वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए सर्वश्रेष्ठ एसबीआई के 5 क्रेडिट कार्ड|SBI Ka Sabse Achha Credit Card

sBI का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है,SBI Ka Sabse Achha Credit Card: यदि आप एसबीआई के सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड की तलाश में हैं और इन्टरनेट पर बहुत ज्यादा सर्च करने के बाद भी समझ में नहीं आ रहा है कौन सा क्रेडिट कार्ड ले और नहीं. तो यह लेख आपको आपकी ज़रुरत के अनुसार एक अच्छा क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी काफी मदद करेगा.

आपको बता दें इस वक़्त बाज़ार में SBI के 60 से ज्यादा क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हैं और सभी क्रेडिट कार्ड में कुछ न कुछ खास है. ऐसे में किसी भी आम आदमी के लिए अपनी ज़रुरत का परफेक्ट क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल है.

आम आदमी की इसी परेशानी को दूर करने के उद्देश्य से हमने SBI के 5 SBI का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है की लिस्ट तैयार की है. आप अपनी ज़रूरत के अनुसार कोई भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

SBI Ka Sabse Achha Credit Card
SBI Ka Sabse Achha Credit Card

आपको इस लेख में SBI Ka Best Credit Card Kaun Sa Hai का जवाब मिल जायेगा. आप अपनी ज़रूरत के अनुसार क्रेडिट कार्ड चुने.

अनुक्रम दिखाएं

SBI का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है(SBI Ka Sabse Achha Credit Card)

#1-एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड(SBI SimplySAVE Credit Card In Hindi)

SBI का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड की लिस्ट में SBI SimplySAVE Credit Card पहले नंबर पर आता है. यदि आप एक नौकरीपेशा वाले व्यक्ति हैं और आपको मूवीज, मनोरंजन, रेस्तरां, और डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर रोजाना ट्रांजैक्शन करनी पड़ती हैं तो एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड किसी अन्य क्रेडिट कार्ड के मुकाबले आपको हर ट्रांजैक्शन पर 10x रिवॉर्ड पॉइंट्स दे सकता है.

एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएं

  • एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड पर कार्डधारक को वेलकम बेनिफिट के तौर पर शुरुआती 60 दिनों के भीतर 2000 रूपये खर्च करने पर 2,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होते हैं.
  • पहले 30 दिनों में ATM से कैश निकालने पर 100 रूपये का कैशबैक भी कार्डधारक को दिया जाता है.
  • डाइनिंग, मूवी, डिपार्टमेंटल स्टोर और किराना स्टोर्स प्रति 100 रूपये खर्च करने पर कार्डधारक को 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं.
  • डाइनिंग, मूवी, डिपार्टमेंटल स्टोर और किराना स्टोर्स  क्रडिट कार्ड से भुगतान करने पर 2.5% कैशबैक भी दिया जा सकता है
  • किसी भी पट्रोल पंप से तेल भरवाने पर 1 प्रतिशत ईंधन सरचार्ज भी माफ़ होता है.
  • एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड की खास बात है कि इसका वार्षिक शुल्क नाममात्र का है या कह ले न के बराबर है. इसका वार्षिक शुल्क 499 रूपये है वो भी यदि आप सालभर में 1 लाख से ज्यादा की ट्रांजैक्शन करते हैं तो माफ़ हो जाता है.
  • एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड को दुनियाभर 2.4 करोड़ से ज्यादा आउटलेट पर उपयोग किया जा सकता है.
  • यदि आप कुछ महंगा सामान खरीदते हैं तो आपको राशि को अपने अनुसार EMI में कन्वर्ट करने का आप्शन भी मिलता है.
  • 200 रूपये तक आपको किसी भी प्रकार की लेट पेमेंट फीस देनी की भी आवश्यकता नहीं है.
  • आप बहुत की कम रकम चुका कर अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स को रीडम भी कर सकते हैं.
  • आप केवल 100 रूपये चुका के अपना क्रेडिट कार्ड दोबारा से प्राप्त कर सकते हैं या बदल सकते हैं.
  • 18 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति इस क्रेडिट कार्ड को बनवा सकता है.

