते हैं. जिसमें एसबीआई क्रेडिट कार्ड में ऑटो डेबिट जैसी सुविधा को बंद करना भी शामिल है.
इस लेख में हम आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड में ऑटो डेबिट की सुविधा को बंद करने का तरीके की जानकारी देंगे साथ ही यह भी बताएंगे ऑटो डेबिट कैसे काम करता है. इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे यदि आपके अकाउंट में पैसा नहीं है तो ऑटो डेबिट होगा की नहीं.

आपको ऑटो डेबिट सुविधा का लाभ लेने के एवेज में जो चार्जेस चुकाने होने हैं उनकी भी जानकारी दी जाएगी साथ ही आपको ऑटो डेबिट सुविधा के लाभ क्या क्या है उनकी जानकारी भी दी है.
एसबीआई में ऑटो डेबिट क्या है(What Is Auto Debit In SBI)
ऑटो डेबिट एक प्रकार की सर्विस है जिसमें आपके क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि आपके सेविंग खाते से खुद-ब-खुद कट जाती है. एक बार इस सुविधा के लिए साइन अप करने के बाद ड्यू डेट को पैसा आपके सेविंग अकाउंट से खुद-ब-खुद कट जाएगा और पैसा आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा.
जब आप ऑटो डेबिट की सुविधा का सेटअप कर रहे होंगे तब आपके सामने दो विकल्प आएंगे. एक होगा बकाया राशि को पूरा चुकाने का विकल्प और दूसरा मिनिमम बकाया राशि चुकाने का विकल्प. आप अपनी सामर्थ्य और सुविधा अनुसार किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं.
एसबीआई में ऑटो डेबिट कैसे काम करता है
जब आप ऑटो डेबिट की सुविधा के लिए साइन अप करते हैं, तब रजिस्टर्ड बैंक के साथ होने वाले वाले ट्रांजैक्शन के लिए बैंक आपकी तरफ से पैसों के लेनदेन की जिम्मेदारी ले लेता है और बकाया राशि चुकाने की अंतिम तारीख के दिन आपके द्वारा ऑटो डेबिट के लिए रजिस्टर्ड किये गये बैंक को पैसे काटने की रिक्वेस्ट भेज देता है. इसके बाद आपके सेविंग अकाउंट से पैसा कट जाता है और क्रेडिट अकाउंट अकाउंट में पहुंच जाता है. ऑटो डेबिट इस तरह काम करता है.
एसबीआई क्रेडिट कार्ड में ऑटो डेबिट को कैसे बंद करें(SBI Credit Card Me Auto Debit Deactivation Online)
एसबीआई क्रेडिट कार्ड में ऑटो डेबिट की सुविधा को बंद करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान और तेज है. एसबीआई में ऑटो डेबिट की सुविधा को बंद करने के 2 तरीके ऑनलाइन और ऑफलाइन है. हम आपको दोनों ही तरीकों की जानकारी विस्तार से दे रहे हैं. आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तरीके का चुनाव कर सकते हैं और ऑटो डेबिट की सुविधा को डीएक्टिवेट कर सकते हैं.
आप नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करके SBI क्रेडिट कार्ड से ऑटो डेबिट की सुविधा को डीएक्टिवेट कर सकते हैं.
#1-एसबीआई क्रेडिट कार्ड में ऑटो डेबिट को बंद करने का ऑफलाइन तरीका
यह एसबीआई क्रेडिट कार्ड में ऑटो डेबिट की सुविधा को बंद करने का ऑफलाइन तरीका है. इसमें आपको फोन साइन कर कर बताए गए एड्रेस पर भेजना होता है.
- आपको ऑटो डेबिट की सुविधा को बंद करने के लिए एसबीआई की तरफ से दिए गए फॉर्म को डाउनलोड करना होगा

- आपको फॉर्म में नाम, कार्ड नंबर और अकाउंट नंबर कैसे जानकारी को भरना होगा.

