SBI Credit Card Ka Bill Kab Generate Hota Hai: आज देश में 7 करोड़ से ज्यादा लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसमें से कई SBI credit card का उपयोग करने वाले कार्डधारक हैं. इनमें से कई एसबीआई क्रेडिट कार्डधारकों क्रेडिट कार्ड का बिल जनरेट की तारीख के बारे में नहीं पता होता है.
क्रेडिट कार्ड के बिल जनरेट की तारीख के बारे में नहीं पता होना कार्डधारकों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.क्रेडिट कार्ड में बिल जनरेट होने की तारीख बहुत महत्वपूर्ण होती है. यदि किसी को भी बिल जनरेट की तारीख के बारे में पता चल जाये तो, उसके लिए क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाना और भी आसान हो जाता है. यदि हमें बिल जनरेट की तारीख या बिलिंग चक्र का पता होगा हम क्रेडिट कार्ड का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं. साथ ही हम लेट फी चार्जेज से भी बच सकते हैं.
इस लेख में हम आपको स्क्रीनशॉट और उदाहरण की मदद से SBI क्रेडिट कार्ड की जनरेट की तारीख के बारे में बतायेंगे. साथ ही आपको ये भी बतायेंगे आप ऐप और वेबसाइट में कहां बिल जनरेट की तारीख को देख सकते हैं.
हम आपको यहां दो क्रेडिट कार्ड SBI Simply Click credit card और SBI DMRC Credit Card की बिल जनरेट की तारीख बता रहे हैं आप हमारे बताएं गये तरीके से SBI के किसी भी क्रेडिट कार्ड की बिल जनरेट की तारीख जान सकते हैं.
एसबीआई क्रेडिट कार्ड की बिल जनरेट होने की तारीख क्या है
एसबीआई क्रेडिट कार्ड की बिल जनरेशन तारीख वो तारीख होती है जब एसबीआई क्रेडिट कार्ड की हर महीने स्टेटमेंट जनरेट होती है. यानि जब भी किसी क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट जनरेट होगी उसी तारीख को बिल जनरेशन तारीख कहा जायेगा. आपको अब कंफ्यूज होने की ज़रुरत नहीं है. बिल जनरेशन तारीख और स्टेटमेंट जनरेशन की तारीख एक ही चीज़ है.
एसबीआई क्रेडिट कार्ड का बिल कब जनरेट होता है(SBI Credit Card Ka Bill Kab Generate Hota Hai)
एसबीआई क्रेडिट कार्ड का बिल जनरेट हर महीने की 1 तारीख से लेकर 31 तारीख के बीच कभी भी हो सकता है. यह हर SBI क्रेडिट कार्डधारक के लिए अलग होता है लेकिन हम आपको यहां वो तरीका बतायेंगे जिससे आप अपने SBI क्रेडिट कार्ड की बिल जनरेट की तारीख जान पायेंगे. वैसे तो एसबीआई क्रेडिट कार्ड के एक्टिव होने की तारीख से ही शुरू हो जाता है. यदि आप जानना चाहते हैं आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड का बिल कब जनरेट होता है तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें.
- स्टेप #1:सबसे पहले आपको एसबीआई कार्ड ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा.
- स्टेप #2:इसके बाद आपको ऐप में लॉग इन करना होगा.
- स्टेप #3:इसके बाद आपको ऐप का होम पेज दिखाई देगा और पे इन EMI के आप्शन के नीचे आपको अकाउंट डिटेल्स पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप #4:जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने कार्ड स्टेटमेंट दिखाई देगा.
- स्टेप #5:क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा और आपको स्टेटमेंट में की तारीख दिखाई देगी.
यही आपकी एसबीआई क्रेडिट कार्ड का बिल जनरेट होने की तारीख है. क्रेडिट कार्ड बिल जमा करने की अंतिम तारीख बिल जनरेट होने के 20वें दिन की होगी. हमारे केस में बिल जनरेट की तारीख 12 है यानि हर महीने की 12 तारीख को बिल जनरेट होगा और 20वें दिन यानि आने वाले महीने की 1 तारीख को DUE DATE होगी. इसकी जानकारी भी आपको SBI की ऐप में मिल जाएगी.
50 दिनों इंटरेस्ट फ्री फीचर का लाभ कैसे उठायें
क्रेडिट कार्ड के 50 दिनों के इंटरेस्ट फ्री फीचर के जरिये लोग क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाते हैं. लेकिन इसके लिए पहले आपको समझना होगा 50 दिनों के इंटरेस्ट फ्री फीचर का लाभ कैसे उठाया जाता है. जैसा की हम ऊपर आपको स्क्रीनशॉट की मदद से दिखा चुके हैं कि हमारे SBI क्रेडिट कार्ड का बिल कब जनरेट होता है. तो हम मान रहे हैं कि
हमारे SBI क्रेडिट कार्ड का बिल हर महीने की 12 तारीख को जनरेट होता है. यदि आपको पता चल चुका है आपका बिल कब जनरेट होता है तो आप इसे ध्यान से समझें. माना 12 मार्च को बिल जनरेट होता है और Due date 20वें दिन की है यानि 1 अप्रैल को होगी. यह तारीख बदल सकती है जब महीना 30 या 28 का हो. हम यहाँ आपको समझाने के लिए 31 दिनों का महीना मान रहे हैं. यदि बिल जनरेट होने की तारीख 12 मार्च है और due Date की तारीख 1 अप्रैल है तो हम 12 मार्च से 1 अप्रैल के बीच क्रेडिट कार्ड का उपयोग करेंगे तो हमें ज्यादा दिन ब्याज मुक्त फीचर का लाभ मिलेगा.
यदि हम 12 मार्च को बिल जनरेट होने के बाद 13 मार्च को क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो हमें पैसा आने वाले एक अप्रैल को नहीं चुकाना होगा, हमारे द्वारा खर्च किया गया 13 मार्च का पैसा 12 अप्रैल के बिल की स्टेटमेंट में शो होगा और यदि 12 अप्रैल को बिल जनरेट हुआ है तो due डेट होगी 1 मई. इस प्रकार आपने क्रेडिट कार्ड से पैसे खर्च किये 13 मार्च को और आपको बकाया राशि को 1 मई को चुकाना होगा. इस प्रकार आपने क्रेडिट कार्ड के 50 दिनों के ब्याज मुक्त फीचर का लाभ उठया.