#2-एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड(SBI SimplyClick Credit Card In Hindi)

SBI SimplyClick Credit Card एसबीआई के सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है. यह क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोगों के लिए एक शानदार क्रेडिट कार्ड है. इस क्रेडिट कार्ड पर पार्टनर वेबसाइट से हर ऑनलाइन खरीद पर 10x रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं. दूसरी वेबसाइट से खरीदारी करने पर 5x रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं.

एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएं

  • एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड पर वेलकम बेनेफिट्स के तौर आपको 500 रुपये का अमेज़न गिफ्ट वाउचर दिया जाता है.
  • ऑनलाइन शॉपिंग पर प्रति 100 रूपये खर्च करने पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं.
  • सालभर में एक लाख रूपये खर्च करने पर 2000 रूपये का गिफ्ट वाउचर दिया जाता है.
  • किसी भी पट्रोल पंप से तेल भरवाने पर एक प्रतिशत ईंधन सरचार्ज माफ़ किया जाता है.
  • सालभर में एक लाख रूपये की ट्रांजैक्शन पर 499 रूपये वार्षिक शुल्क माफ़ कर दिया जाता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड को दुनियाभर 2.4 करोड़ से ज्यादा आउटलेट पर उपयोग किया जा सकता है.
  • यह एक ऐड ओं क्रेडिट कार्ड है यानि आप इसी कार्ड पर अपने परिवार के किसी भी सदस्य के कार्ड बनवा सकते हैं. 18 साल की कम उम्र के बच्चे के लिए भी.
  • यदि आप किसी भी राशि को अपने अनुसार EMI में कन्वर्ट करने सकते हैं.
  • कार्ड खोने और चोरी होने की स्थिति में केवल 100 रूपये देकर कार्ड बनवा सकते हैं.
  • इस कार्ड के अधिकतर लाभ सिम्पली सेव से मिलते जुलते ही हैं.

#3-एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड(SBI Prime Credit Card In Hindi)

SBI Prime Credit Card एसबीआई के सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड की लिस्ट तीसरे नंबर पर आता है. यह क्रेडिट कार्ड भी अपने कार्डधारकों को कई सारे लाभ और रिवॉर्ड पॉइंट्स देता है. यह कार्ड यूटिलिटी बिल के भुगतान, शॉपिंग और ट्रैवल बुकिंग पर कई लाभ देता है. इस क्रेडिट से डायनिंग, ग्रोसरी, डिपार्टमेंटल स्टोर खरीददारी पर अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त होते हैं.

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएं

  • इसमें वेलकम बेनिफ्ट्स के तौर पर 3000 रूपये का गिफ्ट वाउचर दिया जाता है. यह Bata/Hush Puppies, पैंटालून आदित्य Birla फैशन, शॉपर्स स्टॉप और यात्रा में से किसी एक ब्रांड पर उपयोग किया जा सकता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड पर प्रत्येक 100 रूपये खर्चे करने पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त होते हैं.
  • जन्मदिन के मौके पर खरीदारी करने पर ग्राहक को 10x रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त होते हैं.
  • बिग बास्केट से खरीददारी करने पर प्रति 100 रूपये खर्च करने पर आपको 15 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होते हैं.
  • यदि आप सालभर में 5 लाख रूपये खर्च करते हैं तो आपको 7000 रूपये के गिफ्ट वाउचर प्राप्त होगा.
  • EaseMyTrip से होटल, फ्लाइट या बस बुकिंग पर भारी डिस्काउंट दिया जाता है.
  • Cleartrip, Goibibo, और Yatra.com के माध्यम से की गई यात्रा बुकिंग पर EMI में पैसा चुकाने का आप्शन मिलता है.
  • हर साल घरेलू हवाईअड्डा लाउंज में 8 फ्री एंट्री और अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लाउंज में 4 फ्री एंट्री दी जाती हैं.
  • कार्ड बनवाने के बाद पहली बार होटल में रुकने पर आपको 1500 बोनस पॉइंट्स दिए जाते हैं.
  • इस कार्ड की सबसे खास बात है यह है कि इसमें हवाई दुर्घटना बीमा भी दिया जाता है. बीमा 50 लाख रूपये का होता है.
  • क्रेडिट कार्ड फ्रॉड पर 1 लाख का बीमा दिया जाता है.

