एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड के 5 महत्वपूर्ण लाभ|SBI SimplyClick Credit Card Benefits In Hindi

SBI SimplyClick Credit Card Benefits In Hindi:दोस्तों सोचों कितना अच्छा हो हम रुपये भी खर्च करें और खर्च करने के बदले हमें गिफ्ट्स, कूपन और डिस्काउंट भी मिलें. जी हाँ ऐसा क्रेडिट कार्ड की मदद से संभव है.

बाज़ार में कई ऐसे क्रेडिट कार्ड्स जो खर्च के ऐवज में आपको अन्य लाभ दे रहे हैं, लेकिन आज इस लेख में हम आपको एसबीआई के सबसे बेहतरीन कार्ड में से एक कार्ड sbi simplyclick credit card ke fayde in hindi के बारे में बतायेंगे.

SBI SimplyClick Credit Card Benefits In Hindi
SBI SimplyClick Credit Card Benefits In Hindi

SBI SimplyClick Credit Card ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा करने वाले लोगों के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड है. इसमें अन्य क्रेडिट कार्ड के मुकाबले प्रति 100 खर्च करने पर ज्यादा रूपये मिलते हैं. इस कार्ड के लाभ और विशेषताएं आगे लेख में जानेंगे.

अनुक्रम दिखाएं

एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड क्या है(SBI Simply Click Credit Card Kya Hai)

सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Click Credit Card) एसबीआई की तरफ से मिलता है जो ऑनलाइन खरीदारी के लिए बेहतरीन कार्ड्स में से एक है. यह एक बेसिक क्रेडिट पॉइंट पर आधारित क्रेडिट कार्ड है, जो उसी श्रेणी के अन्य कार्ड की तुलना में किफायती है. यह कार्ड उन उपयोगकर्ताओं के लिए सबसे उपयुक्त है जो ऑनलाइन शॉपिंग के लिए, रिवॉर्ड पॉइंट बचाने और अर्जित करने में रुचि रखते हैं.

एसबीआई सिंपल क्लिक कार्ड का क्या फायदा है( SBI SimplyClick Credit Card Benefits In Hindi)

#1-वेलकम गिफ्ट के तौर पर 500 रूपये का वाउचर

एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड(Simply click credit card benefits in hindi) का सबसे पहला फायदा ये है कि आपको क्रेडिट कार्ड बनवाते ही एसबीआई कार्ड की तरफ से आपको 500 रूपए का अमेज़न वाउचर मिलता है. इसका इस्तेमाल कर आप अमेज़न से कोई भी सामान ले सकते हैं जिसकी कीमत 500 रूपए तक हो.

#2-प्रति 100 रुपये खर्च पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स

इस कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर आपको हर 100 रुपये के खर्च पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे और वहीं इसका इस्तेमाल ऑफलाइन शॉपिंग और डाइनिंग के लिए करने पर हर 100 रूपए खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा. SBI में 10 reward points की कीमत 2.5 रूपए के बराबर होती है. आप इस रिवॉर्ड पॉइंट से भी कोई वाऊचर या सामान ले सकते हैं.

#3-2 हज़ार रूपये का ई वाउचर

आप इस कार्ड से एक साल के अंदर यदि 1 लाख रूपए तक की ट्रांज़ेक्शन करते हैं, तो आपको 2 हजार रूपए तक का ई वाउचर मिलेगा है जिसे आप Cleartrip पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

#4-एक प्रतिशत का फ्यूल सरचार्ज माफ(SBI Simply Click Credit Card Fuel Surcharge)

यदि आप सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल भरवाने हैं तो आपका एक प्रतिशत का फ्यूल सरचार्ज माफ कर दिया जाता है। आपका एक प्रतिशत का फ्यूल सरचार्ज तब माफ किया जाता है जब आप ₹500 से लेकर ₹3000 तक के बीच पेट्रोल भरवाते हैं।

#5-वार्षिक शुल्क भी माफ़

साथ ही आप इस कार्ड से एक साल के अंदर 1 लाख रूपए तक का ट्रांज़ेक्शन करते हैं तो आपको 499 रुपये की वार्षिक फीस वापस कर दी जाती है यानी की माफ़ कर दी जाती है.

