एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे(11लाभ)| SBI Credit Card Benefits In Hindi

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे,SBI Credit Card Benefits In Hindi:यदि आप sBI credit card के लिए आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं या आपके पास पहले से एसबीआई क्रेडिट कार्ड है तो आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड से क्या लाभ है? के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. ताकि भविष्य में क्रेडिट कार्ड को अपनी ज़रुरत के अनुसार ज़रुरत की जगह पर इस्तेमाल कर सके.

फ़िलहाल आपको इतना तो बता देते हैं कि SBI का क्रेडिट कार्ड बनाना अन्य क्रेडिट कार्ड की तुलना में थोड़ा मुश्किल होता है और वैसे ही SBI का क्रेडिट क्रेडिट पर मिलने वाले लाभ भी अन्य के मुकाबले ज्यादा बेहतर होते हैं.

इस लेख में हम आपको sBI credit card ke fayde के बारे में बतायेंगे. sBI credit card benefits in hindi लेख में आपको SBI क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले रिवार्ड पॉइंट, स्पेशल बोनस पॉइंस, वेलकम गिट्स के बारे में बताया जायेगा. हालंकि एसबीआई के अलग-अलग कार्ड पर अलग-अलग लाभ प्रदान किये जाते हैं लेकिन ओवरआल लाभ आपको SBI क्रेडिट कार्ड पर मिलेगे ही.

SBI Credit Card Benefits In Hindi
SBI Credit Card Benefits In Hindi

एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर आपको ऑनलाइन शौपिंग, ईंधन भरवाने, एसबीआई कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड का भुगतान करने, बिल का भुगतान करने और रिवॉर्ड पॉइंट्स आदि मिलते हैं. यह कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही उपयोगकर्ताओं के लिए सबसे उपयुक्त है. sBI क्रेडिट कार्ड पैसा बचाने और रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करने में रुचि रखते वालों के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी हैं।

अनुक्रम दिखाएं

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बारे जानकारी(SBI Credit Card Details In Hindi)

आपको बता दें एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनवाना अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड की तुलना में थोडा मुश्किल है. यदि आप पहली बार एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बनवाने जा रहे हैं तो आपको थोड़ी मुश्किल हो सकती है. खासकर उन लोगों को जिनकी सैलरी भी अच्छी नहीं है और न ही उनकी कम्पनी ए, बी और सी श्रेणी की कंपनियो की लिस्ट में आती है. यदि आप इन लोगों में शामिल हैं तो आपको हम सलाह देंगे की आप पहले किसी भी प्राइवेट बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवा ले और 6 महीने तक अच्छे से इस्तेमाल करे फिर एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर दें. इस प्रकार आपको क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो जायेगा.

SBI क्रेडिट कार्ड क्या होता है

sBI credit card kya hota hai का जवाब हम आपको आसान शब्दों में देने जा रहे हैं. आपको लेख के इस सेक्शन में जवाब मिल जायेगा.

sBI क्रेडिट कार्ड बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों को जारी किया जाने वाला एक पेमेंट कार्ड है, जिससे आप तब भी भुगतान कर सकते हैं जब आपके सेविंग अकाउंट में पैसे न हों. देखने में यह एक प्लास्टिक का चिप लगा हुआ कार्ड होता है जो देखने में हुबहू ATM कार्ड की तरह ही होता है. एटीएम कार्ड पर Debit Card लिखा हुआ रहता है और Credit Card पर Credit Card लिखा हुआ रहता है.

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर पैसे हमारे सेविंग खाते से कटते हैं जबकि क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर ऐसा नहीं होता है. क्रेडिट कार्ड को बनवाते वक़्त हमें बैंक एक क्रेडिट लिमिट यानि एक प्रकार लोन दे देते हैं जिसका इस्तेमाल हम क्रेडिट कार्ड की मदद से करेंगे.

अगर सही तरीके से उपयोग किया जाए तो क्रेडिट कार्ड इमरजेंसी के दौरान आपके लिए एक फायदेमंद साथी हो सकता है. इसके कार्ड्स पर खास पॉइंट ऑफ सेल पर भुगतान करने पर 10 गुना रिवॉर्ड पॉइंट्स, कार्ड इश्यू के पहले 60 दिनों में विशेष रिवार्ड पॉइंट्स मिलते हैं.