#4-एसबीआई इलीट क्रेडिट कार्ड( SBI Elite Credit Card In Hindi)

SBI Elite Credit Card एसबीआई के सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड की लिस्ट में चौथे स्थान पर आता है. यह कार्ड उन लोगों के ज्यादा बेहतर है जो अधिकतर समय देश और दुनिया की यात्रा करते रहते हैं. इस क्रेडिट कार्ड पर फ्लाइट, होटल, मूवी, डाइनिंग, और बहुत कुछ पर ढेर सारे ऑफर दिए जाते हैं. यह कार्ड प्राइम कार्ड का एडवांस वर्जन है

एसबीआई इलीट क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएं

  • प्रत्येक ₹100 के खर्च पर दो रिवार्ड पॉइंट प्राप्त मिलते हैं. ये रिवॉर्ड पॉइंट्स आपको घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों ही खर्च प्राप्त होते हैं.
  • यदि आप इसे विदेशों में उपयोग करते हैं तो आपको सिर्फ 1.99% विदेशी मुद्रा मार्क-अप शुल्क चुकाना होगा. जो कि किसी भी अन्य एसबीआई क्रेडिट कार्ड की तुलना में कम है.
  • सालभर में 10 लाख रूपये खर्च पर वार्षिक शुल्क ₹4,999 माफ़ कर दिया जाता है.
  • क्रेडिट कार्ड फ्रॉड पर 1 लाख का बीमा दिया जाता है.
  • हर साल 6 हज़ार रूपये तक की मूवी टिकेट फ्री में दी जाती हैं.
  • हर तीन महीने में घरेलू लाउंज पर 2 मुफ्त एंट्री.
  • अन्तर्राष्ट्रीय लाउंज पर 6 मुफ्त एंट्री मिलेगी.
  • क्लब विस्तारा मेम्बरशिप का लाभ.
  • कार रेंटल पर 10% का डिस्काउंट.

#5-एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड(SBI BPCL Credit Card)

SBI BPCL Credit Card एसबीआई के सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड की लिस्ट में पांचवें स्थान पर आता है. यह क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए ज्यादा लाभदायक है जिनको फ्यूल भराना होता है यानि जिनके पास गाड़ी है और उनका रोजाना गाड़ी से चलाना होता है. यह कार्ड एसबीआई ने भारत पेट्रोलियम के साथ मिलकर लॉन्च किया है. इसमें वेलकम बेनेफिट्स वाउचर, प्रीमियम सिक्योरिटी, कॉन्टैक्टलेस एडवांटेज भी मिलते हैं.

एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएं

  • SBI BPCL Credit Card पर वेलकम गिफ्ट के तौर पर 1500 बोनस पॉइंट्स के तौर पर मिलते हैं.
  • BPCL के पेट्रोल पंप से तेल भरवाने पर 7.25 फीसदी का वैल्यूबैक दिया जाता है.
  • भारत गैस से प्रत्येक 100 रूपये खर्च पर 25 रिवॉर्ड पॉइंट्स दिए जाते हैं.
  • सालाना 3 लाख रूपये खर्च करने पर 2 हज़ार रूपये का गिफ्ट वाउचर दिया जाता है.
  • घरलू लाउंज पर साल में 4 फ्री एंट्री.
  • अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड में पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा वो भी कम दामों पर.
  • इस क्रेडिट कार्ड पर 2500 रूपये तक की ट्रांजैक्शन को EMI में कन्वर्ट करने का आप्शन मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड पर एक लाख रूपये तक का क्रेडिट कार्ड फ्रॉड बीमा भी दिया जाता है.

वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए सर्वश्रेष्ठ एसबीआई क्रेडिट कार्ड

यदि आप एक वेतनभोगी कर्मचारी हैं और SBI का सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं तो आप निम्नलिखित क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं.

  1. एसबीआई सिम्पली क्रेडिट कार्ड
  2. एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड

वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए सर्वश्रेष्ठ एसबीआई क्रेडिट कार्ड एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड हैं. यह एसबीआई क्रेडिट कार्ड के सर्वश्रेष्ठ की लिस्ट में पहले नंबर पर आता है. पहले तो इसका वार्षिक शुल्क बहुत कम है साथ ही आपको प्रति 100 रूपये खर्च करने पर ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं. यदि आप ऑफलाइन शॉपिंग ज्यादा करते हैं तो आपको इस कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहिए.

वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए सर्वश्रेष्ठ एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिस्ट में दूसरे स्थान पर सिम्पली क्लिकआता है. इस क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क भी काफी कम है. यदि आप इस क्रेडिट से एक निश्चित धनराशि खर्च करते हैं तो आपको वार्षिक शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा.