welcome gift 500 रूपये का अमेज़न वाउचर
Reward pointsऑनलाइन खरीदारी पर हर 100 रूपये में 10 पॉइंट
Fuel एक प्रतिशत फ्यूल सरचार्ज माफ़
Annual feeसालभर में एक लाख की ट्रांज़ेक्शन पर वार्षिक शुल्क माफ़

एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड के फीचर (SBI Simply Click Credit Card Features In Hindi)

#1-संपर्क रहित ट्रांज़ेक्शन

SBI SimplyClick Credit Card पर आपको कांटेक्ट लेस ट्रांज़ेक्शन का आप्शन मिलता है यानि आपको स्वाइप मशीन पर सिर्फ कार्ड को स्कैन करना है और आपके बिना पिन डाले ही आपकी पेमेंट हो जाएगी. इस तरीके की ट्रांज़ेक्शन एक लिमिट तक ही संभव है यानि आप बहुत छोटे से अमाउंट की ही बिना पिन डाले ट्रांज़ेक्शन कर सकते हैं. हज़ार या 2000 रूपये तक, ये भी आपकी लिमिट पर निर्भर करता है. यह रोजाना की छोटी-छोटी ट्रांज़ेक्शन के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है.

#2-दुनियाभर में स्वीकार्यता

इस कार्ड को दुनियाभर में स्वीकार किया जाता है यानि इस कार्ड की मदद से भारत के बाहर भी आसानी से लेनेदेन संभव है. यह दुनियाभर में जहां भी मास्टर और वीजा कार्ड स्वीकार किया जाता है वहां उपयोग किया जा सकता है.

#3-ऐड ऑन कार्ड की सुविधा

सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड की मदद से आप घर के किसी भी सदस्य को सशक्त बना सकते हैं. आप पैरेंट, पति-पत्नी या बच्चों का ऐड ऑन कार्ड बना सकते हैं यानि आप 18 साल से ऊपर के घर के किसी भी सदस्य का कार्ड अपने कार्ड की लिमिट का से बना सकते हैं.

#4- दुनिया के किसी भी ATM से निकाल सकते हैं कैश

सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड पर दुनियाभर के 10 लाख से ज्यादा ATM से कैश निकालने की सुविधा मिलती है. ये सभी ATM मास्टर कार्ड और वीजा कार्ड को स्वीकारते हों.

#5-ईएमआई पर पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा

सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड से आप दूसरे क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को चुका सकते है और जो राशि आप दूसरे क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को चुकाने के लिए ट्रांसफर करेंगे उसे आसान EMI भी बदलने की सुविधा भी मिलती है.

एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्डके लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं(How to apply for SBI SimplyClick Credit Card In Hindi)

स्टेप स्टेप 1: सबसे पहले आपको एसबीआई(Sbi) की website पर जाना है.

How to apply for SBI SimplyClick Credit Card In Hindi
How to apply for SBI SimplyClick Credit Card In Hindi

स्टेप 2:इसके बाद आपको अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

How to apply for SBI SimplyClick Credit Card In Hindi

स्टेप 3:फिर क्रेडिट कार्ड से जुड़ा एक पेज ओपन होगा.

स्टेप 4:आपको Sbi Simplyclick Credit Card के नीचे अप्लाई नाउ पर क्लिक करना होगा.

How to apply for SBI SimplyClick Credit Card In Hindi
How to apply for SBI SimplyClick Credit Card

स्टेप 5:इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी है.

स्टेप 6:इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP के द्वारा रिजस्टर कर लेना है.

स्टेप 7:इसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी इसमें डाल देनी है.

स्टेप 8:इसके बाद आपको अपनी काम की जानकारी इसके अंदर डाल देनी है.

स्टेप 9:इसके बाद आपको बताना है की आप हर साल और हर महीने का कितना कमाते हो.

स्टेप 10:इसके बाद आपकी एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी.

