क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें(5तरीके)| Credit Card Se Paise Kaise Nikale

Credit Card Se Paise Kaise Nikale,क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें: हमारे देश में 8 करोड़ से ज्यादा क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता हैं और यह आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में कई लोग ऐसी परेशानियों का सामना करते हैं जब उन्हें क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने की ज़रूरत महसूस होती है.

हम सभी जानते हैं क्रेडिट कार्ड में उपलब्ध पैसा हमारे में बचत खाते में मौजूद नहीं रहता है. ऐसे में क्रेडिट कार्ड से सीधे तौर पर पैसे निकालना थोड़ा पेंचीदा होता है. देश के अधिकतर लोगों की इसी परेशानी को दूर करने के लिए हमने क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के 5 आसान तरीके बताएं हैं. जिनकी मदद से आप क्रेडिट कार्ड से सीधे पैसे निकाल सकते हैं.

Credit Card Se Paise Kaise Nikale
Credit Card Se Paise Kaise Nikale

वैसे क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के दो ही तरीके मौजूद हैं. इन दो तरीकों के भीतर कई अन्य तरीके शामिल हैं. इसमें पहला तरीका ऑफलाइन है और दूसरा ऑनलाइन है. इस लेख में हम आपको दोनों ही तरीकों से पैसे निकलना सिखायेंगे. यहां हम आपको एक बात बता देते हैं कि क्रेडिट कार्ड से बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के पैसे निकालना संभव ही नहीं है. यदि आपसे कोई यह बोले की वह बिना किसी चार्ज के क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकता है तो वो आपको मुर्ख बना रहा है.

इस लेख में हम आपको क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले, क्रेडिट कार्ड से कैश कैसे निकाले, क्रेडिट कार्ड से कैसे निकालने के नुकसान और क्रेडिट कार्ड से विदाउट चार्जिंग केस कैसे निकाले की जानकारी सरल भाषा में देने की कोशिश करेंगे.

अनुक्रम दिखाएं

क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें(Credit Card Se Paise Kaise Nikale)

क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालना काफी आसान है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से पैसा निकाल सकते हैं. हम पहले आपको एक ऑनलाइन तरीका बता रहे हैं जिसकी मदद से आप 10 मिनट से भी कम वक़्त में क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं. इस तरीके से पैसे निकालने के लिए आपके पास स्मार्ट फोन और इंटरनेट का होना ज़रूरी है.

#1-MobiKwik ऐप को डाउनलोड करें

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के प्लेस्टोर में जाना होगा. आपको वहां MobiKwik टाइप करना होगा और इसके बाद आपको ऐप को Install करना होगा.

#2-मोबाइल नंबर रजिस्टर करें

इसके बाद आपको Get Started पर क्लिक करना होगा. ऐप आपका मोबाइल फैच कर लेगा और आपके नंबर को वेरीफाई करने के लिए आपके मोबाइल फ़ोन पर OTP भेजेगा जायेगा. इसके बाद आपको OTP इंटर करना है. अब आप ऐप के होम पेज पर पहुंच जायेंगे.

Credit Card Se Paise Kaise Nikale

#3-All Services पर क्लिक करें

ऐप के होम पेज पर आपको All Services का विकल्प दिखाई देगा. यह आप्शन आपको ऐप के सबसे नीचे दिखाई देगा. आपको स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.

Credit Card Se Paise Kaise Nikale 1

#4-Credit Card To Bank Transfer पर क्लिक करें

इसके बाद नए पेज पर पहुंच जायेंगे. जहां आपको कई विकल्प दिखाई देंगे. आपको उस पेज को थोड़ा स्क्रॉल करना है. थोड़ा स्क्रॉल करने के बाद आपके सामने क्रेडिट कार्ड जोन आयेगा जिसमें आपको क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई विकल्प दिखाई देंगे. आपको Credit Card To Bank Transfer पर क्लिक करना है.

Credit Card Se Paise Kaise Nikale 2

#5-ट्रान्सफर नाउ पर क्लिक करें

ऊपर के स्टेप्स लेने के बाद आपके सामने ट्रान्सफर नाउ का विकल्प जायेगा और आपको उस पर क्लिक करना है. फिर इसके बाद आपके सामने एक आया पेज खुल जायेगा.