एसबीआई का कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए(SBI Ka Kon Sa Credit Card Lena Chahiye)

आपको अपनी ज़रूत के अनुसार एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए. यदि आप ऑनलाइन खरीदारी ज्यादा करते हैं तो आपके लिए एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड ज्यादा उपयोगी रहेगा वहीं यदि आप ऑफलाइन खरीदारी ज्यादा करते हैं तो आपके लिए एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड ज्यादा उपयोगी साबित होगा. किसी व्यक्ति का यदि टू व्हीलर और फोर व्हीलर के माध्यम से आना जाना ज्यादा है तो वो एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड बनवा सकता है.

SBI क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं

एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार एसबीआई क्रेडिट कार्ड 62 प्रकार से ज्यादा होते हैं. जो कि निम्नलिखित हैं.

  1. एसबीआई सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड
  2. एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड
  3. एसबीआई बीपीसीएल क्रेडिट कार्ड
  4. एसबीआई इलीट क्रेडिट कार्ड
  5. एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड
  6. एसबीआई पल्स क्रेडिट कार्ड
  7. कैशबैक एसबीआई कार्ड
  8. नेचर्स बास्केट एसबीआई कार्ड एलीट
  9. डॉक्टर्स एसबीआई कार्ड आईएमए
  10. एसबीआई कार्ड इलीट एडवांटेज
  11. डॉक्टर्स एसबीआई कार्ड
  12. आदित्य बिड़ला एसबीआई कार्ड सेलेक्ट
  13. आदित्य बिड़ला एसबीआई कार्ड
  14. ओला मनी एसबीआई कार्ड
  15. अपोलो एसबीआई कार्ड
  16. एसबीआई कार्ड प्राइम एडवांटेज
  17. टाटा कार्ड सलेक्ट
  18. पेटीएम एसबीआई कार्ड सेलेक्ट

एसबीआई का क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनवाना काफी आसान है. आप ऑनलाइन घर बैठें-बैठें एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं.

#1-ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें

एसबीआई क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए आपको सबसे पहले एसबीआई ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आपके पास स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप के साथ इन्टरनेट का होना ज़रूरी है.

#2-क्रेडिट कार्ड आप्शन पर क्लिक करें

ऑफिसियल वेबसाइट के खुलने के बाद आपको होम पेज पर क्रेडिट कार्ड का आप्शन दिखाई देगा. आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही नया पेज खुल जायेगा.

#3-किसी एक करें चुनाव

नए पेज पर आपको अवर प्रीमियम क्रेडिट लिखा हुआ दिखाई देगा. जिसके नीचे कई सारे कार्ड के आप्शन दिखाई देंगे जिसमें आपको अपनी पसंद का क्रेडिट कार्ड चुनाव करना होगा.

#4-अप्लाई पर करें क्लिक

अप्लाई पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको स्टार्ट अप्लाई जर्नी पर क्लिक करना होगा. फिर नया पेज खुल जायेगा जिसमें आपको अपनी पर्सनल जानकारी को डालना होगा जैसे की नाम, आधार नंबर आदि.इस प्रकार आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड से जुड़ें सवाल

Q1-कौन सा एसबीआई क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा है?

यदि आपकी कमाई कम है तो आप एसबीआई का सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं और यदि आपकी आमदनी ज्यादा है तो आप एसबीआई इलीट क्रेडिट कार्ड की तरफ जा सकते हैं.

Q2-SBI का कौन सा क्रेडिट कार्ड सबसे ज्यादा अच्छा है?

एसबीआई का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड सिम्पली सेव है और यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा करते हैं तो सिम्पली क्लिक कार्ड अच्छा रहेगा.

Q4-एसबीआई क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार का होता है?

इस वक़्त बाज़ार में एसबीआई के 60 प्रकार के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हैं.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने एसबीआई के SBI Ka Sabse Achha Credit Card, SBI Ka Best Credit Card Kaun Sa Hai, sBI का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है और वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए सर्वश्रेष्ठ एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बारे में डिटेल में जानकारी दी. आपको हमारा लेख कैसा लगा आप कमेंट कर के बताएं. यदि क्रेडिट कार्ड से जुड़ा कोई सवाल है तो हमें ज़रूर बताएं.