स्टेप 11:इसके बाद आपको एसबीआई(SBI) के तरफ से एक कॉल आएगा.

स्टेप 12:इसके बाद अगर सब कुछ ठीक रहता है तो आपका कार्ड एप्रूव्ड कर दिया जाता है.

स्टेप 13:इसके बाद आपको 15 दिन के अंदर कार्ड आपके घर पर मिल जाएगा.

एसबीआई सिम्पली क्लिक बनाम एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड

एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड का पिन जेनरेट(SBI Simply Click Credit Card Pin Generation)

वैसे तो एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड का पिन जेनरेट करने के कई तरीके हैं लेकिन हम आपको यहां वेबसाइट के माध्यम से पिन जेनरेट करने का तरीका बतायेंगे.

स्टेप स्टेप 1:सबसे पहले SBI की ऑफिसियल वेबसाइट जायें और माय अकाउंट पर क्लिक करें.

स्टेप स्टेप 2:इसके बाद मैनेज पिन पर क्लिक करें.

स्टेप स्टेप 3:फिर उस कार्ड का चुनाव करें जिसका आपको पिन बदलना है.

स्टेप स्टेप 4:फिर जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करें.

स्टेप स्टेप 5:दो नया पिन डालें और इंटर कर दें, आपका पिन जेनरेट हो जायेगा.

एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड की फीस क्या है(SBI SimplyClick Credit Card Charges in hindi)

  • इस कार्ड को लेते समय आपको 499 रूपए देने पड़ेगे.
  • इस कार्ड को लेने के बाद आपको हर साल भी 499 रूपए देने पड़ेंगे.
  • लेकिन अगर आप इस कार्ड से एक साल के अंदर 1 लाख रूपए तक का लेन देन करते हो तो आपकी साल की फीस जो की 499 रूपए है वो आपको वापस कर दी जाती है यानी की माफ़ कर दी जाती है.

एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कौन–कौन आवेदन कर सकता है(SBI SimplyClick Credit Card Eligibility)

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
  • आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 65 साल होनी चाहिए.
  • आपके पास हर महीने एक कमाई का साधन होना जरूरी है.

एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड लेने के लिए ज़रूरी दस्तावेजों (SBI Simply Click Credit Card Document)

  • प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी (PAN Card, Aadhar Card, Driver’s License, Passport) इनमे से कोई एक आपको देना पड़ेगा.
  • प्रूफ ऑफ़ एड्रेस (Aadhar Card, Driver’s License, Passport) इनमे से कोई एक आपको देना पड़ेगा.
  • प्रूफ ऑफ़ इनकम (Latest Salary Slip, Last 3 Months Bank Statement) इनमे से कोई एक आपको देना पड़ेगा.

एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड को एक्टिव कैसे करें(Sbi Simply Click Credit Card Ko Activate Kaise Kare)

  • आप तीन सिंपल स्टेप्स में खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. आपको नीचे वाले लिंक पर क्लिक करना होगा. https://www.sbicard.com/creditcards/app/user/register-page
  • इसके बाद कार्ड नंबर, CVV और डेट ऑफ़ बिर्थ डालना होगा.
  • फिर आपको वेरीफाई करने के लिए OTP आयेगा.
  • इसके बाद आपको अपना पासवर्ड बनाना होगा और आप रजिस्टर हो जायेंगे.

एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें(SBI Simply Click Credit Card Se Paise Kaise Nikale)

आप एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड से पैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से निकाल सकते हैं. ऑफलाइन तरीकों में आप ATM और पेट्रोल पंप की मदद ले सकते हैं. ऑनलाइन तरीके से पैसे निकालने के लिए आप पेटीएम, क्रेड ऐप और फ़ोन पे सहारा ले सकते हैं.

एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड लिमिट

एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड है. इसका वार्षिक शुल्क भी बहुत कम होता है. जिस कारण एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड लिमिट 30 हज़ार रूपये से शुरू हो कर 2 लाख रुपये तक होती है.

एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट कैसे रेडीम करें(How to redeem reward points in SBI Simply Click credit card)

स्टेप 1: SBI पोर्टल पर जाये और कस्टमर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें.