- फॉर्म को भरने के बाद आपको इसमें साइन करना होगा और नीचे दिए गए एड्रेस पर मेल करना.
SBI Cards and Payment Services Ltd.
P.O. Bag No.28, GPO, New Delhi – 110001
#2-एसबीआई क्रेडिट कार्ड में ऑटो डेबिट को बंद करने का ऑफलाइन तरीका
इस ऑटो डेबिट की सुविधा को बंद करने या डीएक्टिवेट करने का सबसे आसान तरीका है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पहले आपको एसबीआई कार्ड की ऐप को डाउनलोड करना होगा.
- ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको लॉगइन करना होगा.
- लॉगिन करते ही आपको स्क्रीनशॉट में जैसा दिखाया गया है वैसा डैशबोर्ड दिखाई देगा और और आपको ऊपर तीन एरो पर क्लिक करना होगा.

- उसके बाद आपको सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

- फिर आपको रिकरिंग ट्रांजैक्शंस पर क्लिक करना होगा.

- फिर आपको प्राइमरी कार्ड को सेलेक्ट करना होगा और प्रोसीड पर क्लिक करना होगा.

- दोबारा से प्रोसीड पर क्लिक करना होगा और यहां पर आपको सारी जानकारी दिखाई देगी. आपको कैंसिल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और आपकी ऑटो डेबिट की सुविधा बंद हो जाएगी या डीएक्टिवेट हो जाएगी.
ऑटो डेबिट सुविधा के लाभ
वैसे क्रेडिट कार्ड में ऑटो डेबिट की सुविधा कितनी उपयोगी है यह बताने की जरूरत नहीं है, लेकिन फिर भी हम आपको नीचे कुछ लाभ बता रहे हैं.
#1-वक़्त की बचत
ऑटो डेबिट की सुविधा से आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि हर महीने आपके खाते से हर महीने बकाया राशि करती रहे. इसके आपका काफी वक़्त बचता है.
#2-लेट फी के चार्जेज से बच सकते हैं
यदि आपके खाते में ऑटो डेबिट की सुविधा एक्टिवेट होगी, तो आप समय पर पैसे ना चुका पाने के कारण लगने वाले लेट फीस चार्जेस से बच सकते हैं.
#3-आरामदायक
आज के दौर में हमने कई सारी चीजों के सब्सक्रिप्शंस लिए हुए होते हैं और हमें उनके रिन्यूअल की जानकारी नहीं होती है. इस स्थिति में ऑटो डेबिट की सुविधा काफी लाभदायक साबित हो सकती है.
#4-फ्रॉड का जोखिम कम हो जाता है
यदि आपके खाते में ऑटो डेबिट की सुविधा एक्टिवेट होती है तो फ्रॉड होने के चांसेस काफी कम हो जाते हैं क्योंकि इसमें कोई थर्ड पार्टी की मौजूदगी नहीं होती है.
ऑटो डेबिट से जुड़े सवाल
एसबीआई में ऑटो डेबिट सुविधा के चार्जेस ?
बैंक ऑटो डेबिट की सुविधा को एक्टिवेट कराने के लिए किसी भी प्रकार के कोई चार्जेस नहीं वसूलता है. यह सेवा पूरी तरह से मुफ्त होती है.
यदि खाते में पैसे ना हो तब ऑटो डेबिट फेल होने पर कितने पैसे वसूले जाते हैं ?
यदि ऑटो डेबिट फेल होता है तो बैंक आपसे ढाई सौ रुपए पेनल्टी के तौर पर वसूलता है जिसमें जीएसटी आपको अलग से देना पड़ेगा.
निष्कर्ष
इस लेख में हमने SBI Credit Card Me Auto Debit Deactivation Online की जानकारी को डिटेल में देने की कोशिश की है यदि इसके बाद भी आपके मन में कोई सवाल और किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट कर के अपने सवाल पूछ सकते हैं.