Credit Card Se Paise Kaise Nikale 3

#6-बैंक जानकारी भरें

नए पेज में आपको उस बैंक और UPI आईडी को भरना है जिसमें आपको क्रेडिट कार्ड के पैसे भेजने हैं. इसके बाद Continue पर क्लिक करें.

#7-जितने पैसे निकालने हैं वो संख्या लिखें

यह अंतिम स्टेप है जिसमें आपको जितने पैसे निकालने है वो संख्या को टाइप करना है. इसके बाद आपको Pay पर क्लिक करना है. फिर कुछ सेकंड के भीतर ही आपके क्रेडिट कार्ड से पैसे निकलकर बैंक खाते में चले जायेंगे.

Credit Card Se Paise Kaise Nikale 5

नीचे हमने Phone Pe, Cred और Paytm के जरिये भी क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालना बताया है. यदि आप इस तरीके से नहीं करना चाहे तो उन तरीके से क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने के अन्य ऑनलाइन तरीके

यहाँ हम क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के अन्य ऑनलाइन तरीके बता रहे हैं. आप इन तरीकों से भी क्रेडिट कार्ड से पैसे पैसे निकाल सकते हैं.

#1-फ़ोन पे ऐप से क्रेडिट कार्ड के पैसे निकालें

फ़ोन पे ऐप आज लगभग सभी हिन्दुस्तानियों के मोबाइल फ़ोन इनस्टॉल है. आप सभी इसकी मदद से पैसे निकाल सकते हैं. यह credit card se online paise nikale का तरीका है.

  • इसके लिए आपको सबसे पहले मोबाइल ऐप को ओपन करना होगा.
  • इसके बाद आपको फ़ोन पे की होम स्क्रीन पर रेंट पेमेंट वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा.
Phone pay se Credit Card Se Paise Kaise Nikale
  • फिर आपको चार आप्शन दिखाई देंगे आप होम रेंट के आप्शन को चुनें.
Phone pay se Credit Card Se Paise Kaise Nikale 2
  • इसके बाद आपको रेंट अमाउंट के आप्शन पर जितना पैसा क्रेडिट कार्ड से निकालना है उसे डालना होगा.
Phone pay se Credit Card Se Paise Kaise Nikale 3
  • नीचे दूसरे आप्शन पर आप प्रॉपर्टी का नाम डाल दें उदाहरण तौर में पर मेरा नाम कमल जोशी है मैं वही डाल रहा हूँ. आप भी कुछ भी नाम डाल सकते हैं.
Phone pay se Credit Card Se Paise Kaise Nikale 4

इसके बाद आपको सेंड मनी टू योर लैंडलॉर्ड दिखाई देगा जिसमें नीचे 3 आप्शन दिखाई देंगे. आपको यहाँ पर आपको घर के किसी सदस्य अकाउंट नंबर या UPI आईडी डालनी होगी. फ़ोन पे को नहीं पता है कि जो अकाउंट नंबर आप डाल रहे हैं वो आपके मकान मालिक का है या नहीं.

अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो गलत सोच रहे हैं. आपके अकाउंट की डिटेल्स फोन पे के पास हैं इसलिए आपको यहां पर परिवार या किसी खास दोस्त का ही अकाउंट नंबर या UPI आईडी डालनी है. या आपके पास दो बैंक अकाउंट हैं तो दूसरा अकाउंट नंबर डाल सकते हैं.

यदि आप 5000 रूपये रेंट के तौर पर भेजते हैं तो आपको केवल 100 रूपये ही ज्यादा देने होंगे वैसे ही यदि 50,000 रूपये भेजने होंगे तो आपको केवल 1000 रूपये ही फालतू देने होंगे.

#2- क्रेड ऐप की मदद से निकालें पैसे(cred app se paise kaise nikale)

cred App Se credit card se paise kaise Nikale यह सवाल भी गूगल पर बहुत सर्च किया जाता है और क्रेड ऐप से क्रेडिट कार्ड के पैसे निकलना ज्यादा बेहतर है. यदि आप इसकी मदद से 5000 रूपये निकालते हैं तो आपको केवल 70 रूपये ही अतिरिक्त देने होंगे. वैसे ही 50,000 रूपये निकालते हैं तो आपको केवल 700 रूपये ही फालतू देने होंगे.

इस ऐप को आप हमारे लिंक के जरिये डाउनलोड कर सकते हैं.