SBI Credit Card Meaning In Hindi

SBI क्रेडिट कार्ड का मीनिंग प्लास्टिक के उस कार्ड से है जो दिखने में तो ATM/Debit Card की तरह ही होता है लेकिन क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर पैसे हमारे बचत खाते(Saving Account) से नहीं कटते हैं. क्रेडिट कार्ड से खर्च किया गया पैसा तय सीमा के भीतर हमें वापस करना होता है. उसके बाद लौटना के बाद क्रेडिट कार्ड यूजर से ब्याज वसूला जाता है.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदें(SBI Credit Card Benefits in Hindi)

#1-मिलेंगे ढेरों बोनस पॉइंट

खाने, मूवी, डिपार्टमेंटल और ग्रोसरी खर्च पर 10 गुना रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं. आप इस कार्ड का इस्तेमाल करके किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से शॉपिंग करते हो तो आपको हर 100 पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे और वहीं आप अगर इसका इस्तेमाल कहीं किसी भी स्टोर से ऑफलाइन शॉपिंग करने के लिए करते हैं तो आपको 100 रूपए पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है। SBI में 10 रिवॉर्ड पॉइंट की कीमत 2.5 रूपए के करीब होती है. आप इन रिवॉर्ड पॉइंट से भी कोई वाऊचर या कोई भी सामान खरीद सकते हैं.

#2-पेट्रोल पंप पर 1% फ्यूल सरचार्ज माफ का लाभ

यदि आप SBI के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल पेट्रोल भरवाने में करते हैं तो आपका एक प्रतिशत का फ्यूल सरचार्ज माफ कर दिया जाता है. आपको यह एक प्रतिशत का फ्यूल सरचार्ज तब माफ किया जाता है अगर आप ₹500 से लेकर ₹3000 तक के बीच में पेट्रोल भरवाते हैं. फ्यूल में भारी छूट के लिए SBI ने SBI BPCL credit card को लॉन्च किया है यदि आपका रोजाना गाड़ी से आना जाना होता है फिर चाहे बाइक हो या कार. तो आप SBI BPCL credit card को बनवा सकते हैं इसके लिए आप हमारा लेख एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट के लाभ को पढ़ सकते हैं.-+

#3-वार्षिक शुल्क माफ़ की सुविधा

SBI के अलग कार्ड पर अलग-अलग तरीके की सालाना खर्च पर वार्षिक शुल्क की छूट दी जाती है. एसबीआई के एंट्री लेवल कार्ड SBI simplySave और SBI SimplyClick कार्ड पर सालाना 1 लाख रूपये खर्च करने पर 499 रुपये वार्षिक शुल्क माफ़ कर दिया जाता है.अमेज़न एसबीआई क्रेडिट कार्ड का फायदा ये है कि आप जैसे ही इस क्रेडिट कार्ड को बनवाते हो तो कार्ड बनवाते ही एसबीआई कार्ड की तरफ से आपको 500 रूपए का अमेज़न का वाउचर मिलता है और आपका वार्षिक शुल्क भी माफ़ होता है.

#4-होटल स्टे में छूट

होटल की बुकिंग SBI क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करने पर SBI अपने कार्डधारकों बुकिंग में डिस्काउंट और छूट देता है.आप होटल की वेबसाइट के माध्यम से की गई बुकिंग पर 10% की तत्काल छूट का आनंद लें.अपने पहले होटल स्टे पर 1,500 बोनस अंक मिलते हैं और नाइट स्टे के लिए 1,000 रुपये मिलते हैं.भाग लेने वाले सभी होटलों में कार्ड पर प्रत्येक रु.100 खर्च करने पर 10 अंक मिलते हैं.

#5-50 लाख का दुर्घटना बीमा लाभ

SBI क्रेडिट कार्ड बनवाने पर आपको बीमा की सुविधा भी मिलती है. SBI के कई कार्ड तो हवाई दुर्घटना में 50 लाख से एक करोड़ तक का दुर्घटना बीमा देते हैं.

#6-लाउंज एक्सेस

इस कार्ड के जरिए आप साल में 8 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं. हालांकि आप एक तिमाही में अधिकतम 2 बार लाउंज एक्सेस कर सकते हैं.