स्टेप 2:रिडीम पॉइंट्स के आप्शन पर जायें और रेडीम रिवॉर्ड पर क्लिक करें.

स्टेप 3:रिवॉर्ड पॉइंट्स को शहर और कंट्री में फ़िल्टर करें.

स्टेप 4:इस के बाद रिवॉर्ड कैटलॉग से अपनी पसंद की चीजों का चुनाव करें.

स्टेप 5:रेडीम नाउ पर कन्फर्म करने के लिए क्लिक करें.

एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड के पैसे निकालने की लिमिट (SBI Simply Click Credit Card Withdrawal Limit)

एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड के पैसे निकालने की लिमिट आपकी क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लाइन पर निर्भर करता है. आप 20 से 40 प्रतिशत पैसा ही निकाल सकते हैं. यदि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 50 हज़ार है तो आप केवल 10 हज़ार रूपये तक ही कैश निकाल सकते हैं.

एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड के पैसे कैसे ट्रान्सफर करें (SBI Simply Click Credit Card Balance Transfer)

एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड के पैसे ट्रान्सफर करने के कई तरीके हैं आप फोन पे के माध्यम से पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं.

स्टेप 1:इसके लिए पहले आपको फ़ोन पे एप इनस्टॉल करना होगा.

स्टेप 2:फिर आपको एप के होम पर रेंट पेमेंट का आप्शन दिखाई देगा आपको उसी पर क्लिक करना है.

स्टेप 3:फिर आपको होम या शॉप का रेंट में एक को चुनना होगा.

स्टेप 4:फिर आपको रेंट अमाउंट को चुनना होगा और प्रॉपर्टी का नाम भी डालना होगा.

स्टेप 5:फिर मकान मालिक के नाम के साथ आपको अकाउंट नंबर डालना यहां आप अपने किसी अन्य दूसरे अकाउंट का नंबर डाल सकते हैं.

स्टेप 6:फिर आप अपने क्रेडिट कार्ड को ऐड करें और ओटीपी के माध्यम से पेमेंट हो जाएगी.

एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड का स्टेटस चेक करें (SBI Simply Click Credit Card Status Check)

यदि आपने एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड के अप्लाई किया है और आपका कार्ड अप्प्रूव हो चूका है तो आप कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए नीचे बताई गई प्रोसेस को फॉलो करें.

स्टेप 1:सबसे पहले SBI कार्ड की वेबसाइट पर जायें.

स्टेप 2:आपको वेबसाइट के होम पेज पर ही एप्लीकेशन ट्रैक करने का आप्शन मिलता है.

स्टेप 3:आपको बॉक्स दिखाई देगा और आपको उसमें एप्लीकेशन नंबर डालना होगा. यह एप्लीकेशन नंबर आपको आपके कार्ड के अप्प्रूवल के वक़्त मेसेज में प्राप्त होता है.

स्टेप 4:इसके बाद आपको ट्रैक के बटन पर क्लिक करना होगा.

एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट का पासवर्ड पता करें (SBI Simply Click Credit Card Statement Password)

एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट का पासवर्ड आपके डेट ऑफ़ बिर्थ के 8 नंबर और आपके क्रेडिट कार्ड के अतिम चार डिजिट होते हैं.

उदाहरण:

यदि आपका डेट पर बिर्थ 12 अगस्त 1994 है और आपके क्रेडिट कार्ड के अंतिम चार नंबर 8934 है तो आपका पासवर्ड 120819948934 होगा.

एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड से स्वाइप चार्जेज (SBI Simply Click Credit Card Swipe Charges)

एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड को POS मशीन से स्वाइप करने कार्डधारक को किसी भी प्रकार के चार्जेज पे नहीं करने पड़ते हैं यानि स्वाइप चार्ज जीरो होते हैं. वीजा या मास्टर कार्ड नेटवर्क स्वाइप करने का पैसा मर्चेंट से वसूलती हैं यह 2% के करीब हो सकता है.