  • इसके बाद आपको क्रेड ऐप को इनस्टॉल करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड को ऐड करना होगा.
  • इसके बाद आपको ऐप के होम स्क्रीन पर नीचे मोर के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
cred se Credit Card Se Paise Kaise Nikale
  • जैसे ही मोर के आप्शन पर क्लिक करेंगे आपको कई सारे आप्शन दिखाई देंगे.आपको पे रेंट के आप्शन पर क्लिक करना है और हाउस रेंट को चुनना होगा.
cred se Credit Card Se Paise Kaise Nikale 2
  • हाउस रेंट पर क्लिक करते ही आपको अमाउंट फिल करने को बोला जायेगा.
cred se Credit Card Se Paise Kaise Nikale
  • इसके बाद आपको पे विथ क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करना होगा और क्रेडिट कार्ड को सेल्क्ट करना होगा.
cred se Credit Card Se Paise Kaise Nikale
  • बस आपके पैसे आपके खाते में ट्रांस्फर हो जायेंगे.

#3-पेटीएम वॉलेट के माध्यम से क्रेडिट कार्ड के पैसे निकालें

पेटीएम के जरिये भी आप पैसे निकाल सकते हैं. इसके लिए ऐप 1.5 से 3 प्रतिशत तक चार्ज करता है. यदि कोई आपसे ये बोलता है तो वो गलत जानकारी का साझा कर रहा है. पेटीएम ने अपनी वेबसाइट पर साफ़-साफ़ लिखा हुआ है कि वह क्रेडिट कार्ड से पैसे वॉलेट में डालने पर 1.5 से 3 प्रतिशत तक चार्ज करता है. आप इस लिंक में जाकर चेक कर सकते हैं.

  • ऐप को ओपन करना होगा फिर आपको ऐड मनी के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • फिर जितने पैसों की ज़रूरत है उन्हें ऐड करना होगा. इसके बाद आपको डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की डेटल दिखाई देगी. आपको क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना है.
  • फिर क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरनी है और अपने वॉलेट में पैसा ऐड करना है.
  • पैसा ऐड होने के बाद पेटीएम ऐप की स्क्रीन पर आना होगा.
  • स्क्रीन पर ऊपर की तरफ मनी ट्रांसफर के आप्शन को चुनना है
  • फिर आपको बैंक के आप्शन को चुनना है. आपको यहां अकाउंट से जुड़ी जानकारी को भरना है.
  • इसके बाद ट्रांसफर के आप्शन पर क्लिक करना है और पैसा आपके खाते में आ जायेगा.

क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने का ऑफलाइन तरीका

हमने क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के 4 ऑनलाइन तरीकों के बारे में बात की है तो हम आपको दो ऑफलाइन तरीके बतायेंगे.

#I-क्रेडिट कार्ड से एटीएम से पैसे निकालें

  • क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के ऑफलाइन तरीकों में यह सबसे आसान तरीका है.
  • इसके के लिए आपको किसी भी बैंक के ATM में जाना होगा.
  • जैसे हम डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं उसी प्रकार इसका भी इस्तेमाल करना होगा
  • लेकिन जैसे ही हम कार्ड को मशीन में डालेंगे, हमें स्क्रीन पर सेविंग अकाउंट, क्रेडिट कार्ड और एक आप्शन दिखाई देगा
  • आपको क्रेडिट कार्ड के आप्शन को चुनना होगा.
  • उसके बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड का पिन डालना होगा. फिर आप तय राशि को ATM से निकाल सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड के पैसे ATM से निकालने के नुकसान

  • पहला नुकसान तो यह है कि आप अपने क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट का पैसा नहीं निकाल सकते हैं. क्रेडिट कार्ड कंपनीज आपको केवल 20 से 40 प्रतिशत ही पैसा ATM से निकालने का आप्शन देती हैं. ऐसे में आपको ज्यादा पैसों की ज़रूरत होने पर बहुत ही कम पैसा ATM के माध्यम से निकाल सकते हैं. यदि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 50 हज़ार है तो आप केवल 10 हज़ार रूपये ही ATM से निकाल सकते हैं.
  • दूसरा नुकसान क्रेडिट कार्ड का पैसा ATM से निकालने का यह है कि आपको निकालने गये पैसों बहुत ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ता है. यह प्रतिशत 2-4 प्रतिशत तक हो सकता है. जोकि सालाना 40% से ज्यादा हो सकता है.