#7-बैलेंस ट्रांसफर

SBI उन गिनी चुकी क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता कंपनियों में से एक है जो दूसरे क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि चुकाने की सुविधा देता है. आप ज़रुरत के वक़्त पर दूसरे क्रेडिट कार्ड की राशि को SBI क्रेडिट कार्ड की मदद से भर सकते हैं. सबसे खास बात आप जो पैसे ट्रांसफर करेंगे उन्हें आसान EMI में भी कन्वर्ट कर सकते हैं.

#8-आसानी से लोन लेने की सुविधा

यदि आपके पास SBI का क्रेडिट कार्ड है तो आपको किसी भी बैंक से लोन मिलने में सहूलित होगी. एसबीआई क्रेडिट कार्ड से लोन लेना आसान काम है.क्रेडिट कार्ड बनवाने पर आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होना शुरू हो जाता है जिसे देखकर बैंक आपको लोन देने के राजी हो जाते हैं.

#9- ऐड ऑन कार्ड की मिलती है सुविधा

यदि आपके पास SBI क्रेडिट कार्ड है तो आप ऐड ऑन कार्ड की सुविधा का लाभ ले सकते हैं. इसके फीचर के जरिये आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य का क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं. आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट का कुछ हिस्सा ऐड ऑन कार्ड में दे दिया जायेगा और इसके लिए आपको अलग से अतिरिक्त चार्ज देने की भी ज़रुरत नहीं है.

#9-कार्ड फ्रॉड पर बीमा

SBI के क्रेडिट कार्ड पर ट्रांजैक्शन में धोखाधड़ी होने 1 लाख रूपये का फ्रॉड बीमा कवर भी मिलता है.

#10-संपर्क रहित ट्रांजैक्शन की सुविधा

SBI के सभी कार्ड पर लगभग संपर्क रहित ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती है. आप रोजाना के छोटे-मोटे सामान इस सुविधा के जरिये ले सकते हैं. इसके लिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड को सिर्फ POS मशीन से टच करना होता है और बिना पिन डाले ही आपकी ट्रांजैक्शन हो जाएगी.

#11-दुनियाभर के ATM से निकाल सकते हैं कैश

यदि आपके पास SBI का क्रेडिट कार्ड है तो आपको भारत ही नहीं दुनिया भर 10 लाख से ज्यादा ATM मशीन से कैश निकालने की सुविधा मिलती है. ये सभी ATM मशीन वीजा और मास्टर कार्ड के नेटवर्क को स्वीकार करने योग्य होनी चाहिए.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड की आवेदन पात्रता

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 65 साल होनी चाहिए।
  • आपके पास हर महीने एक कमाई का साधन होना जरूरी है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई

  • स्टेप 1:सबसे पहले आपको एसबीआई की वेबसाइट पर जाना है।https://www.sbicard.com/
  • स्टेप 2:इसके बाद आपको वहाँ पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड सर्च करना है.
  • स्टेप 3:इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी है.
  • स्टेप 4:इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP के द्वारा रिजस्टर कर लेना है.
  • स्टेप 5: इसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी इसमें डाल देनी है.
  • स्टेप 6: इसके बाद आपको अपनी काम की जानकारी इसके अंदर डाल देनी है.
  • स्टेप 7: इसके बाद आपको बताना है की आप हर साल और हर महीने का कितना कमाते हो.
  • स्टेप 8: इसके बाद आपकी एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी.
  • स्टेप 9: इसके बाद आपको एसबीआई के तरफ से एक कॉल आएगा.
  • स्टेप 10: इसके बाद अगर सब कुछ ठीक रहता है तो आपका कार्ड एप्रूव्ड कर दिया जाता है.
  • स्टेप 11: इसके बाद आपको 15 दिन के अंदर कार्ड आपके घर पर मिल जाएगा.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

  • प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी (PAN Card, Aadhar Card, Driver’s License, Passport) इनमे से कोई एक आपको देना पड़ेगा.
  • प्रूफ ऑफ़ एड्रेस (Aadhar Card, Driver’s License, Passport) इनमे से कोई एक आपको देना पड़ेगा.
  • प्रूफ ऑफ़ इनकम (Latest Salary Slip, Last 3 Months Bank Statement) इनमे से कोई एक आपको देना पड़ेगा.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के उपयोग(SBI Credit Card Uses In Hindi)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी करने में कर सकते हैं. एसबीआई क्रेडिट कार्ड के सामान्य उपयोग निम्नलिखित हैं.