एसबीआई सिंपल क्लिक क्रेडिट कार्ड के नुकसान (SBI Simply Click Credit Card Disadvantage)

#1-कम क्रेडिट लिमिट

यह एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड है यानि SBI इस तरीके से कार्ड को पहली बार SBI का कार्ड बनाने वाले को लोगों को ऑफर करती है. इसके जरिये कंपनी कस्टमर के लेनदेन के नेचर को समझने की कोशिश भी करती है. कम्पनी देखती है कि कौन सा कार्डधारक टाइम पर बकाया राशि चुका रहा है या नहीं. इस कारण कम्पनी इस क्रेडिट कार्ड के कार्ड धारकों को कम लिमिट की पेशकश करती है.

#2- ऑफ़लाइन शॉपिंग करने वाले कार्डधारकों के कम उपयोगी

इस क्रेडिट कार्ड को खास ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोगों के ध्यान में रखकर बनाया गया है. ऑफलाइन शॉपिंग के मुकाबले इस क्रेडिट कार्ड में ऑनलाइन शॉपिंग में कम रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं. इसलिए इस कार्ड से स्टोर और ऑफलाइन खरीदारी में कम रिवॉर्ड पॉइंट्स और लाभ मिलते हैं.

SBI SimplyClick Credit Card Benefits In Hindi

एसबीआई सिंपलीक्लिक क्रेडिट कार्ड से जुड़ें सवाल

Q1-एसबीआई सिंपल क्लिक कार्ड से क्या फायदा है?

एसबीआई सिंपल क्लिक कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर आपको प्रति 100 रूपये खर्च करने पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं. वेलकम गिफ्ट के तौर पर 500 रूपये का अमेज़न वाउचर दिया जाता है. सालभर में एक लाख रूपये खर्च करने पर 499 रूपये का वार्षिक शुल्क भी माफ़ कर दिया जाता है. अन्य लाभ जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें.

Q2-सिंपल क्लिक कार्ड क्या है?

यह SBI की तरफ से दिया जाने वाला बेस्ट एंट्री लेवल कार्ड है. इसका वार्षिक शुल्क भी काफी कम है. इसमें अमेज़न वाउचर, ट्रिप वाउचर समेत कई लाभ मिलते हैं.

Q3-मैं एसबीआई क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा निकाल सकता हूं?

आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड से क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 20% तक पैसा ही ATM के माध्यम से निकाल सकते हैं. ऑनलाइन आप पूरा पैसा भी निकाल सकते हैं.

Q4-एसबीआई सिम्पली क्लिक कार्ड का वार्षिक शुल्क कितना है?

एसबीआई सिम्पली क्लिक कार्ड का वार्षिक शुल्क का 499 रूपये है लेकिन यदि आप एक लाख तक रूपये खर्च कर लेते हैं तो 499 रूपये माफ़ हो जाते हैं.

निष्कर्ष

इस लेख में SBI SimplyClick Credit Card Benefits In Hindi, एसबीआई सिंपल क्लिक कार्ड से फायदा की जानकारी को सरल भाषा में समझाया गया है. आपको हमारा लेख कैसा लगा आप कमेंट कर के ज़रूर बताएं.

जानें क्रेडिट कार्ड से जुड़े वो सवाल, जिनके जवाब गूगल के पास भी नहीं है

एसबीआई एतिहाद गेस्ट प्रीमियर क्रेडिट कार्ड के फायदे

एसबीआई के आईआरसीटीसी क्रेडिट कार्ड में मिलते कई फ़ायदे

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के लाभ

यह वेबसाइट 2021 में कमल जोशी(Kamal Joshi) के द्वारा बनाई गई है. कमल जोशी पिछले 6 सालों में अलग-अलग मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने किसानों और फाइनेंस संबधित कई रिपोर्ट्स पर काम किया है साथ ही उनके द्वारा लिखे गए लेख विश्वसनीयता की हर कसौटी पर खरे उतरते हैं.

2 thoughts on “एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड के 5 महत्वपूर्ण लाभ|SBI SimplyClick Credit Card Benefits In Hindi”

Leave a Comment