#II– पेट्रोल पंप पर स्वाइप कर के पैसे निकालें

यह तरीका ATM से पैसे निकालने से ज्यादा बेहतर है. इस तरीके से पैसे निकालने पर आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा साथ ही आप अपनी क्रेडिट लिमिट का पूरा पैसा भी निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको पेट्रोल पंप के कर्मचारी को कंवेंस करना होगा. आप चाहे तो कुछ पैसे देकर भी उन्हें मनवा सकते हैं.

आपको कैश के लिए अपना क्रेडिट कार्ड स्वाइप मशीन से स्वाइप करना होगा और उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड का पिन डालना होगा. फिर आप कैश ले सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड से कैश कैसे निकालें(Credit Card Se Cash Kaise Nikale)

credit card se atm se paise Nikalana काफी आसान काम है. क्रेडिट कार्ड से एटीएम से पैसे निकाले के लिए आपको अपने नजदीकी एटीएम जाना होगा. आप किसी भी बैंक के एटीएम से क्रेडिट कार्ड की मदद से कैश निकाल सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको नजदीकी किसी भी बैंक के एटीएम जाना होगा.
  • बैंक के एटीएम में जाने के बाद आपको अपना क्रेडिट कार्ड इंसर्ट करना होगा यानी क्रेडिट कार्ड को आपको मशीन में डेबिट कार्ड की भांति डालना होगा.
  • कार्ड को इंसर्ट करते ही आपको स्क्रीन पर कई ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें आपको क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना होगा.
  • ध्यान रहे आप सेविंग अकाउंट से कैश नहीं निकाल रहे हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना है.
  • इसके बाद आपको जितना कैश क्रेडिट कार्ड से निकालना है वह अमाउंट भरना होगा.
  • अमाउंट को भरने के बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड का पिन डालना होगा.
  • पिन डालने के बाद आपको एंटर करना होगा और आप मशीन से कैसे कलेक्ट कर सकते हैं.
  • इस तरीके से क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने की सबसे बड़ी खामी यह है कि आप लिमिटेड अमाउंट में ही कैश क्रेडिट कार्ड से एटीएम के माध्यम से निकाल सकते हैं.
  • आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का केवल 20 से 40 प्रतिशत ही एटीएम से कैश के तौर पर निकाल सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर कितना चार्ज लगता है?

क्रेडिट कार्ड से नगद निकासी पर दो प्रकार से ब्याज लगाया जाता है. पहले तो जब आप ATM या किसी ऐप के माध्यम से पैसे निकालते हैं तो तब आपको ब्याज चुकाना पड़ सकता है. credit card se paise nikalne par 2 से 3 प्रतिशत charge lagta hai. यानि आपने एक लाख रूपये निकाला तो आपको 2 हज़ार अतिरिक्त देना होगा साथ ही दूसरा आपकी निकाली रकम पर भी ब्याज चुकाना पड़ेगा. यह ब्याज आपकी रकम का प्रतिमाह 3-4 प्रतिशत होता है. यह सालाना आधार पर 40 प्रतिशत से ज्यादा हो सकता है.

क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले बिना चार्ज(Credit Card Se Paise Kaise Nikale Without Charges)

हम यहां आपको स्टेप बाय स्टेप credit card se bina charge ke paise kaise nikale की जानकारी दे रहे हैं. आप हमारे बताएं स्टेप्स को फॉलो करें और 5 मिनटों के भीतर पैसे निकालें.

#1-सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करें

आपको अपने प्लेस्टोर में जाना है और आपको फोन पे ऐप को डाउनलोड करना है. फिर आपको उसे इनस्टॉल करना है.

#2-मोबाइल नंबर रजिस्टर करें

इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना है और आपके मोबाइल पर OTP भेजा जायेगा. आपको OTP को वेरीफाई करना है.

#3-आपको पे रेंट पर क्लिक करें

जैसे ही आप ऐप के होम पेज में पहुँच जायेंगे. आपको होम पेज ही कैसे आप्शन दिखाई देंगे और आपको पे रेंट पर क्लिक करना है.