  • बैंक खाते में पैसा न होने की स्थिति में क्रेडिट कार्ड का उपयोग खरीदारी करने में कर सकते हैं.
  • बिजली के बिल से लेकर बीमा का बिल भरने में क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं.
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने में कर सकते हैं.
  • महेंगे सामान को क्रेडिट कार्ड से खरीद आसान EMI में बिल चुकाने में कर सकते हैं.
  • ज़रूरत के समय में एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालकर उपयोग कर सकते हैं.
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बाइक खरीदने के लिए भी कर सकते हैं.
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग गोल्ड खरीदने के लिए भी किया जा सकता है.
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग रेस्तरां का बिल भरने में भी किया जाता है.
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग ऑफलाइन स्टोर से खरीदारी करने में भी किया जाता है.
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग पेट्रोल भरवाने में भी किया जाता है.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड लाभ के पीडीएफ (SBI Credit Card Benefits In Hindi PDF)

यहां हम आपको SBI Credit Card Benefits In Hindi PDF का विकल्प को डाउनलोड करने का मौका दे रहे हैं. आपको नीचे लिंक दे रहे आपको उससे डाउनलोड करना है.

और पढ़ें

SBI Prime Credit Card की पात्रता, फायदें और विशेषतायें
SBI FBB क्रेडिट कार्ड पर मिल रहे हैं गिफ्ट वाउचर समेत ढ़ेरों ऑफर

इन स्टेप्स को फॉलो कर चुटकियों में बंद कराये एसबीआई क्रेडिट कार्ड

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुड़े सवाल

SBI का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है ?

वैसे तो SBI के सभी क्रेडिट कार्ड बेहतरीन हैं, लेकिन लोग सबसे ज्यादा SBI Simply Click और Simply Save क्रेडिट कार्ड बनवाते हैं

किस क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड में पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं ?

SBI के सभी क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं. सिर्फ SBI और RBL बैंक ही पैसे ट्रान्सफर करने की सुविधा देता है.

SBI क्रेडिट कार्ड की कस्टमर सर्विस कैसी है ?

यकीन मानिये सबसे बेकार सर्विस SBI Credit Card डिपार्टमेंट की है. पहले तो आपको कस्टमर केयर में कॉल करने के लिए पैसे चुकाने पड़ते हैं और फिर कई घंटों तक उन्हें कॉल नहीं लगेगा और लगेगा तो आपकी समस्या का समाधान नहीं होगा. तब तक आपके मोबाइल का बलेंस तक ख़त्म हो जायेगा.

एसबीआई कार्ड क्या होता है ?

यह SBI की तरफ से दिए जाना वाला प्लास्टिक और चिप लगा हुआ कार्ड होता है जिसकी मदद से हम बिना बैंक जाए भी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.


SBI क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?

यदि कोई नौकरी पेशे वाला व्यक्ति है SBI का क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए उसकी कम से कम सैलरी 20 हज़ार होनी ज़रूरी है. यदि कोई व्यक्ति बिजनस करता है तो उसकी महीने की इनकम 30 हज़ार रुपये होना ज़रूरी है.

एसबीआई में क्रेडिट कार्ड के लिए कौन पात्र है?

जॉब करने वाले व्यक्ति की उम्र 21 साल, रिटायर व्यक्ति की उम्र 40 से 70 वर्ष का होना ज़रूरी है इसके साथ ही कोई व्यक्ति यदि बिजनस करता है तो उसकी उम्र कम से कम 25 साल होनी चाहिए.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे, SBI Credit Card Benefits In Hindi, SBI क्रेडिट कार्ड क्या होता है जैसे विषय को कवर किया है. साथ ही एसबीआई क्रेडिट कार्ड के 11 बड़े फायदे भी बताएं हैं. आपको यह लेख कैसा लगा कमेंट कर के ज़रूर बताएं साथ ही अच्छा लगने पर दोस्तों के साथ शेयर करें.