#4-अमाउंट भरें

अब आपको जितने पैसे क्रेडिट कार्ड से निकालने वो अमाउंट इंटर करें. इसके बाद आपको ऊपर बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो करना है.

credit card se bina charge ke paise kaise nikale गूगल पर बहुत सर्च किया जाता है लेकिन इस लेख के माध्यम से हम आपको बताना चाहते हैं. क्रेडिट कार्ड से बिना कोई चार्ज दिए पैसे निकालना अब संभव नहीं है. पहले Paytm यह सुविधा ज़रूर देता था लेकिन अब उसने भी चार्जेज लेने शुरू कर दिए हैं.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले(SBI Credit Card Se Paise Kaise Nikale)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के कई तरीके हैं जो कि निम्नलिखित हैं

  • मोबिक्विक ऐप की मदद से एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले.
  • फोन पे ऐप की मदद से एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले.
  • क्रेड एप की मदद से एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले.
  • नोब्रोकर ऐप से एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले.
  • पेटीएम ऐप की मदद से एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले.
  • एटीएम मशीन की मदद से एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले.

क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के नुकसान

#1-चुकाना पड़ सकता है अतिरिक्त ब्याज

अब आप ये तो समझ गये होंगे की क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालना फ्री नहीं है. पहले तो क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर आपको अतिरिक्त पैसा देना पड़ता है जो की अलग-अलग एप सर्विस चार्ज के तौर पर आपसे वसूलती हैं. उसके बाद जितना पैसा आपने क्रेडिट कार्ड से निकाला है उसमें भी आपको व्याज देना पड़ता है. यह व्याज सालाना 40% प्रतिशत से ज्यादा हो सकता है. क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने से बेहतर होगा की आप पर्सनल लोन ले ले. पर्सनल लोन की व्याज दर क्रेडिट कार्ड के मुकाबले काफी कम होती है.

#2-क्रेडिट स्कोर हो सकता है कम

जब भी आप क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालते हैं आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30% से ऊपर खर्च कर चुके होते हैं. ऐसे में बहुत ज्यादा खतरा होता है कि आपका क्रेडिट स्कोर बिगड़ जाये.

#3-ज्यादा खर्चे की लग सकती है आदत

कई बार ऐसा देखा गया है कि हमारी मंथली इनकम कम होती है लेकिन हमारे मंथली खर्चे कई ज्यादा. इसमें क्रेडिट कार्ड का बहुत बड़ा योगदान होता है. क्रेडिट कार्ड हमें ज्यादा खर्चीला बना देता है या यूं कहें हमें ज्यादा खर्च करने की अदात दाल देता है. इसलिए कोशिश करें कि क्रेडिट कार्ड का कम से कम इस्तेमाल करें.

क्रेडिट कार्ड से एटीएम से पैसे कैसे(Credit Card Se Atm Se Paise Kaise Nikale)

सबसे पहले आपको अपने आसपास के ATM जाना होगा. आप अपने नजदीक के किसी भी बैंक के ATM में जा सकते हैं.

  • इसके बाद आपको ATM मशीन में क्रेडिट कार्ड को इन्सर्ट करना है यानि जैसे सामन्य ATM कार्ड को मशीन में डालने हैं उसी तरह डालना है.
  • फिर आपको स्क्रीन पर आने वाले विकल्प में क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना है.
  • इसके बाद जितना पैसा निकालना है वो अमाउंट इंटर करना है.
  • फिर आपको क्रेडिट कार्ड का पिन डालना है.
  • इसके बाद ATM से पैसे निकल जायेंगे.
  • लेकिन ध्यान दे आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट का केवल 20% तक पैसा ही ATM से निकाल सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने के चार्जेज(Credit Card Se Cash Nikalne Ka Charge)

क्रेडिट कार्ड से अलग-अलग माध्यम से पैसे निकालने पर अलग-अलग चार्जेज वसूले जाते हैं. जैसे की यदि आप किसी ऐप के माध्यम से पैसे निकालते हैं तो अलग चार्जेज वसूले जायेंगे और ATM से निकालने पर अलग. क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के चार्जेज निम्नलिखित हैं. यदि हम ATM से निकालते हैं तब 2.5% से 3% तक प्रति माह और ऐप की मदद से निकालते हैं.2.5% से 3% ब्याज वसूला जायेगा साथ ही प्रोसेसिंग फी भी वसूली जाएगी.

#1-क्रेडिट कार्ड से ATM से पैसे निकालने पर चार्जेज

यदि आप क्रेडिट कार्ड से पैसे ATM मशीन की मदद से निकालते हैं तो आपसे 2.5% से 3% तक प्रति माह वसूला जाता है या आपका अमाउंट कम होने पर आपसे 300 और 500 रूपये तक प्रति ट्रांजैक्शन वसूला जा सकता है.

#2-ऐप की मदद से क्रेडिट कार्ड के पैसे निकालने पर चार्जेज

यदि आप किसी ऐप जैसे कि फ़ोन पे, गूगल पे या पेटीएम जैसी ऐप की मदद से पैसे निकालते हैं तो आपसे निकाले गये पैसों पर प्रति माह 2.5% से 3% ब्याज वसूला जायेगा साथ ही प्रोसेसिंग फी भी वसूली जाएगी.

Credit Card Se Paise Kaise Nikale

क्रेडिट कार्ड से जुड़े सवाल

क्रेडिट कार्ड से बैंक खाते में बिना किसी शुल्क के पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

क्रेडिट कार्ड से बैंक खाते में बिना किसी शुल्क के पैसे ट्रांसफर करना असंभव है. पहले पेटीएम ज़रूर मुफ्त में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता था लेकिन अब वो भी 1.5 से 3 प्रतिशत तक वसूलता है.

क्या मैं क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकता हूं?

जी हां आप क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल सकते हैं लेकिन आप अपनी लिमिट का केवल 20 से 40 % ही कैश ATM से निकाल सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड से कैश क्यों नहीं निकालते?

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर कई नुकसान होते हैं.
क्रेडिट स्कोर बिगड़ सकता है.
भारी भरकम ब्याज चुकाना पड़ता है.
हम क्रेडिट लिमिट का 20 से 40 % ही कैश निकाल सकते हैं.
पैसों के दुष्चक्र में फंसने के काफी ज्यादा चांस होते हैं.

क्या हम एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे में भुगतान कर सकते हैं?

जी हां आप एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे में भुगतान कर सकते हैं. लेकिन चुनिन्दा बैंक के क्रेडिट कार्ड ही ये सुविधा देते है. अभी बाज़ार में SBI और RBl बैंक के क्रेडिट कार्ड ये सुविधा दे रहे हैं. इसके लिए आप हमारा यह लेख पढ़ सकते हैं. इसमें हमने SBI क्रेडिट कार्ड से दूसरे में भुगतान करना सिखाया है.

Kya Credit Card Se Paise Nikal Sakte Hain?

जी हां क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं लेकिन आप अपने क्रेडिट कार्ड से केवल अपनी क्रेडिट लिमिट का 20 से 40 पर्सेंट ही पैसा निकाल सकते हैं एटीएम के माध्यम से. ऑनलाइन तरीके से आप कितना भी पैसा क्रेडिट कार्ड की मदद से निकाल सकते हैं

क्या SBI क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल सकते है?

जी हां आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड से कैसे निकाल सकते हैं. कैश निकालने के लिए आपको नजदीकी एटीएम जाना होगा और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल डेबिट कार्ड की तरह ही करना होगा. क्रेडिट कार्ड से एटीएम से कैसे निकालते वक्त आपको सेविंग अकाउंट की जगह क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना होगा. बाकी की प्रक्रिया बिल्कुल डेबिट कार्ड से कैश निकालने जैसी ही है.

Kya Credit Card Se Atm Se Paise Nikal Sakte Hain

आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का केवल 20 से 40 प्रतिशत पैसा ही ATM से निकाल सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर कितना ब्याज लगता है?

क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालने पर आपको हर महीने 2.5-3.5 प्रतिशत से ज्यादा का ब्याज चुकाना पड़ता है. यह सालाना 40 प्रतिशत से अधिक हो सकता है.

क्या क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल सकते है?

जी हां क्रेडिट कार्ड से आसानी से कैश निकाल सकते हैं. यदि आपको ATM से निकालना है तो आपको नजदीकी ATM जाना होगा और ऐप से निकालने का तरीका लेख में बताया है.

Credit Card Se Kitna Paisa Nikal Sakte Hain ?

आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 20 से 40% तक पैसा निकाल सकते हैं. HDFC बैंक 40% तक पैसा निकालने की अनुमति देता है. ऐसे ही अन्य बैंक भी लेकिन कोई भी 40% से ज्यादा पैसा निकालने की सुविधा नही देता है.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने Credit Card Se Paise Kaise Nikale, क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें और credit card se cash kaise nikale के सभी बिन्दुओं को कवर करने की कोशिश की है. यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो आप कमेंट कर के हमें इसकी जानकारी दे सकते हैं. यदि आपको लेख पसंद आया हो तो आप इसे दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं.